scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्‍स 221 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 19674 पर, INDUSINDBK टॉप गेनर, WIPRO टॉप लूजर

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 221 अंकों की कमजोरी रही है और यह 66,009 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी करीब 68 अंक टूटकर 19674 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 221 अंकों की कमजोरी रही है और यह 66,009 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी करीब 68 अंक टूटकर 19674 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Share Market News

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्‍लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. (pixabay)

Stock Market Update Today: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स गिरावट पर बंद हुए हैं. सेंसेक्‍स करीब 225 अंक टूटा है, जबकि निफ्टी 19700 के नीचे आ गया है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने अनुमान मुताबिक ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया, लेकिन इस साल एक बार और दरों में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं. साल के अंत में एक और हाइक की आशंका से बाजारों पर दबाव बन रहा है. आज तकरीबन हर सेक्‍टर में बिकवाली है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, फार्मा, मेटल और रियल्‍टी सहित ज्‍यादातर इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि ऑटो, पीएसयू बैंक इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्‍स में 221 अंकों की कमजोरी रही है और यह 66,009 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी करीब 68 अंक टूटकर 19674 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्‍स 30 के 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में INDUSINDBK, MARUTI, SBI, M&M, BAJAJFINSV शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में WIPRO, HDFCBANK, POWERGRID, SUNPHARMA, ITC शामिल हैं.


  • 12:18 (IST) 22 Sep 2023
    जैगल प्रीपेड की धीमी शुरुआत

    वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) कंपनी जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 164 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले एक फीसदी की गिरावट के साथ लिस्ट हुए. बीएसई पर शेयर 1.21 फीसदी की गिरावट के साथ 162 रुपये पर लिस्ट हुए. हालांकि बाद में 4 फीसदी की बढ़त के साथ 170.70 रुपये पर पहुंच गया. एनएसई पर शेयर 164 रुपये के निर्गम मूल्य के बराबर लिस्ट हुआ.


  • 11:41 (IST) 22 Sep 2023
    साम्ही होटल्स लिस्ट

    साम्ही होटल्स लिमिटेड के शेयर आज 126 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 7 फीसदी की बढ़त के साथ लिस्ट हुए. बीएसई पर शेयर ने 3.61 प्रतिशत के उछाल के साथ 130.55 रुपये पर शुरुआत की. बाद में यह 5.55 प्रतिशत बढ़कर 133 रुपये पर पहुंच गए.। एनएसई पर इसने 6.74 फीसदी की बढ़त के साथ 134.50 रुपये पर कारोबार शुरू किया. कंपनी का शुरुआती कारोबार में बाजार मूल्यांकन 2,791.94 करोड़ रुपये रहा.


  • 11:40 (IST) 22 Sep 2023
    M&M News

    महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि उसकी कनाडा स्थित अनुषंगी कंपनी रेसन एयरोस्पेस कॉरपोरेशन ने अपना संचालन बंद कर दिया है. मुंबई स्थित वाहन निर्माता के पास उस कंपनी में 11.18 फीसदी हिस्सेदारी थी, जिसने स्वैच्छिक रूप से संचालन बंद करने के लिए आवेदन किया. रेसन को कॉर्पोरेशन कनाडा से 20 सितंबर 2023 को कामकाज बंद करने की मंजूरी के लिए आवश्यक दस्तावेज मिल गए, जिसकी सूचना कंपनी को दी गई.


  • 11:40 (IST) 22 Sep 2023
    Glenmark Pharma News

    दवा कंपनी ग्लेनमार्क फॉर्मास्युटिकल्स ने कहा कि वह अपनी अनुषंगी ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज में 75 फीसदी हिस्सेदारी 5651.5 करोड़ रुपये में निरमा लिमिटेड को बेचेगी. ग्लेनमार्क ने शेयर बाजार को इस प्रस्तावित सौदे की जानकारी दी. कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल की बैठक में ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज (जीएलएस) के 9,18,95,379 शेयर यानी 75 फीसदी हिस्सेदारी निरमा लिमिटेड को बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. यह बिक्री 615 रुपये प्रति शेयर के भाव पर की गयी है.


  • 11:39 (IST) 22 Sep 2023
    NHPC News

    टीचडीसीआईएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) राजीव कुमार विश्नोई अगले छह महीने तक एनएचपीसी के प्रमुख (सीएमडी) का अतिरिक्त प्रभार संभालते रहेंगे. एनएचपीसी द्वारा दी गई एक नियामकीय सूचना के अनुसार यह आदेश एक सितंबर, 2023 से प्रभावी है. सूचना में कहा गया है कि बिजली मंत्रालय के 21 सितंबर के आदेश के तहत राजीव कुमार विश्नोई का एनएचपीसी के सीएमडी के रूप में अतिरिक्त प्रभार एक सितंबर, 2023 से छह महीने या नियमित नियुक्ति तक या अगले आदेश तक बढ़ा दिया गया है.


  • 11:39 (IST) 22 Sep 2023
    ICICI Bank News

    देश के दूसरे सबसे बड़े निजी क्षेत्र के लेंडर ने क्वांटम कॉर्पहेल्थ में लगभग 5 करोड़ रुपये के निवेश के लिए एक समझौता किया है, जो एक हेल्‍थ सर्विसेज प्‍लेटफॉर्म है. ट्रांजेक्‍शन इक्विटी शेयरों और कंपल्‍सरी कंन्‍वर्टिबल प्रीफरेंस शेयर्स (CCPS) के माध्यम से निष्पादित किया जाएगा. निवेश के बाद, बैंक 100 इक्विटी शेयरों और 3,33,200 सीसीपीएस की सदस्यता के माध्यम से क्वांटम कॉर्पहेल्थ में 9.99 फीसदी शेयरधारिता रखेगा.


  • 11:39 (IST) 22 Sep 2023
    Wipro News

    सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो ने कहा कि उसके मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) जतिन दलाल के इस्तीफे के बाद अपर्णा सी अय्यर को तत्काल प्रभाव से नया सीएफओ नियुक्त किया गया है. विप्रो ने बयान में इस बदलाव की जानकारी देते हुए कहा कि अय्यर कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) थिएरी डेलापोर्ट को रिपोर्ट करेंगी और कंपनी के कार्यकारी बोर्ड का हिस्सा बनेंगी. अय्यर वर्ष 2003 से ही कंपनी से जुड़ी हुई हैं.


  • 09:50 (IST) 22 Sep 2023
    NSE पर F&O के तहत बैन

    NSE ने 21 सितंबर को F&O के तहत 8 शेयरों में ट्रेडिंग बैन रहेगी. NSE ने अपने बैन लिस्ट में Balrampur Chini Mills, BHEL, Delta Corp, Hindustan Copper, Indiabulls Housing Finance, Manappuram Finance, Punjab National Bank और Zee Entertainment Enterprise को बरकरार रखा है. वहीं Chambal Fertilizers & Chemicals को लिस्‍ट से बाहर किया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल हैं जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर गए हैं.


  • 09:50 (IST) 22 Sep 2023
    FIIs और DIIs डाटा

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रोविजनल डाटा के अनुसार 21 सितंबर को फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. FII ने 21 सितंबर को 3007.36 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्होंने गुरूवार को 1158.14 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.


  • 09:50 (IST) 22 Sep 2023
    क्रूड 94 डॉलर पर

    क्रूड की कीमतों में फिर बढ़त देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड करीब 0.25 फीसदी बढ़कर 93.98 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. वहीं अमेरिकी क्रूड यानी WTI भी 0.40 फीसदी मजबूत होकर 90 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. रूस और सऊदी अरब द्वारा प्रोडक्‍शन कट जारी रखने के फैसले से आगे एक बार फिर कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है.


  • 09:14 (IST) 22 Sep 2023
    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली है. GIFT NIFTY में 0.36 फीसदी बढ़त है तो निक्‍केई 225 में 0.88 फीसदी कमजोरी दिख रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 1.14 फीसदी गिरावट है तो हैंगसेंग में 1.12 फीसदी की बढ़त. ताइवान वेटेड में 0.08 फीसदी और कोस्‍पी में 0.27 फीसदी गिरावट है. जबकि शंघाई कंपाजिट में 0.59 फीसदी की तेजी है.


  • 09:14 (IST) 22 Sep 2023
    Dow Jones 370 अंक टूटकर बंद

    गुरूवार को अमेरिकी बाजार भी बड़ी गिरावट पर बंद हुए. गुरूवार को Dow Jones में 370 अंकों की कमजोरी रही और यह 34,070.42 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 245 अंकों की गिरावट रही है और यह 13,223.98 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 72 अंकों की गिरावट रही और यह 4330 के लेवल पर बंद हुआ है.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo