/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/7t1pDY9dLetWwgf34fdN.jpg)
Stock Market News: सेंसेक्स में 191 अंकों की बढ़त रही है और यह 72832 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए हैं. हांलाकि बाजार की शुरूआत कमजोर हुई थी. सेंसेक्स में करीब 200 अंकों की बढ़त देखने को मिली है, तो निफ्टी भी 22100 के करीब आ गया है. आईटी सेक्टर पर आगे दबाव जारी रहने की आशंका से आज आईटी शेयरों में भारी गिरावट रही है. हालांकि निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, एफएमसीजी, रियल्टी, मेटल और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 191 अंकों की बढ़त रही है और यह 72832 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 85 अंक टूटकर 22097 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में MARUTI, SUNPHARMA, INDUSINDBK, TITAN, ITC, TATAMOTORS शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में INFY, WIPRO, HCLTECH, TCS, BAJAJFINSV, TECHM शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे मिले जुले
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी जारी रही. अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने इस साल तीन चौथाई परसेंट तक की कटौती के संकेत दिए हैं. ये कटौती तीन चरणों में हो सकती है. बाजार इस फैसले से उत्साहित दिख रहा है. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 269 अंकों की बढ़त रही और यह 39781.37 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 32 अंकों की तेजी रही और यह 16401.84 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 17 अंकों की तेजी रही और यह 5241.53 के लेवल पर बंद हुआ.
- Mar 22, 2024 14:33 IST
हिंदुस्तान जिंक विभाजित योजना
खान मंत्रालय ने वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा कंपनी को विभिन्न इकाइयों में विभाजित करने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. सरकार हिंदुस्तान जिंक में सबसे बड़ी अल्पसंख्यक शेयरधारक है. सरकार के पास कंपनी में 29.54 फीसदी हिस्सेदारी है.
- Mar 22, 2024 12:52 IST
आईटी सर्विसेज कंपनियों में भारी गिरावट
आज के कारोबार में आईटी सर्विसेज कंपनियों में भारी गिरावट (IT Stocks Crash) देखने को मिल रही है. आज इंट्राडे में निफ्टी आईटी इंडेक्स में करीब 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. इंडेक्स पर टीसीएस (TCS), इंफोसिस (Infosys), विप्रो (Wipro), एचसीएल टेक (HCL Tech) सहित ज्यादातर शेयरों में बिकवाली है. असल में इंडियन आईटी कंपनियों की प्रमुख पियर Accenture ने अपने रेवेन्यू गाइडेंस में कटौती की है.
- Mar 22, 2024 11:02 IST
Tata Chemicals News
आयकर विभाग ने ब्याज की अस्वीकृति से संबंधित नियम के उल्लंघन के लिए टाटा केमिकल्स पर 103.63 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. टाटा केमिकल्स ने शेयर बाजार को दी गई एक सूचना में कहा कि उसे आयकर विभाग के नेशनल फेसलेस असेसमेंट सेंटर से एक आदेश मिला है, जिसमें धारा 36 (1) के तहत ब्याज की अस्वीकृति के लिए आयकर अधिनियम की धारा 270 ए (3) के तहत 103.63 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
- Mar 22, 2024 11:02 IST
Airtel News
दूरसंचार विभाग ने दिल्ली और बिहार सर्किल में ग्राहक सत्यापन मानदंडों के उल्लंघन के लिए भारती एयरटेल पर लगभग चार लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. भारती एयरटेल ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि दूरसंचार विभाग, दिल्ली सर्किल ने ग्राहक सत्यापन मानदंडों के कथित उल्लंघन के लिए 2.55 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का नोटिस जारी किया है. विभाग के बिहार सर्किल ने भी कंपनी को नोटिस दिया है, जिसमें ‘ग्राहक सत्यापन मानदंडों के कथित उल्लंघन’ के लिए 1.46 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
- Mar 22, 2024 11:01 IST
TCS News
टाटा संस ने खुले बाजार में आईटी सेक्टर की प्रमुख कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के 9300 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए हैं. शेयर बाजारों को दीर गई सूचना के अनुसार, टाटा संस ने 19 मार्च को टीसीएस की 0.65 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर 234 लाख शेयर बेचे हैं. 19 मार्च को टीसीएस के शेयर के बंद भाव 3977.55 रुपये के आधार पर यह बिक्री 9307.46 करोड़ रुपये बैठती है.
- Mar 22, 2024 09:10 IST
NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
एनएसई ने SAIL को 22 मार्च के लिए F&O बैन लिस्ट में शामिल किया है, जबकि इस लिस्ट में Balrampur Chini Mills, Biocon, Indus Towers, Piramal Enterprises, Tata Chemicals और Zee Entertainment Enterprises को बरकरार रखा है. Hindustan Copper और RBL Bank को इस लिस्ट से हटा दिया गया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- Mar 22, 2024 09:08 IST
FII और DII डाटा
एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 21 मार्च को 1826.97 करोड़ रुपये का नेट आउटफ्लो किया. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3208.87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Mar 22, 2024 09:06 IST
ब्रेंट क्रूड 86 डॉलर के नीचे
ग्लोबल संकेतों की बात करें तो यूएस डॉलर इंडेक्स 104 के लेवल के पार है. वहीं यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.30 फीसदी के आस पास बनी हुई है. वहीं ब्रेंट क्रूड आधा फीसदी से ज्यादा कमजोर होकर 86 डॉलर प्रति बैरल के नीचे ट्रेड कर रहा है.
- Mar 22, 2024 09:05 IST
एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY फ्लैट है तो निक्केई 225 में 0.07 फीसदी बढ़त है. वहीं स्ट्रेट टाइम्स में 0.21 फीसदी और हैंगसेंग में 2.47 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड 0.28 फीसदी तो कोस्पी करीब 0.24 फीसदी कमजोर हुआ है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 1.16 फीसदी गिरावट है.
- Mar 22, 2024 09:05 IST
Dow Jones 269 अंक बढ़कर बंद
गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी जारी रही. अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने इस साल तीन चौथाई परसेंट तक की कटौती के संकेत दिए हैं. ये कटौती तीन चरणों में हो सकती है. बाजार इस फैसले से उत्साहित दिख रहा है. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 269 अंकों की बढ़त रही और यह 39781.37 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 32 अंकों की तेजी रही और यह 16401.84 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 17 अंकों की तेजी रही और यह 5241.53 के लेवल पर बंद हुआ.