scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स 242 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 21350 के करीब, WIPRO-HCL टॉप गेनर्स, SBI लूजर

Stock Market News: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए थे.

Stock Market News: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए थे.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Share Market Holiday Today

Stock Market Today: सेंसेक्स में 242 अंकों की बढ़त दिखी और यह 71107 के लेवल पर बंद हुआ. निफ्टी 94 अंक बढ़कर 21349 के लेवल पर बंद हुआ है. (pixabay)

Stock Market Update: बेहतर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिली है. आज ट्रेडिंग में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए हैं. निफ्टी 21350 के करीब बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स में करीब 250 अंकों की तेजी रही है. सेक्टोरल की बात करें तो आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए है. हालांकि निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि आटो, आईटी, एफएमसीजी, फार्मा, मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में. फिलहाल सेंसेक्स में 242 अंकों की बढ़त दिखी है और यह 71107 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 94 अंक बढ़कर 21349 के लेवल पर बंद हुआ है. आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. आज के टॉप गेनर्स में WIPRO, HCLTECH, TATAMOTORS, MARUTI, TATASTEEL, TECHM शामिल रहे हैं. जबकि टॉप लूजर्स में SBI, BAJFINANCE, HDFCBANK, ICICIBANK, AXISBANK, POWERGRID शामिल रहे हैं.

ग्‍लोबल संकेत बेहतर

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बेहतर नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए थे. गुरूवार को  Dow Jones Industrial में 322 अंकों की बढ़त रही और यह 37404.35 के लेवल पर बंद हुआ. 10 साल की बॉन्ड यील्ड अब लॉन्ग टर्म एवरेज 4.25% से काफी नीचे 3.9% पर है. वहीं डॉलर इंडेक्स 101.87 पर सपाट बना हुआ है.

Advertisment
  • Dec 22, 2023 14:03 IST

    ल्यूपिन, सनोफी अधिग्रहण

    घरेलू दवा कंपनी ल्यूपिन लिमिटेड ने एक करोड़ यूरो (91 करोड़ रुपये) में सनोफी से यूरोप और कनाडा में स्थापित उत्पादों का एक खंड हासिल किया है. ल्यूपिन ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी ल्यूपिन अटलांटिस होल्डिंग्स एसए (स्विट्ज़रलैंड) ने सनोफी के साथ एक परिसंपत्ति खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. सनोफी फ्रांसीसी बहुराष्ट्रीय दवा एवं स्वास्थ्य सेवा कंपनी है. समझौते के तहत ल्यूपिन जर्मनी में एएआरएएनई और कनाडा तथा नीदरलैंड में एनएसीआरओएम ब्रांड का अधिग्रहण करेगी.



  • Dec 22, 2023 14:01 IST

    2023 में आईपीओ की धूम

    1 जनवरी 2023 से लेकर अबतक यानी 22 दिसंबर 2023 तक स्‍टॉक मार्केट में कुल 52 मेनबोर्ड आईपीओ लिस्‍ट हो चुके हैं, वहीं क्रिसमस के बाद 8 और शेयरों की लिस्टिंग होगी. ओवरआल 2023 में अबतक कंपनियों ने आईपीओ मार्केट से करीब 50,000 करोड़ जुटा लिए हैं.  इस साल अबतक जो 52 आईपीओ लिस्‍ट हुए हैं, उनमें से सिर्फ 5 ही ऐसे हैं, जिनमें निवेशकों को निगेटिव रिटर्न मिला है. जबकि 47 शेयरों ने निवेशकों को कमाई कराई है.



  • Dec 22, 2023 11:30 IST

    Ashok Leyland News

    प्रमुख वाणिज्यिक वाहन कंपनी अशोक लेलैंड को तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम (टीएनएसटीसी) से 552 बस की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है. कंपनी ने कहा कि ‘अल्ट्रा लो एंट्री’ (यूएलई) बसों को सार्वजनिक परिवहन के उपयोग में लिया जाएगा. अशोक लेलैंड टीएमएसटीसी को लंबे समय से बस की आपूर्ति करती आ रही है. वह निगम को अबतक लगभग 18,477 बस की आपूर्ति कर चुकी है.



  • Dec 22, 2023 11:29 IST

    Suzlon News

    नवीकरणीय ऊर्जा समाधान प्रदाता सुजलॉन समूह को केपी ग्रुप से गुजरात में 193.2 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना विकसित करने का ठेका मिला है. सुजलॉन ग्रुप ने एक बयान में कहा कि केपी ग्रुप के लिए 193.2 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना विकासित करने का नया ऑर्डर गुजरात में नवीकरणीय ऊर्जा योगदान बढ़ाने के लिए पवन-सौर हाइब्रिड और एसटीयू (राज्य पारेषण उपयोगिता) टैरिफ-आधारित परियोजना का हिस्सा होगा. 

     



  • Dec 22, 2023 11:29 IST

    Airtel News

    दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने दो करोड़ स्मार्ट मीटर को ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स’ (आईओटी) से जोड़ने के लिए इंटेलिस्मार्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ रणनीतिक साझेदारी की है. इस परियोजना का क्रियान्वयन अगले 10 साल में पूरा होने का अनुमान है. एयरटेल ने बयान में कहा कि यह क्लाउड और एनालिटिक्स के साथ-साथ हेड एंड सिस्टम जैसे स्मार्ट मीटरिंग अनुप्रयोगों में एयरटेल के प्रवेश का प्रतीक है. 



  • Dec 22, 2023 11:28 IST

    LIC News

    सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को 10 साल के भीतर 25 फीसदी न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता (एमपीएस) हासिल करने की छूट दी है. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी मई 2022 में लिस्‍ट हुई थी. सरकार ने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के माध्यम से एलआईसी में 22.13 करोड़ से अधिक शेयर यानी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेची थी. कंपनी में फिलहाल सरकार की 96.5 फीसदी की हिस्सेदारी है. 

     



  • Dec 22, 2023 09:21 IST

    NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक

    NSE ने 22 दिसंबर के लिए Hindustan Copper को अपनी एफएंडओ बैन लिस्‍ट में जोड़ा है, जबकि Ashok Leyland, Balrampur Chini Mills, Delta Corp, India Cements, Manappuram Finance, RBL Bank और SAIL को लिस्‍ट में बरकरार रखा है. Indus Towers, National Aluminium Company और Piramal Enterprises को लिस्‍ट से हटा दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्‍योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.



  • Dec 22, 2023 09:18 IST

    FII और DII डाटा

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 21 दिसंबर को शुद्ध रूप से 1,636.19 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,464.70 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Dec 22, 2023 09:17 IST

    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.20 फीसदी गिरावट है तो निक्‍केई 225 में 0.19 फीसदी बढ़त है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.78 फीसदी और हैंगसेंग में 0.99 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.24 फीसदी की तेजी है तो कोस्‍पी में 0.38 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.57 फीसदी की बढ़त है. 



  • Dec 22, 2023 09:17 IST

    Dow Jones 322 अंक बढ़कर बंद

    गुरूवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए थे. गुरूवार को Dow Jones में 322 अंकों की बढ़त रही और यह 37404.35    के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 186 अंकों की तेजी रही और यह 14963.87 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 48 अंकों की बढ़त रही और यह 4746.75 के लेवल पर बंद हुआ. 10 साल की बॉन्ड यील्ड अब लॉन्ग टर्म एवरेज 4.25% से काफी नीचे 3.9% पर है. बीते दिन की तुलना में ये फ्लैट बनी रही और इससे भी बाजार को मदद मिली. वहीं डॉलर इंडेक्स 101.87 पर सपाट बना हुआ है.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex