/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/c4AxjqBdQdMTyFrchToH.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 103 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 80502 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में भी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट रही है. आज निफ्टी (Nifty) 24500 के करीब बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 100 अंकों की गिरावट दिखी है. आज ट्रेडिंग में निफ्टी पर सिर्फ आईटी, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ है. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आटो, मेटल और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 103 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 80502 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 22 अंक टूटकर 24,509 के लेवल पर बंद हुआ है. आज टॉप गेनर्स में NTPC, ULTRACEMCO, HDFCBANK, TATASTEEL, M&M शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में RELIANCE, KOTAKBANK, ITC, SBI, HCLTECH, AXISBANK शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे कमजोर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी बड़ी गिरावट पर बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 377 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 40287.53 के लेवल पर बंद हुआ था. NASDAQ Composite में 144 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी और यह 17726.94 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 40 अंक टूटकर 5505 के लेवल पर बंद हुआ.
- Jul 22, 2024 15:06 IST
देश की ग्रोथ स्टोरी में कैपिटल मार्केट
इकोनॉमिक सर्वे में कहा गया कि कैपिटल मार्केट देश की ग्रोथ स्टोरी में अब प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं. बढ़ते जियो-पॉलिटिकल रिस्क, बढ़ती ब्याज दरों और कमोडिटी की कीमतों में अस्थिरता के बावजूद भारतीय कैपिटल मार्केट का प्रदर्शन बीते वित्त वर्ष में अन्य उभरते बाजारों में सबसे बेहतर रहा है. वित्त वर्ष 2023-24 में बीएसई का 30 शेयर वाला इंडेक्स सेंसेक्स करीब 25 फीसदी मजबूत हुआ है. चालू वित्त वर्ष में भी यही रुख जारी है और 3 जुलाई को सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान पहली बार 80,000 अंक के लेवल को पार कर गया.
- Jul 22, 2024 13:49 IST
Budget 2024 Expectations
कोटक महिंद्रा एएमसी के ईवीपी एंड फंड मैनेजर, देवेंदर सिंघल का कहना है कि बाजार एक ऐसे बजट की तलाश में है जो आर्थिक विकास की गति को बढ़ाए और सभी स्टेकहोल्डर्स को तर्कसंगत तरीके से इसका बेनेफिट दे सके. कैपिटल मार्केट भी लॉन्ग टर्म एसेट निर्माण के लिए घरेलू बचत के फाइनेंशियलाइजेशन (वित्तीयकरण) का समर्थन करने के लिए पॉलिसी में निरंतरता की तलाश कर रहा है.
- Jul 22, 2024 13:48 IST
Budget 2024 expectations
बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर (सीआईओ) - इक्विटी, संजय चावला का कहना है कि शेयर बाजार का मूवमेंट बहुत हद तक कंपनियों की अर्निंग पर भी निर्भर करता है. अर्निंग देश में आर्थिक गतिविधियों से संचालित होती है. पिछले कई साल से पॉलिसी लेवल पर निरंतरता के बावजूद, हमने अवसर की कमी के कारण प्राइवेट सेक्टर में कैपेक्स नहीं देखा है. राजकोषीय विवेक, तर्कसंगत आर्थिक नीति की निरंतरता और डिमांड को लेकर मजबूत आउटलुक प्राइवेट सेक्टर को क्षमता बढ़ाने के लिए निवेश करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं.
- Jul 22, 2024 13:24 IST
Wipro Share Rating
ब्रोकरेज हाउस Citi ने भी Wipro पर Sell रेटिंग दी है, लेकिन टारगेट प्राइस 455 रुपये से बढ़ाकर 495 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने Wipro पर Underweight रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 421 रुपये से बढ़ाकर 459 रुपये कर दिया है.
ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने विप्रो के शेयर पर 'sell' रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 450 रुपये से घटाकर 440 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने विप्रो के शेयर पर 'underperform' रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 400 रुपये से बढ़ाकर 455 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने स्टॉक पर 'neutral' रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 490 रुपये का दिया है.
- Jul 22, 2024 13:23 IST
Wipro Stock Price
कमजोर नतीजों के चलते आज विप्रो का शेयर 10 फीसदी टूटकर 502 रुपये पर आ गया. जबकि शुक्रवार को यह 557 रुपये पर बंद हुआ था. इस साल शेयर में अबतक 6 फीसदी और बीते 1 साल में 25 फीसदी की तेजी रही है.
- Jul 22, 2024 09:55 IST
आज Suzlon Energy के नतीजे
आज 22 जुलाई 2024 को Suzlon Energy के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इसके अलावा आज IDBI Bank, Coforge, Cyient DLM, Dodla Dairy, Indian Overseas Bank, Jana SFB, Mahindra Logistics, Solara Active Pharma Sciences, Spencers Retail, Supreme Industries, UCO Bank और Zensar Tech के भी नतीजे आज आएंगे.
- Jul 22, 2024 09:54 IST
Indian Hotels News
इंडियन होटल्स कंपनी का मुनाफा जून 2024 को समाप्त तिमाही में 10.25 फीसदी बढ़कर 260.19 करोड़ रुपये रहा है. मुख्य रूप से परिचालन आय बढ़ने के कारण कंपनी का मुनाफा बढ़ा. कंपनी को एक साल पहले इसी तिमाही में 236.01 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. जून तिमाही के दौरान कंपनी की आय बढ़कर 1596.27 करोड़ रुपये रही. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 1515.70 करोड़ रुपये थी. कंपनी का कुल खर्च भी बढ़कर 1267.78 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1221.76 करोड़ रुपये था.
- Jul 22, 2024 09:54 IST
HDFC Bank News
एचडीएफसी बैंक का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 33.17 फीसदी बढ़कर 16,474.85 करोड़ रुपये हो गया है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 12,370 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि तिमाही आधार पर मुनाफे में 6.51 फीसदी की कमी आई है. बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम 2.6 फीसदी बढ़कर 29,840 करोड़ रुपये हो गई. नॉन-इंटरेस्ट इनकम 41.3 फीसदी घटकर 10,670 करोड़ रुपये रह गई.
- Jul 22, 2024 09:53 IST
Kotak Bank News
कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 79 फीसदी उछलकर 7448 करोड़ रुपये हो गया. इसमें मुख्य रूप से योगदान बैंक की साधारण बीमा शाखा में हिस्सेदारी बिक्री और सब्सिडियरी कंपनियों के प्रदर्शन का रहा. एकल आधार पर बैंक का मुनाफा 2 फीसदी बढ़कर 3,520 करोड़ रुपये हो गया. प्रबंधन ने माना कि इसमें टेक्नोलॉजी के मोर्चे पर कमियों के कारण भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से लगाए गए कारोबारी प्रतिबंधों का असर पड़ा. बैंक की कुल आमदनी बढ़कर 15,675 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,183 करोड़ रुपये थी.
- Jul 22, 2024 09:08 IST
क्रूड ऑयल 83 डॉलर के करीब
ब्रेंट क्रूड में नरमी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 83 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी करीब 79 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. यूएस डॉलर इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ 104.26 के लेवल पर है.
- Jul 22, 2024 09:08 IST
F&O बैन के तहत स्टॉक
आज 22 जुलाई 2024 को NSE पर एफएंडओ के तहत बैन स्टॉक की लिस्ट में Balrampur Chini Mills, Bandhan Bank, GMR Airports Infrastructure, Hindustan Aeronautics, Hindustan Copper, India Cements, Piramal Enterprises, SAIL, Vedanta शामिल हैं.
- Jul 22, 2024 09:07 IST
FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार शुक्रवार 19 जुलाई 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FII) नेट बायर्स रहे और उन्होंने 1506.12 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 22 जुलाई को 461.56 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए.
- Jul 22, 2024 09:07 IST
एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.43 फीसदी गिरावट देखने को मिल रही है, जबकि निक्केई 225 में 1.19 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.10 फीसदी कमजोरी है तो हैगंसेंग में 0.69 फीसदी बढ़त देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड में 2.51 फीसदी कमजोरी है तो कोस्पी में 1.33 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.70 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है.
- Jul 22, 2024 09:07 IST
Dow Jones 377 अंक टूटकर बंद
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी बड़ी गिरावट पर बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 377 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 40287.53 के लेवल पर बंद हुआ था. NASDAQ Composite में 144 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी और यह 17726.94 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 40 अंक टूटकर 5505 के लेवल पर बंद हुआ.