scorecardresearch

Stock Market : सेंसेक्स 499 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 23750 के पार, ITC टॉप गेनर, ZOMATO टॉप लूजर

Share Market Today : मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बड़ी तेजी के साथ बंद हुए हैं.

Share Market Today : मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बड़ी तेजी के साथ बंद हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
stock market, BSE, NSE, Sensex, Nifty, share market full updates today

Stock Market News : आज के कारोबार में सेंसेक्स में 499 अंकों की बढ़त देखने को मिली और यह 78,540.17 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)

Share Market Updates Today : मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बड़ी तेजी के साथ बंद हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) मजबूत होकर 23750 के पार निकलकर बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 500 अंकों की तेजी देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, फार्मा, रियल्टी, एफएमसीजी और मेटल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि आटो इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ है. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 499 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 78,540.17 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 166 अंकों की बढ़त रही है और यह 23753 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में ITC, TECHM, HDFCBANK, RELIANCE, INDUSINDBK, TITAN शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ZOMATO, MARUTI, HCLTECH, BAJAJFINSV, TATAMOTORS शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत मजबूत

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत अच्‍छे नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. जबकि इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी मजबूती के साथ बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 498 अंकों की तेजी रही और यह 42840.26 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 200 अंकों की तेजी रही और यह 19572.60 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 64 अंकों की तेजी रही और यह 5930.85 के लेवल पर बंद हुआ. एशिया की बात करें तो गिफ्ट निफ्टी में 0.14 फीसदी की बढ़त है तो निक्‍केई 225 में 0.88 फीसदी की तेजी दिख रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.92 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग करीब 0.55 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 2.72 फीसदी बढ़त है तो कोस्‍पी करीब 1.59 फीसदी मजबूत हुआ है. जबकि शंघाई कंपोजिट में  0.42 फीसदी की बढ़त दिख रही है.

  • Dec 23, 2024 14:47 IST

    Mamata Machinery IPO Subscription : 90 गुना के पार 

    ममता मशीनरी का आईपीओ अपने तीसरे दिन अबतक (दोपहर 1:15 बजे) 90 गुना या 9000 फीसदी सब्सक्राइब हो चुका है. इसमें क्यूआईबी के लिए 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह अबतक 22.51 गुना सब्सक्राइब हुआ है. एनआईआई के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह अबतक 167.75 गुना भरा है. जबकि रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व 35 फीसदी हिस्सा 93.86 गुना भरा है. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से को अबतक 106.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.    



  • Dec 23, 2024 14:38 IST

    पीवीआर आईनॉक्स मीडिया कारोबार 

    पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड ने सोमवार को अपने 600 करोड़ रुपये के मीडिया कारोबार के पुनर्गठन की घोषणा की. इसके तहत मुख्य बिक्री अधिकारी शालू सभरवाल देश भर में बाजार संपर्क को मजबूत करने और ग्रोथ को बढ़ावा देने की पहल का नेतृत्व करेंगी. पीवीआर आईनॉक्स ने बयान में कहा कि सभरवाल उद्योग विशेषज्ञों की एक टीम का लाभ उठाकर मीडिया कारोबार को मजबूत करने के लिए रणनीतिक बदलाव का नेतृत्व करेंगी.



  • Advertisment
  • Dec 23, 2024 10:56 IST

    Vedanta News

    कंपनी ने अपने डीमर्जर प्लान में बदलाव किया. कंपनी ने कहा कि वो अपनी बेस मेटल्स सब्सिडियरी कंपनी को खुद से अलग नहीं करेगी, जबकि अन्य चार पूर्ण स्वामित्व वाली शाखाएं डीमर्जर योजना में भाग लेंगी जिसकी उसने पहले घोषणा की थी.



  • Dec 23, 2024 10:56 IST

    Indian Oil Corp

    IOC ने ओडिशा में यार्न परियोजना लगाने के लिए 657 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी. ये प्रोजेक्ट MCPI के साथ कंपनी के ज्वाइंट वेंचर के जरिए स्थापित की जाएगी. यह परियोजना ओडिशा के भद्रक में स्थापित की जानी है. इसकी अनुमानित लागत 4,382.2 करोड़ रुपये है, जिसमें IOC का योगदान 657.3 करोड़ रुपये है. 



  • Dec 23, 2024 09:15 IST

    क्रूड 73 डॉलर प्रति बैरल के पार

    ब्रेंट क्रूड की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.41 फीसदी मजबूत होकर 73.24 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी करीब आधा फीसदी की मजबूती के साथ 69.77 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 108 के नीचे आ गया है, जबकि यूएस की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.53 फीसदी के आस पास है.



  • Dec 23, 2024 09:15 IST

    F&O बैन में स्‍टॉक

    आज 23 दिसंबर 2024 को एनएसई पर  F&O बैन के तहत स्‍टॉक लिस्‍ट में Bandhan Bank, Granules India, Hindustan Copper, Manappuram Finance, RBL Bank और SAIL शामिल हैं. एनएसई के अनुसार जिन सिक्‍योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.



  • Dec 23, 2024 09:15 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 20 दिसंबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्‍होंने 3597.82 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्‍थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 20 दिसंबर 2024 को 1374.37 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Dec 23, 2024 09:14 IST

    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो गिफ्ट निफ्टी में 0.14 फीसदी की बढ़त है तो निक्‍केई 225 में 0.88 फीसदी की तेजी दिख रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.92 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग करीब 0.55 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 2.72 फीसदी बढ़त है तो कोस्‍पी करीब 1.59 फीसदी मजबूत हुआ है. जबकि शंघाई कंपोजिट में  0.42 फीसदी की बढ़त दिख रही है.



  • Dec 23, 2024 09:14 IST

    Dow Jones 498 अंक बढ़कर बंद 

    शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 498 अंकों की तेजी रही और यह 42840.26 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 200 अंकों की तेजी रही और यह 19572.60 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 64 अंकों की तेजी रही और यह 5930.85 के लेवल पर बंद हुआ.  



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex