scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्‍स 981 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 17807 पर, कोरोना के खतरे से निवेशक अलर्ट

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 981 अंकों की कमजोरी रही है और यह 59,845.29 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 321 अंक टूटकर 17807 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 981 अंकों की कमजोरी रही है और यह 59,845.29 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 321 अंक टूटकर 17807 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: सेंसेक्‍स 981 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 17807 पर, कोरोना के खतरे से निवेशक अलर्ट

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है.

Stock Market Update: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में तेज गिरावट रही है. सेंसेक्‍स करीब 1000 अंक टूट गया है. जबकि निफ्टी फिर 17800 के करीब आ गया है. बाजार के लिए ग्‍लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज एशियाई बाजारों में सेलआफ देखने को मिली तो इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजार भी कमजोर बंद हुए. कोरोना वायरस के डर से भी बाजार में घबराहट दिखी. फिलहाल सेंसेक्‍स में 981 अंकों की कमजोरी रही है और यह 59,845.29 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 321 अंक टूटकर 17807 के लेवल पर बंद हुआ है.

आज के कारोबार में हर प्रमुख सेक्‍टर के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. निफ्टी पर मेटल इंडेक्‍स 4 फीसदी टूट गया तो पीएसयू बैंक इंडेक्‍स में करीब 6 फीसदी की गिरावट आई है. निफ्टी बैंक 1.5 फीसदी, ऑटो इंडेक्‍स करीब 2.5 फीसदी और फाइनेंशियल इंडेक्‍स 1.3 फीसदी कमजोर हुआ है. एफएमसीजी इंडेक्‍स में 1.5 फीसदी और आईटी इंडेक्‍स में भी 1.5 फीसदी गिरावट रही. रियल्‍टी इंडेक्‍स 3 फीसदी और फार्मा इंडेक्‍स 0.6 फीसदी कमजोर हुआ.

Advertisment

आज हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्‍स 30 के 29 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में Tata Steel, Tata Motors, SBI, RIL, Wipro, LT, Maruti, Bajaj Finance, Indusind Bank शामिल हैं. जबकि टॉप गेनर्स में Titan है.


  • 14:24 (IST) 23 Dec 2022
    भारत की आर्थिक ग्रोथ ‘अत्यंत नाजुक’

    भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ अभी ‘अत्यंत नाजुक’ स्थिति में है और इसे अभी पूरा समर्थन देने की जरूरत है. भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) के सदस्य जयंत आर वर्मा ने यह बात कही है. उन्‍होंने न्‍यूज एजेंसी से कहा कि प्राइवेट कंजम्‍पशन और कैपिटल इन्‍वेस्‍टमेंट ने अबतक रफ्तार नहीं पकड़ी है, ऐसे में अर्थव्यवस्था की आर्थिक ग्रोथ कमजोर बनी हुई है.


  • 13:45 (IST) 23 Dec 2022
    गोदरेज प्रॉपर्टीज नई परियोजनाएं

    गोदरेज प्रॉपर्टीज को गुरुग्राम में नई आवासीय परियोजना के विकास से करीब 3,000 करोड़ रुपये के बिक्री राजस्व की उम्मीद है. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसने हरियाणा के गुरुग्राम मे 14.27 एकड़ जमीन के विकास के लिए करार किया है।.इसके तहत कंपनी मुख्य रूप से महंगे आवासीय अपार्टमेंट बनाएगी.


  • 13:43 (IST) 23 Dec 2022
    Abans Holdings की बिगड़ी एंट्री

    शेयर बाजार की भारी गिरावट में अबांस ग्रुप की फाइनेंशियल सर्विस मुहैया कराने वाली फर्म Abans Holdings की शेयर बाजार में बेहद खराब शुरूआत रही. आज लिस्टिंग डे पर शेयर अपने आईपीओ प्राइस की तुलना में 18 फीसदी कमजोर हुआ है. आईपीओ प्राइस 270 रुपये था, जबकि यह 219 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. शेयर की लिस्टिंग भी फ्लैट रही थी.


  • 12:42 (IST) 23 Dec 2022
    RIL के शेयरों में कमजोरी

    आज के कारोबार में रिलायंस इडस्‍ट्रीज के शेयरों में कुछ कमजोरी देखने को मिल रही है. RIL का शेयर आज टूटकर 2520 रुपये पर आ गया. जबकि गुरूवार को यह 2578 रुपये पर बंद हुआ था. हालांकि ब्रोकरेज हाउस शेयर को लेकर बुलिश हैं.


  • 10:44 (IST) 23 Dec 2022
    Landmark Cars की कमजोर एंट्री

    ऑटोमोबाइल डीलरशिप चेन Landmark Cars Ltd के शेयरों में आज से स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर ट्रेडिंग शुरू हो गई है. हालांकि कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग पर निवेशकों को निराशा हाथ लगी है. Landmark Cars का शेयर बीएसई पर 7 फीसदी डिस्‍काउंट पर लिस्‍ट हुआ. इश्‍यू प्राइस 506 रुपये था, जबकि यह 471 रुपये पर लिस्‍ट हुआ.


  • 10:01 (IST) 23 Dec 2022
    निवेशकों के 3.5 लाख करोड़ साफ

    आज कारोबार के शुरू में ही निवेशकों की दौलत शेयर बाजार में करीब 3.5 लाख करोड़ घट गई. गुरूवार को बाजार बंद होने पर बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,80,55,535.22 करोड़ था. जबकि आज यह सुबह 9:40 बजे घटकर 2,76,90,689.48 करोड़ रह गया.


  • 10:00 (IST) 23 Dec 2022
    Sula Vineyards News

    जुपिटर इंडिया फंड, गोल्डमैन सैक्स ने सुला वाइनयार्ड्स में 47.27 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं. जुपिटर इंडिया फंड ने देश के सबसे बड़े शराब उत्पादक के 6.32 लाख शेयर 361 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर खरीदे हैं. गोल्डमैन सैक्स फंड्स गोल्डमैन सैक्स इंडिया इक्विटी पोर्टफोलियो ने 351.48 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर अतिरिक्त 6.95 लाख शेयर खरीदे हैं. गोल्डमैन सैक्स के पास पहले से ही कंपनी के 12 लाख शेयर या 1.43% हिस्सेदारी थी.


  • 10:00 (IST) 23 Dec 2022
    Landmark Cars News

    लैंडमार्क कार्स की शेयर बाजार में शुरुआत आज यानी 23 दिसंबर को होगी. प्रीमियम ऑटोमोबाइल रिटेलर के शेयरों की आज लिस्टिंग होगी. इसके लिए इश्यू प्राइस 506 रुपये प्रति शेयर तय था.


  • 10:00 (IST) 23 Dec 2022
    RailTel Corporation of India News

    कंपनी को कोलकाता में पश्चिम बंगाल राज्य डेटा सेंटर, मोनिभंदर की क्षमता बढ़ाने के लिए सिस्टम इंटीग्रेटर के रूप में कार्य करने के लिए वेबेल टेक्नोलॉजी से वर्क ऑर्डर मिला है. कार्य का कुल मूल्य 98.56 करोड़ रुपये है.


  • 09:59 (IST) 23 Dec 2022
    IRCTC News

    सरकार कर्मचारियों को ऑफर फॉर सेल के जरिए IRCTC के शेयर बेचकर 272 करोड़ रुपये जुटाएगी. भारत सरकार पात्र कर्मचारियों को कंपनी के 40 लाख इक्विटी शेयर 680 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर देने का प्रस्ताव कर रही है. कर्मचारियों के लिए बिक्री की पेशकश 23 दिसंबर से 26 दिसंबर तक खुली रहेगी.


  • 09:59 (IST) 23 Dec 2022
    Wipro News Today

    आईटी प्रमुख Wipro की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी विप्रो गैलाघर सॉल्यूशंस ने विप्रो ओपस रिस्क सॉल्यूशंस में अपनी हिस्सेदारी बेच दी है.


  • 09:59 (IST) 23 Dec 2022
    Rail Vikas Nigam News

    कंपनी को गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (जीएमआरसी) से सूरत मेट्रो रेल प्रोजेक्ट फेज-1, डीसी 2 के लिए भेसन डिपो कम वर्कशॉप के निर्माण का ठेका मिला है. परियोजना की कुल लागत 198.93 करोड़ रुपये है.


  • 09:58 (IST) 23 Dec 2022
    RIL News Today

    ऑयल-टु-टेलीकॉम ग्रुप रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने घोषणा की है कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अपने रिटेल आउटलेट्स के लिए रिलायंस जियो मैनेज्‍ड नेटवर्क को चुना है. इसके लिए Reliance Jio Infocomm को SD-WAN सॉल्‍यूशन प्रदान करने के लिए ऑर्डर मिला है.


  • 09:58 (IST) 23 Dec 2022
    F&O बैन में ये स्‍टॉक

    आज यानी 23 दिसंबर को सिफ्र 1 शेयर F&O बैन में हैं. एनएसई ने इस कैटेगिरी में Indiabulls Housing Finance को रीटेन किया है. जिस कंपनी का डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उनके शेयरों को F&O में रखा जाता है.


  • 09:58 (IST) 23 Dec 2022
    FII और DII डाटा

    22 दिसंबर यानी बुधवार की ट्रेडिंग में भारतीय शेयर बाजारों में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) नेट बायर्स रहे. NSE पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 22 दिसंबर को FIIs ने 928.63 करोड़ रुपये की खरीदारी की. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DIIs) भी नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 2206.59 करोड़ रुपये की खरीदारी की.


  • 09:58 (IST) 23 Dec 2022
    ब्रेंट क्रूड 82 डॉलर पर

    ब्रेंट क्रूड की कीमतों में हल्‍की तेजी आई है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 82 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.691 फीसदी पर है.


  • 09:57 (IST) 23 Dec 2022
    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. कारोबार में SGX Nifty आधा फीसदी टूटा है तो निक्‍केई 225 में 1 फीसदी गिरावट है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.53 फीसदी और हैंगसेंग में 0.33 फीसदी कमजोरी है. ताइवान वेटेड 1.45 फीसदी और कोस्‍पी 1.72 फीसदी कमजोर हुआ है. जबकि शंघाई कंपोजिट तकरीबन फ्लैट है.


  • 09:56 (IST) 23 Dec 2022
    अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद

    गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट रही और प्रमुख इंडेक्‍स कमजोर होकर बंद हुए. Dow Jones में 348.99 अंकों की कमजोरी रही और यह 33,027.49 के लेवल पर बंद हुआ. इंट्राडे में यह 800 अंकों से ज्‍यादा कमजोर हुआ था. S&P 500 इंडेक्‍स 1.45 फीसदी टूटकर 3,822.39 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite करीब 2 फीसदी टूटकर 10,476.12 के लेवल पर बंद हुआ.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo