/financial-express-hindi/media/post_banners/iktN85ARlxH6IeHd5ZC0.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं.
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज कमजोरी रही है. हालांकि आज के कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स ने 63602 का नया हाई बनाया, लेकिन बाद में कुछ कमजोरी आ गई. निफ्टी भी 18862 के लेवल पर पहुंचा, बाद में गिरावट आ गई. सेंसेक्स करीब 300 अंक टूटकर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 18800 के नीचे बंद हुआ. आज के कारोबार में तकरीबन ज्यादातर सेक्टर में गिरावट रही है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, रियल्टी, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा इंडेक्स में कमजोरी रही है. फिलहाल सेंसेक्स में 284 अंकों की कमजोरी नजर आई है और यह 63,239 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 86 अंक टूटकर 18,771 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्स 30 के 20 शेयर लाल निशान में, जबकि 10 हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में LT, TATASTEEL, HDFC, BHARTIARTL, HDFCBANK, M&Mशामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में BAJFINANCE, ASIANPAINT, TATAMOTORS, POWERGRID, NTPC, INFY शामिल हैं.
- 14:43 (IST) 22 Jun 2023आईटी शेयरों में बिकवाली
- 14:40 (IST) 22 Jun 2023पीएसयू बैंक शेयरों में गिरावट
- 14:38 (IST) 22 Jun 2023फिच ने भारत की ग्रोथ अनुमान बढ़ाया
फिच रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की ग्रोथ रेट के अनुमान को बढ़ाकर 6.3 प्रतिशत कर दिया है. इससे पहले फिच ने भारत की ग्रोथ रेट 6 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था. जनवरी-मार्च की तिमाही में वृद्धि दर बेहतर रहने के मद्देनजर रेटिंग एजेंसी फिच ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को बढ़ाया है. इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में ग्रोथ रेट 7.2 प्रतिशत रही थी.
- 09:04 (IST) 22 Jun 2023NTPC News
देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी ने कहा कि बोर्ड के सदस्य 24 जून को 12,000 करोड़ रुपये तक के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने पर विचार करने के लिए बैठक करेंगे. यह आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन है.
- 09:04 (IST) 22 Jun 2023HDFC AMC News
एसबीआई म्यूचुअल फंड ने 20 जून को खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से एसेट मैनेजमेंट कंपनी में 3.96 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली है और शेयरधारिता पहले के 2.9% से बढ़ाकर 6.86% कर दी है. एसबीआई एमएफ प्रवर्तक इकाई एबर्डन इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट द्वारा बेचे गए एचडीएफसी एएमसी के शेयरों के खरीदारों में से एक था.
- 09:04 (IST) 22 Jun 2023NMDC
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी में अपनी 2 फीसदी हिस्सेदारी करीब 649 करोड़ रुपये में बेच दी है. सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी एलआईसी ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि उसने खुले बाजार में एनएमडीसी के अपने 6.06 करोड़ शेयरों को बेच दिया है जो 2.07 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. यह बिक्री 14 मार्च से 20 जून के दौरान की गई है. शेयरों की बिक्री 107.59 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर हुई.
- 09:03 (IST) 22 Jun 2023TCS News
आईटी सर्विसेज प्रोवाइडर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को ब्रिटेन की कंपनी नेस्ट से पेंशन योजना के लिए सदस्यों को सुविधा प्रदान करने का 84 करोड़ पौंड का अनुबंध मिला है. टीसीएस ने इस अनुबंध की जानकारी दी. कंपनी ने कहा कि अगर यह समझौता 18 साल की अधिकतम अवधि तक चलता है तो इसका अधिकतम मूल्य 1.5 अरब पौंड तक जा सकता है. बयान के अनुसार, यह करार 10 साल की अवधि के लिए है और दोनों कंपनियों के बीच पहले से चली आ रही साझेदारी का ही विस्तार है.
- 09:03 (IST) 22 Jun 2023Shriram Finance News
पिरामल एंटरप्राइजेज ने श्रीराम फाइनेंस में अपनी 8.34 फीसदी हिस्सेदारी ओपेन मार्केट में 4,824 करोड़ रुपये में बेच दी. एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान 3,12,21,449 शेयरों को 1,545 रुपये की दर से बेचा गया, जिससे कुल बिक्री 4,823.71 करोड़ रुपये की हुई.। इसके खरीदारों में आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड (एमएफ), कोटल महिंद्रा एमएफ, आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, मोनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर, ब्लैकरॉक और बीएनपी परिबास शामिल हैं.
- 09:03 (IST) 22 Jun 2023FII और DII डाटा
बुधवार यानी 21 जून 2023 के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) नेट बायर्स रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल डाटा के अनुसार FIIs ने बुधवार को 4,013.10 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) भी नेट बायर्स रहे. उन्होंने 21 जून 2023 को 550.36 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 09:02 (IST) 22 Jun 2023क्रूड की कीमतों में बढ़त
क्रूड की कीमतों में पिछले कुछ घंटों में बढ़त देखने को मिली है. ब्रेंट क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में करीब 1.6 फीसदी बढ़कर 77.12 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. जबकि अमेरिकी क्रूड (WTI) भी 1.9 फीसदी बढ़कर 72.53 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. बीते हफ्ते क्रूड में वीकली गेन 2.4 फीसदी और WTI में 2.3 फीसदी रहा है. चीन की ओर से डिमांड बढ़ने से क्रूड की कीमतों को सपोर्ट मिला था.
- 09:02 (IST) 22 Jun 2023एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.20 फीसदी गिरावट है तो निक्केई 225 में फ्लैट ट्रेडिंग है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.22 फीसदी तो हैंगसेंग में 2.02 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड में 0.10 फीसदी बढ़त है तो कोस्पी भी 0.43 फीसदी मजबूत हुआ है. शंघाई कंपोजिट में 1.33 फीसदी की गिरावट है.
- 09:02 (IST) 22 Jun 2023Dow Jones 102 अंक गिरकर बंद
मंगलवार के कारोबार में अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए. मंगलवार को Dow Jones में 102 अंकों की गिरावट रही और यह 33,951.52 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 23 अंकेों की कमजोरी देखने को मिली और यह 4,365.69 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq भी 165 अंक टूटकर 13,502.20 के लेवल पर बंद हुआ. बुधवार को यूएस फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने फिर इस बात के संकेत दिए हैं कि महंगाई को कंट्रोल करने के लिए इस साल दरों में 2 बार और बढ़ोतरी हो सकती है.