/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/ERTIuqt6QWC1UXsvU3kN.jpg)
Stock Market News : आज के कारोबार में सेंसेक्स में 931 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 80221 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)
Share Market Updates Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत खुले थे, लेकिन कुछ ही देर में लाल निशान में आ गए. आज निफ्टी (Nifty) कमजोरी के साथ 24500 के नीचे आकर बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में भी आज करीब 950 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, एफएमसीजी, फार्मा, आटो, मेटल और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 931 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 80221 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में भी 309 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 24472 के लेवल पर बंद हुआ है.
ग्लोबल संकेत रहे कमजोर
घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली रही है. जबकि सोमवार को अमेरिकी बाजारों में भी गिरावट रही. सोमवार को Dow Jones Industrial में 344 अंकों की कमजोरी रही और यह 42931.60 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 50 अंकों की बढ़त रही और यह 18540 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 11 अंक कमजोर होकर 5853.98 के लेवल पर बंद हुआ.
- Oct 22, 2024 15:29 IST
Paytm को 930 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा
फिनटेक पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस (One97 Communications Ltd.) ने फाइनेंशियल ईयर 2025 की दूसरी तिमाही में जोरदार मुनाफा कमाया है. कंपनी का सितंबर तिमाही नेट प्रॉफिट (PAT) 930 करोड़ रुपये रहा है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 290 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. अपने एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस को जोमैटो को बेचने से मिलने वाले गेंस के चलते कंपनी को मुनाफा हुआ है.
- Oct 22, 2024 14:57 IST
पावर ग्रिड जुटाएगी फंड
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के निदेशक मंडल ने निजी नियोजन के आधार पर बॉण्ड जारी कर 5000 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. बॉण्ड का आधार निर्गम आकार 1,000 करोड़ रुपये है, जिसमें 4,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त ‘ग्रीन शू’ विकल्प शामिल है. बयान के अनुसार बॉण्ड के लिए निदेशकों की समिति ने आज यानी 22 अक्टूबर 2024 को अपनी बैठक में असुरक्षित, गैर-परिवर्तनीय, गैर-संचयी, प्रतिदेय, कर योग्य, पावरग्रिड बॉण्ड के रूप में निजी नियोजन के आधार पर 5,000 करोड़ रुपये तक के जुटाने को मंजूरी दी.
- Oct 22, 2024 10:31 IST
यूनियन बैंक का मुनाफा 4720 करोड़
सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का मुनाफा 34 फीसदी बढ़कर 4720 करोड़ रुपये हो गया है. मुंबई स्थित इस बैंक को साल भर पहले की इसी तिमाही में 3511 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था. कुल आय बढ़कर 32,036 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 28,282 करोड़ रुपये थी.
- Oct 22, 2024 10:29 IST
Hyundai Motor Listing
देश के बिगेस्ट आईपीओ हुंडई मोटर इंडिया के स्टॉक ने आज शेयर बाजार में अपने उेब्यू पर निवेशकों को निराश किया है. आज कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 1931 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. जबकि आईपीओ प्राइस 1960 रुपये था. इस तरह से लिस्टिंग पर करीब 1.50 फीसदी या प्रति शेयर 29 रुपये का घाटा निवेशकों को हुआ है. हुंडई का आईपीओ ओवरआल 2.37 गुना भरा था. हालांकि रिटेल निवेशकों ने इसमें बहुत ज्यादा इंटरेस्ट नहीं दिखाया.
- Oct 22, 2024 09:02 IST
एनएसई पर F&O बैन लिस्ट
आज 22 अक्टूबर 2024 को एनएसई पर F&O बैन के तहत स्टॉक लिस्ट में Aarti Industries, Bandhan Bank, Birlasoft, Chambal Fertilisers and Chemicals, GNFC, Granules India, Hindustan Copper, IDFC First Bank, India Energy Exchange, Indiamart Intermesh, L&T Finance, Manappuram Finance, Piramal Enterprises, PNB, RBL Bank और SAIL शामिल हैं.
- Oct 22, 2024 09:02 IST
FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 21 अक्टूबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 2261.83 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 21 अक्टूबर 2024 को 3225.91 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Oct 22, 2024 09:02 IST
क्रूड 74 डॉलर प्रति बैरल के पार
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में रिकवरी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 1 फीसदी मजबूत होकर 74 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. वहीं WTI क्रूड भी 70 डॉलर प्रति बैरल के आस पास पहुंच गया है. डॉलर इंडेक्स मजबूत होकर 104 के लेवल के करीब आ गया है, जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.20 फीसदी के करीब है.
- Oct 22, 2024 09:01 IST
एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशियाई बाजारों की बात करें तो GIFT NIFTY फ्लैट है तो निक्केई 225 में 1.45 फीसदी की गिरावट दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.11 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग बिल्कुल फ्लैट है. ताइवान वेटेड 0.58 फीसदी कमजोर हुआ है, जबकि कोस्पी में 1.01 फीसदी गिरावट नजर आ रही है. शंघाई कंपोजिट में 0.06 फीसदी की तेजी दिख रही है.
- Oct 22, 2024 09:01 IST
Dow Jones 344 अंक टूटकर बंद
सोमवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली. सोमवार को Dow Jones Industrial में 344 अंकों की कमजोरी रही और यह 42931.60 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 50 अंकों की बढ़त रही और यह 18540 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 11 अंक कमजोर होकर 5853.98 के लेवल पर बंद हुआ.