/financial-express-hindi/media/post_banners/AbToRKqIF7mtMe9Dq2m2.jpg)
Stock Market:आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, आईटी, फार्मा में कमजोरी देखने को मिली है. जबकि आटो, एफएमसीजी, मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. (pixabay)
Stock Market Update Today: मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज कोई खास हलचल नहीं दिखी. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स में 4 अंकों से ज्यादा तेजी रही है तो निफ्टी में भी 3 अंक की बढ़त देखी गई. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, आईटी, फार्मा में कमजोरी देखने को मिली है. जबकि आटो, एफएमसीजी, मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 4 अंकों की बढ़त रही है और यह 65,220 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 3 अंक बढ़कर19396 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में ADANIENT, HDFCLIFE, ITC, NTPC, HEROMOTOCO शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में JIOFIN, BPCL, CIPLAM शामिल हैं.
- 15:38 (IST) 22 Aug 2023टॉप गेनर्स/टॉप लूजर्स
आज के टॉप गेनर्स में ADANIENT, HDFCLIFE, ITC, NTPC, HEROMOTOCO शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में JIOFIN, BPCL, CIPLAM शामिल हैं.
- 15:38 (IST) 22 Aug 2023मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए
आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, आईटी, फार्मा में कमजोरी देखने को मिली है. जबकि आटो, एफएमसीजी, मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं.
- 15:37 (IST) 22 Aug 2023सेंसेक्स में बढ़त तो निफ्टी में गिरावट
सेंसेक्स में 4 अंकों की बढ़त रही है और यह 19387 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 6 अंक गिरकर 65,220 के लेवल पर बंद हुआ है.
- 15:37 (IST) 22 Aug 2023फ्लैट रहा आज का कारोबार
मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज कुछ खास हलचल देखने को नहीं मिली. आज के कारोबार में सेंसेक्स मामूली रूप से बढ़त और निफ्टी कमजोर होकर बंद हुए हैं
- 12:50 (IST) 22 Aug 2023दोनों इंडेक्स हरे निशान में कर रहे कारोबार
आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं. सेंसेक्स में करीब 100 अंकों की तेजी दिख रही है तो निफ्टी भी 19400 के पार पहुंच गया है.
- 09:25 (IST) 22 Aug 2023Zomato News
जोमैटो ने बैटरी स्मार्ट के चार्जिंग स्टेशन पर अपने ‘डिलीवरी पार्टनर’ को बैटरी-स्वैपिंग सेवा प्रदान करने के लिए उसके साथ साझेदारी की है. बैटरी-स्वैपिंग या बैटरी स्विचिंग एक इलेक्ट्रिक वाहन तकनीक है. इसमें चार्जिंग स्टेशन पर इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी बदली जाती है. कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, साझेदारी के तहत जोमैटो के ‘डिलीवरी पार्टनर’ 30 से अधिक शहरों में बैटरी स्मार्ट के 800 से अधिक स्वैप स्टेशनों का इस्तेमाल कर पाएंगे.
- 09:25 (IST) 22 Aug 2023L&T News
विविध कारोबारों से जुड़ी कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को ऑस्ट्रेलिया में 23 लाख टन क्षमता वाले एक यूरिया संयंत्र के निर्माण का पर्डामैन केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स से 'महत्वपूर्ण' ऑर्डर मिला है. कंपनी ने कहा कि निर्माण पूरा होने पर यह ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा और दुनिया के प्रमुख यूरिया विनिर्माण संयंत्रों में से एक होगा. एलएंडटी ने इस सौदे की कीमत का खुलासा नहीं किया है.
- 09:24 (IST) 22 Aug 2023Paytm News
पेटीएम कृत्रिम सामान्य मेधा सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी बनाने के लिए एआई (कृत्रिम मेधा) में निवेश कर रही है. कंपनी के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने एनुअल रिपोर्ट में यह बात कही.। उन्होंने साथ ही कहा कि भारत में अवसर का लाभ लेने, बाजार की सेवा करने और दीर्घकाल में व्यवसाय को लाभदायक बनाने के लिए कंपनी प्रतिबद्ध है.
- 09:24 (IST) 22 Aug 2023Union Bank News
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि वह पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिए 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगा. बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि पूंजी जुटाने पर निदेशकों की एक समिति ने 21 अगस्त को हुई बैठक में क्यूआईपी के जरिए 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी. यूनियन बैंक ने कहा कि निर्गम के तहत बोली की निचली कीमत 91.10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है. निर्गम सोमवार को खुलेगा.
- 09:24 (IST) 22 Aug 2023Adani Enterprises News
गौतम अडानी की अगुवाई वाले प्रमोटर्स ग्रुप ने अडानी एंटरप्राइजेज में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर 69.87 फीसदी कर दिया है, जो पहले 67.85 फीसदी थी. ग्रुप की कंपनी केम्पास ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट लिमिटेड ने अडानी एंटरप्राइजेज में सात अगस्त और 18 अगस्त को खुले बाजार से दो चरणों में कुल 2.22 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. प्रमोटर्स ग्रुप ने अडानी एंटरप्राइजेज में अपनी हिस्सेदारी उस समय बढ़ाई है जब अमेरिकी निवेश फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स पिछले कुछ महीनों में लगातार अपनी हिस्सेदारी बढ़ाती जा रही है.
- 09:15 (IST) 22 Aug 2023क्रूड की कीमतों में तेजी
सोमवार को तेल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है, क्योंकि सउदी अरब और रूस से कम निर्यात के कारण आपूर्ति में कमी देखी गई. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 52 सेंट बढ़कर 85.32 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा था. जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड यानी WTI 65 सेंट बढ़कर 81.90 डॉलर पर पहुंच गया. सितंबर डब्ल्यूटीआई कांट्रैक्ट मंगलवार को खत्म हो रहा है और मोर एक्टिव अक्टूबर कांट्रैक्ट 49 सेंट बढ़कर 81.15 डॉलर प्रति बैरल हो गया.
- 09:11 (IST) 22 Aug 2023F&O के तहत NSE पर स्टॉक बैन
F&O के तहत NSE पर आज यानी 22 अगस्त के कारोबार में 11 कंपनियों के शेयर में ट्रेडिंग पर बैन रहेगा. NSE ने इस लिस्ट में आज Metropolis Healthcare को जोड़ा है. जबकि Chambal Fertilisers & Chemicals, Delta Corp, Gujarat Narmada Valley Fertilizers and Chemicals (GNFC), Manappuram Finance, Hindustan Copper, Indiabulls Housing Finance, India Cements, Punjab National Bank, SAIL और Zee Entertainment Enterprises को रीटेन किया है. इस सेग्मेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर गए हैं.
- 09:11 (IST) 22 Aug 2023FII और DII डाटा
सोमवार यानी 21 अगस्त 2023 के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) नेट सेलर्स रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल डाटा के अनुसार FIIs ने सोमवार को 1901.10 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) नेट बायर्स रहे. उन्होंने 21 अगस्त को 626.25 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 09:10 (IST) 22 Aug 2023एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. GIFT NIFTY में फ्लैट ट्रेडिंग है तो निक्केई 225 में 0.66 फीसदी बढ़त देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.19 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग में 0.55 फीसदी बढ़त दिख रही है. ताइवान वेटेड में 0.32 फीसदी और कोस्पी में 0.64 फीसदी बढ़त है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.05 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है.
- 09:10 (IST) 22 Aug 2023Dow Jones लाल निशान में बंद
सोमवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. सोमवार को Dow Jones में 3 अंकों की कमजोरी रही और यह 34,460.92 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 30 अंकों की तेजी रही और यह 4,399.77 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं Nasdaq में 207 अंकों की बढ़त रही और यह 13,497.59 के लेवल पर बंद हुआ.