/financial-express-hindi/media/post_banners/uaYWuAsjkxnGIKAEXeQQ.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. (pixabay)
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज मजबूती देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में तेजी रही है. निफ्टी 19450 के करीब आ गया है. वहीं सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा बढ़त पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में निफ्टी पर आटो, एफएमसीजी, मेटल और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आईटी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 213 अंकों की बढ़त रही है और यह 65,433 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी भी 48 अंक बढ़कर 19,444 के लेवल पर बंद हुआ है. आज हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. सेंसेक्स 30 के 16 शेयर हरे और 14 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में SBI, ICICIBANK, LT, TATASTEEL, MARUTI, KOTAKBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में JIOFIN, SUNPHARMA, BHARTIARTL, TATAMOTORS, TECHM शामिल हैं.
- 11:26 (IST) 23 Aug 2023TVS Supply Chain Solutions Listing
सप्लाई चेन मैनेजमेंट कंपनी टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस (TVS Supply Chain Solutions) का शेयर आज स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो गया. कंपनी का शेयर बीएसई पर 207 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ के तहत अपर प्राइस बैंड 197 रुपये था. इस लिहाज से शेयर ने लिस्टिंग पर 5 फीसदी रिटर्न दिया है. इस आईपीओ को हाल में आए आईपीओ की तुलना में कमजोर सब्सक्रिप्शन मिला था. इस लिहाज से एक्सपर्ट लिस्टिंग को बेहतर मान रहे हैं.
- 11:25 (IST) 23 Aug 2023Bharat Forge News
कंपनी द्वारा अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली स्टेप-डाउन सहायक कंपनी, भारत फोर्ज एल्युमीनियम यूएसए, इंक. को प्रदान की गई गारंटी की वैधता अवधि को संशोधित किया गया है. जेपी मॉर्गन बैंक के पक्ष में जारी की गई 15.5 मिलियन डॉलर की राशि पहले 27 नवंबर, 2023 तक वैध थी. इस गारंटी में संशोधन किया गया है और संशोधित वैधता अवधि 31 जुलाई, 2026 तक है.
- 11:25 (IST) 23 Aug 2023JFSL, LIC
जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह से अलग हुई वित्तीय सेवा इकाई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) में 6.66 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली है. एलआईसी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि कंपनी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हुई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में 6.660 फीसदी शेयरधारिता हासिल कर ली है.
- 11:25 (IST) 23 Aug 2023Vedanta News
उद्योगपति अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता लिमिटेड ने अपने राजस्थान ब्लॉक से उत्पादित प्राकृतिक गैस के लिए न्यूनतम 9.5 डॉलर की कीमत मांगी है. कंपनी ने ईंधन की बिक्री के लिए जारी निविदा में यह जानकारी दी. वेदांता एक अक्टूबर से शुरू होने वाली तिमाही में राजस्थान की बाड़मेर घाटी में आरजे-ओएन-90/1 ब्लॉक से प्रतिदिन छह लाख मानक घन मीटर गैस का उत्पादन करेगी.
- 11:24 (IST) 23 Aug 2023Adani Green News
अडानी ग्रीन एनर्जी ने कहा है कि बीएसई और एनएसई ने कंपनी पर निर्धारित प्रावधानों का अनुपालन नहीं करने के लिए अलग-अलग 2.24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि बोर्ड की संरचना से संबंधित नियमों का अनुपालन नहीं करने के लिए यह जुर्माना लगाया गया है, जिसमें एक महिला निदेशक की नियुक्ति न होना भी शामिल है.
- 11:23 (IST) 23 Aug 2023Hindalco News
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा है कि कंपनी माल ढुलाई वैगन और यात्री डिब्बों के लिये ‘एक्सट्रूजन’ सुविधा तथा तांबा एवं ई-अवशिष्ट के पुनर्चक्रण संयंत्र पर कुल 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. ‘एक्सट्रूजन’ एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें संबंधित धातु पर हाइड्रोलिक प्रेस द्वारा बहुत अधिक दाब के जरिये किसी डाई से उसको निकाला जाता है और जरूरत अनुसार आकार-प्रकार की वस्तु प्राप्त की जाती है.
- 11:23 (IST) 23 Aug 2023F&O के तहत NSE पर स्टॉक बैन
F&O के तहत NSE पर आज यानी 23 अगस्त के कारोबार में 11 कंपनियों के शेयर में ट्रेडिंग पर बैन रहेगा. NSE ने इस लिस्ट में आज BHEL और Escorts Kubota को जोड़ा है. जबकि Delta Corp, Gujarat Narmada Valley Fertilizers and Chemicals (GNFC), Hindustan Copper, Indiabulls Housing Finance, India Cements, Manappuram Finance, Metropolis Healthcare, Punjab National Bank, SAIL और Zee Entertainment Enterprises को रीटेन किया है. इस सेग्मेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर गए हैं.
- 11:23 (IST) 23 Aug 2023FII और DII डाटा
मंगलवार यानी 22 अगस्त 2023 के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) नेट सेलर्स रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल डाटा के अनुसार FIIs ने मंगलवार को 495.17 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) नेट बायर्स रहे. उन्होंने 22 अगस्त को 533.75 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 10:25 (IST) 23 Aug 2023एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. GIFT NIFTY में 0.27 फीसदी और निक्केई 225 में 0.12 फीसदी बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.22 फीसदी और हैंगसेंग में 0.34 फीसदी की तेजी है. ताइवान वेटेड 0.71 फीसदी मजबूत हुआ है तो कोस्पी में 0.56 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.56 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है.
- 10:25 (IST) 23 Aug 2023अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. मंगलवार को Dow Jones में 85 अंकों की बढ़त रही और यह 34,373.84 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 12 अंकों की कमजोरी रही और यह 4387.55 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 8 अंकों की कमजोरी रही और यह 13,505.87के लेवल पर बंद हुआ.