/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/UdvEM7gq170HbaATQG7J.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 33 अंकों की तेजी देखने को मिली है और यह 81086 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में आज निवेशक अलर्ट रहे हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिली है. आज निफ्टी (Nifty) 24800 के पार बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 30 अंकों की तेजी देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, मेटल, फार्मा, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि आटो इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ है. फिलहाल सेंसेक्स में 33 अंकों की तेजी देखने को मिली है और यह 81086 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 12 अंक बढ़कर 24823 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में TATAMOTORS, SUNPHARMA, BHARTIARTL, BAJAJFINSV, ICICIBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TECHM, HCLTECH, ASIANPAINT, TITAN, INFY शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे कमजोर
आज घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजार भी कमजोर होकर बंद हुए. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 178 अंकों की गिरावट रही और यह 40712.78 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 300 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 17619.35 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 50 अंक टूटकर 5570.64 के लेवल पर बंद हुआ. जैक्सन होल मीटिंग में फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बयान से पहले अमेरिकी बाजार अलर्ट मोड में रहे.
- Aug 23, 2024 12:04 IST
Premier Energies आईपीओ
सोलर इंडस्ट्री में काम करने वाली लीडिंग कंपनी प्रीमियर एनर्जीज का आईपीओ अगले हफ्ते मंगलवार यानी 27 अगस्त 2024 को खुल रहा है. प्रीमियर एनर्जीज ने आईपीओ के लिए 427-450 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है. सोलर सेल और मॉड्यूल मैन्युफैक्चरर कंपनी प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड के आईपीओ का साइज 2830 करोड़ रुपये है. इसमें 1291.4 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएगे, जबकि 3.42 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए की जाएगी.
- Aug 23, 2024 10:39 IST
Adani Power
अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पावर ने कहा कि राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने 4101 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान कर लैंको अमरकंटक पावर लिमिटेड (एलएपीएल) का अधिग्रहण करने की योजना को मंजूरी दे दी है. अडानी पावर ने बीएसई को दी एक सूचना में कहा कि लैंको अमरकंटक पावर लिमिटेड इस समय ऋणशोधन अक्षमता एवं दिवाला संहिता के तहत कर्ज समाधान प्रक्रिया से गुजर रही है.
- Aug 23, 2024 10:39 IST
Nykaa News
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नायका में प्री-आईपीओ निवेशक हरिंदरपाल सिंह बंगा के ब्यूटी और पर्सनल केयर प्लेटफॉर्म में 1.4 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की संभावना है. हिस्सेदारी की बिक्री 198 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर होने की उम्मीद है. जून तिमाही के अंत तक हरिंदरपाल सिंह के पास नायका में 6.4 फीसदी हिस्सेदारी थी.
- Aug 23, 2024 10:36 IST
Ambuja Cement Stake Sell News
अडानी ग्रुप के प्रवर्तक अंबुजा सीमेंट्स में अपनी 3 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकते हैं. यह हिस्सेदारी को वांछित स्तर पर बनाए रखने के लिए नियमित समायोजन का हिस्सा है. एक सूत्र ने कहा कि प्रवर्तक सीमेंट बनाने वाली कंपनी में करीब सात करोड़ शेयर (2.84 फीसदी हिस्सेदारी) 4198 करोड़ रुपये (50 करोड़ डॉलर) में बेचेंगे. पेशकश कीमत 600 रुपये प्रति शेयर है, जो बीएसई पर गुरूवार के बंद भाव 632.90 रुपये से 5 फीसदी कम है.
- Aug 23, 2024 10:35 IST
Airtel GST News
जीएसटी अपीलीय प्राधिकरण ने भारती एयरटेल को निर्देश दिया है कि वह दूरसंचार विभाग को लाइसेंस शुल्क और स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क पर 194 करोड़ रुपये का जीएसटी भुगतान करे. यह मामला दूरसंचार विभाग द्वारा जारी जीएसटी मांग नोटिस के आधार पर लाइसेंस शुल्क (एलएफ) और स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क (एसयूसी) पर उलट शुल्क व्यवस्था के तहत माल एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग द्वारा 604.66 करोड़ रुपये के जीएसटी कर की मांग से जुड़ा है.
- Aug 23, 2024 10:35 IST
Zomato News
ऑनलाइन ऑर्डर पर फूड प्रोडक्ट की डिलिवरी करने वाली कंपनी जोमैटो ने अपनी अंतर-नगरीय सेवा ‘लीजेंड्स’ को तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला किया है. लीजेंड्स सेवा के तहत जोमैटो कुछ चुनिंदा शहरों के मशहूर उत्पादों को दूसरे शहरों में आपूर्ति करती थी. जोमैटो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया पर कहा कि 2 साल की कोशिश के बावजूद इस उत्पाद को बाजार के अनुकूल नहीं पाए जाने पर हमने इसे तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला किया है.
- Aug 23, 2024 09:05 IST
एनएसई पर F&O बैन के तहत स्टॉक
आज 23 अगस्त 2024 को एनएसई पर F&O बैन के तहत स्टॉक में Chambal Fertilisers and Chemicals, Indian Energe Exchange, RBL Bank, Aarti Industries, Aditya Birla Fashion and Retail, Birlasoft, GNFC, Granules India, Hindustan Copper, India Cements, LIC Housing Finance, NALCO, Piramal Enterprises और Sun TV Network शामिल हैं.
- Aug 23, 2024 09:04 IST
ब्रेंट क्रूड 77 डॉलर के ऊपर
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में हल्की तेजी आई है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 77 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 73 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल गया है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड में उछाल दिखा. 10 साल की बॉन्ड यील्ड अभी 3.9 फीसदी के करीब है.
- Aug 23, 2024 09:04 IST
FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार गुरूवार 22 अगस्त 2024 को लगातार तीन दिनों तक बिकवाली करने के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेब् बायर्स रहे आर उन्होंने 1371.8 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक यानी DII लगातार नेट बायर्स बने हुए हैं और 22 अगस्त को इन्होंने 2971.8 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Aug 23, 2024 09:04 IST
एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.06 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में 0.25 फीसदी गिरावट देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.06 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग में 0.79 फीसदी गिरावट दिख रही है. ताइवान वेटेड में 0.76 फीसदी और कोस्पी में 0.45 फीसदी गिरावट दिख रही है. जबकि शंघाई कंपाजिट में 0.27 फीसदी कमजोरी है.
- Aug 23, 2024 09:04 IST
Dow Jones 178 अंक टूटकर बंद
गुरूवार को अमेरिकी बाजार कमजोर होकर बंद हुए. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 178 अंकों की गिरावट रही और यह 40712.78 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 300 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 17619.35 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 50 अंक टूटकर 5570.64 के लेवल पर बंद हुआ. जैक्सन होल मीटिंग में फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बयान से पहले अमेरिकी बाजार अलर्ट मोड में रहे.