scorecardresearch

Stock Market: हैवीवेट शेयरों ने दिया बूस्ट, सेंसेक्स 535 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 22200 के पार, HCL-ITC टॉप गेनर्स

Share Market Updates: बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला था.

Share Market Updates: बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला था.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stock Market News Today Updates

Stock Market News: सेंसेक्स में 535 अंकों की बढ़त रही है और यह 73,158 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)

Stock Market Updates Today: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार रैली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स फ्लैट शुरू हुए थे, लेकिन बाद में इनमें तेजी आ गई. सेंसेक्स में करीब 550 अंकों की तेजी देखने को मिली है तो निफ्टी भी 22200 के पार बंद हुआ है. 21 फरवरी को इंट्राडे में निफ्टी 22249 के रिकॉर्ड लेवल तक पहुंच गया था. आज ट्रेडिंग में ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी रही है. आज बैंक शेयरों में बिकवाली रही तो आईटी शेयरों में जोरदार खरीदारी. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 535 अंकों की बढ़त रही है और यह 73,158 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 163 अंक बढ़कर 22218 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में HCLTECH, ITC, M&M, TCS, TECHM, LT शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में INDUSINDBK, HDFCBANK, KOTAKBANK, SBI, HINDUNILVR शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत रहे बेहतर

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला था. बुधवार को Dow Jones Industrial में 48 अंकों की तेजी रही और यह 38612.24 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में करीब 50 अंकों की गिरावट रही और यह 15580.87 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 6 अंकों की बढ़त रही और यह 4981.80 के लेवल पर बंद हुआ. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड बढ़कर अब 4.32 फीसदी पर आ गई है. क्रूड 83 डॉलर के पार है. 

Advertisment
  • Feb 22, 2024 13:22 IST

    आईसीआईसीआई लोम्बार्ड नियुक्ति 

    हेल्‍थ इंश्‍योरेंस सबसे तेजी से बढ़ने वाला इंडस्‍ट्री सेगमेंट है और यह आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड के लिए फोकस का एक प्रमुख क्षेत्र रहा है. इस बिजनेस को विकास के अगले स्तर पर ले जाने की सोच के साथ, भारत की अग्रणी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों में शामिल आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने हेल्‍थ प्रोडक्‍ट्स, ऑपरेशंस एंड सर्विसेज की प्रमुख के रूप में प्रिया देशमुख की नियुक्ति की है. प्रिया कंपनी के हेल्थ प्रोडक्‍ट्स, अंडरराइटिंग और क्‍लेम की देखरेख करेंगी.



  • Feb 22, 2024 12:42 IST

    स्पाइसजेट ने अतिरिक्त 316 करोड़ रुपये जुटाए

    विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने 316 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि हासिल की है, जिससे तरजीही शेयर निर्गम के जरिए उसकी कुल जुटाई गई धनराशि 1,060 करोड़ रुपये हो गई है. संघर्षरत एयरलाइन में ताजा पूंजी निवेश हाल ही में अपने कार्यबल में 10 से 15 फीसदी की कटौती की घोषणा के बीच आया है. 



  • Feb 22, 2024 11:00 IST

    GPT Healthcare IPO

    जीपीटी हेल्थकेयर का आईपीओ आज 22 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. कोलकाता बेस्‍ड हेल्‍थकेयर से जुड़ी यह कंपनी आपने आईपीओ के जरिए 525 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 177-186 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस इश्‍यू में 26 फरवरी तक निवेश किया जा सकता है. इस आईपीओ में 40 करोड़ का फ्रेश इश्‍यू है, जबकि मौजूदा प्रमोटर्स व शेयरहोल्‍डर ऑफर फॉर सेल के जरिए 485.14 करोड़ के शेयर बेचेंगे.



  • Feb 22, 2024 10:03 IST

    Dr. Reddy’s Laboratories

    Dr. Reddy’s Lab को सेंट्रल टैक्‍स के एडिशनल कमिश्‍नर से ब्याज और जुर्माने सहित कर मांग की पुष्टि करने वाला एक अपीलीय आदेश प्राप्त हुआ. टैक्‍स डिमांड 35.21 लाख रुपये होगी, जबकि ब्याज और जुर्माना 23.11 लाख रुपये और 35.21 लाख रुपये होगा. 



  • Feb 22, 2024 10:02 IST

    Homefirst Finance News

    कंपनी ने घोषणा की कि उसे जीवन, सामान्य और स्वास्थ्य बीमा के लिए IRDAI से कॉर्पोरेट एजेंट (समग्र) लाइसेंस प्राप्त हुआ है. कंपनी एक कॉर्पोरेट एजेंट के रूप में अपने ग्राहकों से बीमा उत्पाद मांगने में सक्षम होगी.



  • Feb 22, 2024 10:02 IST

    LTI Mindtree News

    LTIMindtree ने यूरोप और भारत में जनरल अल और डिजिटल हब स्थापित करने के लिए यूरोलाइफ FFH के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. सुविधाएं पोलैंड, यूरोप और मुंबई में विकसित की जाएंगी. यूरोलाइफ एफएफएच ग्रीस में बीमा व्यवसायों के लिए अभिनव समाधान विकसित करने के लिए एथेंस में जेनरेटिव एएल और डिजिटल हब स्थापित करेगा, और एलटीआईमाइंडट्री पोलैंड और मुंबई में अपनी समर्पित सुविधाओं से गहन डोमेन विशेषज्ञता और समर्थन प्रदान करेगा.

     



  • Feb 22, 2024 10:02 IST

    Maruti Suzuki News

    मारुति सुजुकी इंडिया ने राजस्व खुफिया निदेशालय के एक आयातित पुर्जे के गलत एचएसएन (हार्मोनाइज्ड सिस्टम ऑफ नॉमेनक्लेचर) कोड को लेकर उसके खिलाफ जांच शुरू करने की जानकारी दी. कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसे 20 फरवरी 2024 को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की हैदराबाद इकाई से पूछताछ के संबंध में एक पत्र मिला. पूछताछ के अनुसार आयातित वस्तु ‘शाफ्ट अस्सी प्रोपेलर’ को डब्ल्यूसीओ (विश्व सीमा शुल्क संगठन) के व्याख्यात्मक नोट्स के अनुसार गलत एचएसएन कोड के तहत आयात किया गया.



  • Feb 22, 2024 10:01 IST

    Coal India News

    सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) चालू वित्त वर्ष के लिए अपने 16,500 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय के लक्ष्य को पार कर सकती है. सरकार ने यह जानकारी दी. देश के कुल कोयला उत्पादन में कोल इंडिया की हिस्सेदारी 80 फीसदी है. कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा कि जैसे ही हम चालू वित्त वर्ष में आगे बढ़ रहे हैं, सीआईएल और एनएलसीआईएल दोनों एक बार फिर अपने पूंजीगत व्यय लक्ष्य को पार करने की राह पर हैं. जिससे भारत की आर्थिक ग्रोथ की गति को और बढ़ावा मिलेगा.



  • Feb 22, 2024 09:16 IST

    NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक

    एनएसई ने 22 फरवरी के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में Ashok Leyland, Piramal Enterprises और PVR INOX को शामिल किया है. जबकि Balrampur Chini Mills, Bandhan Bank, Biocon, Canara Bank, GMR Airports Infrastructure, GNFC, Hindustan Copper, India Cements, Indus Towers, National Aluminium Company, RBL Bank और Zee Entertainment Enterprises को इस लिस्ट में बरकरार रखा है. वहीं, SAIL को इस लिस्ट से हटा दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.



  • Feb 22, 2024 09:14 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों से पता चलता है कि विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) 21 फरवरी 2024 को नेट बायर्स रहे और उन्होंने 284.66 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 21 फरवरी 2024 को 411.57 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.



  • Feb 22, 2024 09:12 IST

    क्रूड 83 डॉलर के पार

    क्रूड की कीमतों में हल्‍की तेजी आई है. सप्लाई घटने के अनुमान से इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 83 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है. वहीं WTI क्रूड भी 78 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर ट्रेड कर रहा है. 



  • Feb 22, 2024 09:11 IST

    यूएस फेड मिनट्स

    यूएस फेड के मिनट्स बाजार के अनुमान के मुताबिक रहे हैं. फेड मिनट्स में कहा गया कि वो ब्याज दरों में कटौती करने की जल्दबाजी में नहीं हैं. ज्यादार फेड अधिकारियों का मानना है कि महंगाई दर जबतक 2 फीसदी के टारगेट  तक नहीं आ जाती है, रेट कट करना सही नहीं रहेगा. इससे एक बात तो साफ हो चुकी है कि मार्च में रेट कट की कोई संभावना नहीं है.



  • Feb 22, 2024 09:09 IST

    एशियन मार्केट में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.12 फीसदी बढ़त है तो निक्‍केई 225 में 1.67 फीसदी की तेजी दिख रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.44 फीसदी गिरावट है तो हैंगसेंग में 0.05 फीसदी बढ़त है. ताइवान वेटेड 0.67 फीसदी तो कोस्‍पी करीब 0.36 फीसदी मजबूत दिख रहे हैं. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.40 फीरसदी बढ़त नजर आ रही है. 



  • Feb 22, 2024 09:09 IST

    Dow Jones 48 अंक बढ़कर बंद

    बुधवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला था. बुधवार को Dow Jones Industrial में 48 अंकों की तेजी रही और यह 38612.24 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में करीब 50 अंकों की गिरावट रही और यह 15580.87 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 6 अंकों की बढ़त रही और यह 4981.80 के लेवल पर बंद हुआ. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड बढ़कर अब 4.32 फीसदी पर आ गई है. क्रूड 83 डॉलर के पार है.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex