/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/VFUDimkkwBnR36pSqNkr.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 90 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 73738 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)
Stock Market Update Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में कुछ खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में मजबूती आई है. सेंसेक्स (Sensex) में करीब 100 अंकों की तेजी दिखी है, तो निफ्टी (Nifty) भी 22350 के पार बंद हुआ है. आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी पर बैंक, आटो, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, आईटी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. सिर्फ मेटल और फार्मा इंडेक्स पर दबाव रहा है. फिलहाल सेंसेक्स में 90 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 73738 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 32 अंक बढ़कर 22368 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में BHARTIARTL, MARUTI, NESTLEIND, HCLTECH, TATAMOTORS, ASIANPAINT शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में SUNPHARMA, RELIANCE, M&M, JSWSTEEL, TECHM, BAJFINANCE शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे बेहतर
आज घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजार भी मजबूत होकर बंद हुए. सोमवार को Dow Jones Industrial में 254 अंकों की बढ़त रही और यह 38239.98 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 169 अंकों की तेजी रही और यह 15451.31 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 43 अंकों की तेजी रही और यह 5010.60 के लेवल पर बंद हुआ.
- Apr 23, 2024 13:34 IST
बजाज ऑटो नियुक्ति
बजाज ऑटो लिमिटेड ने मंगलवार को अब्राहम जोसेफ को अपनी इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) शाखा - चेतक टेक्नोलॉजी लिमिटेड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया. कंपनी ने रामतिलक अनंतन को बजाज ऑटो लिमिटेड (बीएएल) का मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी नियुक्त किया है. तकनीकी नवाचार में तेजी लाने और मौजूदा तथा उभरते वाहन खंड में अपनी स्थिति को और मजबूत करने की रणनीति के तहत बजाज ऑटो ने ये बदलाव किये हैं.
- Apr 23, 2024 11:16 IST
RIL : ब्रोकरेज हुए लट्टू
मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी RIL ने सोमवार को बाजार बंद होने पर मार्च 2024 तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी किए थे. नतीजे अनुमान से बेहतर रह हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड 1 लाख करोड़ रुपये एनुअल प्री टैक्स प्रॉफिट का आंकड़ा पार करने वाली पहली कंपनी बन गई है. वित्त वर्ष 2024 के लिए कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 7 फीसदी बढ़कर 79,020 करोड़ रुपये हो गया. नतीजों के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में निवेश की सलाह दी है.
- Apr 23, 2024 11:15 IST
JNK India IPO
महाराष्ट्र बेस्ड लीडिंग हीटिंग इक्यूपमेंट कंपनी जेएनके इंडिया लिमिटेड का आईपीओ आज यानी 23 अप्रैल 2024 को खुल रहा है. यह आईपीओ 25 अप्रैल 2024 तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. यह भारती हेक्साकॉम के बाद फाइनेंशियल ईयर 2024 का दूसरा आईपीओ है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 395-415 रुपए प्रति शेयर तय कंपनी का शेयर 30 अप्रैल को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होगा. आईपीओ में फ्रेश्स इश्यू के अलावा ऑफर फॉर सेल (OFS) भी है.
- Apr 23, 2024 09:28 IST
Vodafone Idea FPO News
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने देश के सबसे बड़े एफपीओ के तहत 18,000 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. एफपीओ के अंतिम दिन सोमवार को इसे लगभग सात गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. इसके पीछे संस्थागत निवेशकों से मिले समर्थन की अहम भूमिका रही है। पेशकश के अंत में कुल 8,011.29 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं जो इश्यू साइज का 6.99 गुना है. एफपीओ के तहत कुल 88,124 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं, लेकिन एफपीओ पेशकश के अनुरूप कंपनी 12,600 करोड़ रुपये ही अपने पास रखेगी.
- Apr 23, 2024 09:28 IST
IFCI News
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आईएफसीआई ने कहा कि सरकार को तरजीही आधार पर इक्विटी शेयर जारी करने से उसे 500 करोड़ रुपये की पूंजी मिली है. आईएफसीआई ने सूचना में कहा कि उसने भारत सरकार को 12,39,77,188 शेयरों का आवंटन तरजीही आधार पर 18 अप्रैल को किया है. पूंजीकरण के बाद देश के सबसे पुराने वित्तीय संस्थान आईएफसीआई में सरकार की हिस्सेदारी 70.32 फीसदी से बढ़कर 71.72 फीसदी हो गई है.
- Apr 23, 2024 09:27 IST
RIL Results News
मार्च 2024 में खत्म तिमाही के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट 1.8 फीसदी की गिरावट के साथ 18,951 करोड़ रुपये रहा है. लेकिन पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कंपनी का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 7.3 फीसदी बढ़कर 79,020 करोड़ रुपये हो गया. परिचालन से होने वाली एकीकृत आय सालाना आधार पर 11.3 फीसदी बढ़कर 2,40,715 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. इसी दौरान जियो प्लेफॉर्म्स (Reliance Jio) का सालाना नेट प्रॉफिट 20 हजार करोड़ से अधिक रहा. RIL के बोर्ड ने अपने शेयरहोल्डर्स को 10 रुपये प्रति शेयर की दर से डिविडेंड देने का एलान भी किया है.
- Apr 23, 2024 08:54 IST
NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
एनएसई ने 23 अप्रैल के लिए Hindustan Copper को एफएंडओ बैन लिस्ट में जोड़ा है, जबकि Biocon, Vodafone Idea, Piramal Enterprises, SAIL और Zee Entertainment Enterprises को इस लिस्ट में बरकरार रखा है. वहीं Balrampur Chini Mills, Bandhan Bank, Exide Industries और Metropolis Healthcare को इस लिस्ट से हटा दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजीशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- Apr 23, 2024 08:52 IST
FII और DII डाटा
एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 22 अप्रैल को शुद्ध रूप से 2,915.23 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,542.93 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Apr 23, 2024 08:50 IST
ब्रेंट क्रूड 87 डॉलर के पार
अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.60 फीसदी के आस पास है. जबकि डॉलर इंडेक्स 106 के लेवल के पार बना हुआ है. ब्रेंट क्रूड में बीते 24 घंटों में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 87.26 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 82 डॉलर प्रति बैरल के पार बना हुआ है.
- Apr 23, 2024 08:50 IST
एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.28 फीसदी कमजोरी है, जबकि निक्केई 225 में 0.26 फीसदी की बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स में 1.34 फीसदी और हैंगसेंग में 1.45 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.89 फीसदी बढ़त है तो कोस्पी भी 0.07 फीसदी मजबूत हुआ है. शंघाई कंपोजिट में 0.66 फीसदी गिरावट दिख रही है.
- Apr 23, 2024 08:49 IST
Dow Jones 254 अंक बढ़कर बंद
सोमवार को अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए. सोमवार को Dow Jones Industrial में 254 अंकों की बढ़त रही और यह 38239.98 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 169 अंकों की तेजी रही और यह 15451.31 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 43 अंकों की तेजी रही और यह 5010.60 के लेवल पर बंद हुआ.