/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/c4AxjqBdQdMTyFrchToH.jpg)
Stock Market News : शेयर बाजार, इकोनॉमी और इंडस्ट्री से जुड़ी हर जरूरी खबर का अपडेट (Pixabay)
Share Market Updates Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) मजबूत होकर 23150 के पार निकल गया है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 600 अंकों की तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि आटो, एफएमसीजी, मेटल और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 611 अंकों की तेजी रही है और यह 76,450 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी करीब 131 अंक मजबूत होकर 23,155 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनस में SUNPHARMA, INFY, LT, HINDUNILVR, TCS, HCLTECH शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ZOMATO, TATAMOTORS, TATASTEEL, POWERGRID, SBI शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे बेहतर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत बेहतर दिख रहे हैं. आज ज्यादातर एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. जबकि इसके पहले मंगलवार को डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद खुले अमेरिकी बाजारों में जोरदार रैली देखने को मिली है. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 538 अंकों की तेजी रही और यह 44025.81 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 127 अंकों की बढ़त रही और यह 19756.78 के लेवल पर बं हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 53 अंक बढ़कर 6049.24 के लेवल पर बंद हुआ.
- Jan 22, 2025 15:20 IST
Stock Market Live : HDFC Bank को 16,736 करोड़ का मुनाफा
एचडीएफसी बैंक ने वित्तीय वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए, जिनमें बैंक का नेट प्रॉफिट 2% बढ़कर 16,736 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. इस प्रदर्शन ने बाजार की उम्मीदों को पीछे छोड़ दिया. नतीजों के बाद बैंक के शेयरों में 1% की तेजी देखने को मिली. बैंक का नेट रेवेन्यू 6.3% बढ़कर 42,110 करोड़ रुपये हो गया. इसके अलावा, नेट इंटरेस्ट इनकम (NII), जो बैंक की मुख्य आय है, 7.7% बढ़कर 30,650 करोड़ रुपये हो गई. यह वृद्धि बैंक की स्थिरता और कुशल संचालन को दर्शाती है.
- Jan 22, 2025 15:07 IST
Stock Market Live : HCL Tech हैदराबाद में नई सुविधा
टेक्नोलॉजी सेक्टर की प्रमुख कंपनी एचसीएलटेक यहां एक नए टेक्नोलॉजी सेंटर की शुरुआत के साथ अपने ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूशन एरिया का विस्तार कर रही है. इससे 5,000 अतिरिक्त नौकरियों का सृजन होगा.
- Jan 22, 2025 13:33 IST
Stock Market Live : HDFC Bank Stock Today
देश का सबसे बड़ा प्राइवेट लेंडर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) आज 22 जनवरी 2025 को फाइनेंशियल ईयर 2025 की तीसरी तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी करने जा रहा है. नतीजों से पहले आज एचडीएफसी बैंक के शेयर में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. आज शेयर 1638 से 1655 रुपये के दायरे में ट्रेड कर रहा है, जबकि मंगलवार को यह 1642 रुपये पर बंद हुआ था.
- Jan 22, 2025 10:10 IST
Stock Market Live : Denta Water IPO Open
वॉटर मैनेजमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशन में एक्सपर्टाइजेशन रखने वाली कंपनी डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस (Denta Water and Infra Solutions) का आईपीओ आज 22 जनवरी 2025 को खुल गया है और इसे 24 जनवरी 2025 तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ का साइज 220.50 करोड़ रुपये है, जबकि कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 279 – 294 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है.
- Jan 22, 2025 10:08 IST
Stock Market Live : HDFC Bank, HUL के नतीजे आज
आज 22 जनवरी 2025 को HDFC Bank और HUL के तिमाही नतीजे जारी होने वाले हैं. इनके अलावा BPCL, Coforge, Elecon Engineering, Go Digit General Insurance, Gravita India, Heritage Foods, HUDCO, Laxmi Organic, Nuvoco Vistas Corporation, Persistent Systems, Pidilite Industries, Polycab India, Tata Communications, Ujaas Energy और Zensar Tech के भी तिमारही नतीजे आज आएंगे.
- Jan 22, 2025 10:07 IST
Stock Market Live : India Cement News
इंडिया सीमेंट मौजूदा वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 116.52 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6.58 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. तीसरी तिमाही में रेवेन्यू 940.81 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 1,113.06 करोड़ रुपये था. इंडिया सीमेंट ने कहा कि उसने 584.23 करोड़ रुपये के निवेश उत्पाद तीसरी तिमाही में बेचे. तिमाही के दौरान कुल व्यय बढ़कर 1,259.53 करोड़ रुपये रहा.
- Jan 22, 2025 08:26 IST
Stock Market Live : एलएंडटी फाइनेंस को 626 करोड़ का मुनाफा
प्रमुख नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड (एलटीएफ) का मुनाफा वित्त वर्ष 2024-25 के पहले नौ महीने में बढ़कर 2007 करोड़ रुपये पहुंच गया. यह एक साल पहले की तुलना में 14 फीसदी अधिक है. वहीं, दिसंबर, 2024 तिमाही में कंपनी का मुनाफा 626 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही के लिए 15,210 करोड़ रुपये का तिमाही रिटेल डिसबर्समेंट दर्ज किया है, जो पिछले साल की तुलना में 5 फीसदी अधिक है. तिमाही के दौरान रिटेल बुक का आकार 92,224 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले साल की तुलना में 23 फीसदी ग्रोथ है.
- Jan 22, 2025 08:24 IST
Stock Market Live : F&O बैन में स्टॉक
आज 22 जनवरी 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत स्टॉक लिस्ट में Aditya Birla Fashion and Retail, Angel One, Bandhan Bank, Can Fin Homes,Dixon Technologies,Kalyan Jewellers India, L&T Finance, Manappuram Finance, Mahanagar Gas और RBL Bank शामिल हैं. एनएसई के अनुसार जिन सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.
- Jan 22, 2025 08:23 IST
Stock Market Live : FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 21 जनवरी 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्होंने 5920.28 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 21 जनवरी 2025 को 3500.32 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Jan 22, 2025 08:23 IST
Stock Market Live : क्रूड 80 डॉलर के करीब
ब्रेंट क्रूड में गिरावट देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड कमजोर होकर 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गया है. जबकि WTI क्रूड भी हल्की नरमी के साथ 75.80 डॉलर प्रति बैरल करीब ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स पर दबाव है और यह कमजोरी के साथ 108 के लेवल के करीब है. वहीं, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी 4.60 फीसदी के करीब है.
- Jan 22, 2025 08:23 IST
Stock Market Live : एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज ज्यादातर एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.24 फीसदी की तेजी दिख रही है तो निक्केई 225 में 1.48 फीसदी की बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.15 फीसदी की तेजी है, हालांकि हेंगसेंग 1 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 1.21 फीसदी बढ़त है तो कोस्पी में 0.63 फीसदी की तेजी है. वहीं शंघाई कंपोजिट करीब 0.80 फीसदी कमजोर दिख रहा है.
- Jan 22, 2025 08:22 IST
Stock Market Live : Dow Jones 538 अंक बढ़कर बंद
मंगलवार को डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण के बाद खुले अमेरिकी बाजारों में जोरदार रैली देखने को मिली है. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 538 अंकों की तेजी रही और यह 44025.81 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 127 अंकों की बढ़त रही और यह 19756.78 के लेवल पर बं हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 53 अंक बढ़कर 6049.24 के लेवल पर बंद हुआ.