/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/eOurWGgQvy5qJFw9jn28.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 268 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 74221 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में बढ़त रही है. सेंसेक्स में 250 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है तो निफ्टी 22600 के करीब पहुंच गया. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो और मेटल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि आईटी, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 268 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 74221 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 69 अंक बढ़कर 22598 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में HUL, RIL, Infosys, ASIANPAINT, SUNPHARMA, ITC शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में SBI, JSWSTEEL, AXISBANK, ICICIBANK, TATASTEEL शामिल हैं.
- May 22, 2024 13:22 IST
सुजलॉन को जुनिपर ग्रीन एनर्जी से नया ठेका
नवीकरणीय ऊर्जा समाधान प्रदाता सुजलॉन समूह को जुनिपर ग्रीन एनर्जी से 402 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिए नए ठेके मिले हैं. कंपनी के एक बयान में कहा, राजस्थान के फतेहगढ़ में सुजलॉन प्रस्तावित साइट पर दोनों परियोजनाओं के लिए हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर (एचएलटी) टावर और तीन मेगावाट की रेटेड क्षमता के साथ कुल 134 पवन टरबाइन जनरेटर (डब्ल्यूटीजी) स्थापित करेंगे.
- May 22, 2024 11:53 IST
Paytm Q4 Results
फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (Paytm) का घाटा वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में बढ़ गया है. इस दौरान कंपनी का घाटा बढ़कर 550 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 167.5 करोड़ रुपये था. वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व है. कंपनी की ऑपरेशनल इनकम मार्च तिमाही में सालाना आधार पर करीब 2.9 फीसदी घटकर 2267.1 रुपये हो गई है, जो पिछले साल समान अवधि में 2464.6 करोड़ रुपये थी. कंपनी का घाटा पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कम होकर 1422.4 करोड़ रुपये रह गया.
- May 22, 2024 10:34 IST
Awfis Space IPO Open
ऑफिस स्पेस सॉल्यूशन का आईपीओ निवेश के लिए आज 22 मई 2024 को खुल गया है. यह सब्सक्रिप्शन के लिए 27 मई तक खुला रहेगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 364-386 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ में फ्रेश इक्विटी शेयर के अलावा ओएफएस (OFS) भी शामिल है. आईपीओ को लेकर अभी से ग्रे मार्केट में हलचल दिखने लगी है.
- May 22, 2024 10:33 IST
Paytm, Nykaa के नतीजे आज
आज 22 मई 2024 को Paytm, Nykaa के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा Grasim Industries, Sun Pharma, Power Grid Corporation, Ashoka Buildcon, Dhanlaxmi Bank, GE Power India, Gland Pharma, HEG, Jubilant FoodWorks, Minda Corporation और Torrent Power के भी नतीजे आज आएंगे.
- May 22, 2024 10:33 IST
ONGC News
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी का बीते वित्त वर्ष की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही का मुनाफा 19 गुना होकर 9869 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.। इससे पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को एक बड़ा एकमुश्त प्रावधान करना पड़ा था, जिससे उसका मुनाफा कम रहा था. कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में मुनाफा 528 करोड़ रुपये रहा था. परिचालन आय 4.6 फीसदी घटकर 34,637 करोड़ रुपये रही.
- May 22, 2024 10:32 IST
RIL News
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर के विनिर्माण के लिए टेक्नोलॉजी लेने को लेकर नॉर्वे की नेल एएसए के साथ समझौता किया है. इलेक्ट्रोलाइजर का उपयोग हरित हाइड्रोजन के उत्पादन के लिए किया जाता है. नॉर्वे की कंपनी ने बयान में कहा कि नेल हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर एएस के साथ समझौता रिलायंस को भारत में नेल के अल्कलाइन इलेक्ट्रोलाइजर के लिए एक विशिष्ट लाइसेंस प्रदान करता है.
- May 22, 2024 10:32 IST
HDFC Bank News
निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने खुले बाजार सौदे के माध्यम से प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज में अपनी पूरी 3.20 फीसदी हिस्सेदारी 150 करोड़ रुपये में बेच दी. बीएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, एचडीएफसी बैंक ने 12,94,326 शेयर बेचे. यह प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज में 3.20 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. शेयर को औसतन 1,160.15 रुपये के भाव पर बेचा गया. निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज में 148 करोड़ रुपये में 12.78 लाख शेयर यानी 3.16 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी.
- May 22, 2024 09:55 IST
NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
आज एनएसई ने F&O बैन के तहत Indian Energy Exchange, National Aluminium Company, Punjab National Bank को जोड़ा है. जबकि इस लिस्ट में Aditya Birla Capital, Balrampur Chini Mills, Bandhan Bank, Biocon, GMR Airports Infrastructure, Granules India, Vodafone Idea, India Cements, Piramal Enterprises और Zee Entertainment Enterprises को बरकरार रखा है. वहीं Birlasoft, Hindustan Copper, SAIL को इस लिस्ट से हटा दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजीशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- May 22, 2024 09:55 IST
FII और DII डाटा
NSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 21 मई 2024 को विदेशी निवेशकों यानी FII ने 1874.5 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू निवेशकों यानी DIIs ने इस दौरान 3549 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- May 22, 2024 09:54 IST
ब्रेंट क्रूड 83 डॉलर के नीचे
ब्रेंट क्रूड में हल्की गिरावट देखी जा रही है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड करीब आधा फीसदी कमजोर होकर 82.38 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी हल्की नरमी के साथ 78 डॉलर प्रति बैरल के करीब दिख रहा है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड कमजोर होकर 4.50 फीसदी के नीचे है. वहीं डॉलर इंडेक्स 104.62 के लेवल पर है.
- May 22, 2024 09:54 IST
एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. GIFT NIFTY में 0.09 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 में 0.59 फीसदी गिरावट दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.19 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग में 0.33 फीसदी बढ़त दिख रही है. ताइवान वेटेड में 0.18 फीसदी तो कोस्पी में 0.14 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.06 फीसदी की तेजी है.
- May 22, 2024 09:54 IST
Dow Jones 66 अंक बढ़कर बंद
मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 66 अंकों की बढ़त देखने को मिली और यह 39872.99 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 38 अंकों की तेजी रही और यह 16832.62 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 13 अंक मजबूत होकर 5321.41 के लेवल पर बंद हुआ.