/financial-express-hindi/media/media_files/Rhvq8MZzfBJUyTFBAcxp.jpg)
Stock Market News: सेंसेक्स में 70 अंकों की बढ़त दिख रही है और यह 73,228.14 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. (Pixabay)
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज हल्की गिरावट देखने को मिली. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. जबकि निफ्टी ने आज इंट्राडे में 22298 का नया हाई बना दिया था. बाद में बाजार में हाई लेवल से बिकवाली आ गई. आज ट्रेडिंग में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. निफ्टी पर आज बैंक, एफएमसीजी, आईटी, मेटल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. जबकि फाइनेंशियल, आटो, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 70 अंकों की बढ़त दिख रही है और यह 73,228.14 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 32 अंक बढ़कर 22250 के लेवल पर है. आज के टॉप गेनर्स में BAJAJFINSV, TITAN, WIPRO, M&M, RELIANCE शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HCLTECH, MARUTI, ASIANPAINT, BHARTIARTL, TCS शामिल हैं.
मिले जुले रहे ग्लोबल संकेत
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. जबकि इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 457 अंकों की तेजी रही और यह 39069.11 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 461 अंकों की बढ़त रही और यह 16041.62 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 105 अंक बढ़कर 5087 के लजेवल पर बंद हुआ है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.32% पर टिकी हुई है. कच्चे तेल की कीमतों में तेजी है और यह 83.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब है.
- Feb 23, 2024 14:47 IST
बंधन बैंक नियुक्ति
निजी लेंडर बंधन बैंक के निदेशक मंडल ने तत्काल प्रभाव से मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) एवं प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक (केएमपी) के रूप में राजीव मंत्री की नियुक्ति को मंजूरी दे दी. बैंक ने एक बयान में कहा कि अभिजीत घोष बैंक के वित्त व लेखा प्रभाग के प्रमुख होंगे. साथ ही वरिष्ठ प्रबंधन का भी हिस्सा होंगे. बयान के अनुसार, मंत्री को भारत, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात में बैंकिंग व वित्त क्षेत्र में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है. वह तीन साल तक सिटी इंडिया क्लस्टर के सीएफओ रहे. इससे पहले वह ट्रांसयूनियन सिबिल लिमिटेड में सीएफओ थे.
- Feb 23, 2024 14:45 IST
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का 'गेम ऑफ लाइफ'
भारत की अग्रणी इंश्योरेंस कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने इंश्योरेंस कम्युनिकेशन को फिर से परिभाषित करने के लिए एक और इनोवेटिव और इंडस्ट्री में इस तरह का पहला कदम उठाते हुए एक अभिनव एकीकृत मीडिया अभियान 'गेम ऑफ लाइफ' लॉन्च किया है. यह अभियान वर्चुअल गेम्स की आकर्षक अपील का उपयोग करता है. इसमें इंश्योरेंस की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया गया है.
- Feb 23, 2024 12:49 IST
RIL रिकॉर्ड हाई पर
आज ट्रेडिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों ने भी अपना ऑलटाइम हाई बनाया. आज के कारोबार में शेयर 1 फीसदी मजबूत होकर 2989 रुपये पर पहुंच गया. जबकि गुरूवार को यह 2963 रुपये पर बंद हुआ था. इसी के साथ RIL क मार्केट कैपिटलाइजेशन 20,22,534 करोड़ पहुंच गया. मार्केट कैप के मामले में यह देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है.
- Feb 23, 2024 12:48 IST
JFSL में 15 फीसदी तेजी
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) फाइनेंशियल सर्विसेज आर्म जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Jio Financial Services- JFSL) के शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिली है. आज कारोबार में JFSL का शेयर करीब 15 फीसदी बढ़कर 347 रुपये के नए हाई पर पहुंच गया. इस साल की बात करें तो कंपनी के शेयर में 40 फीसदी से ज्यादा तेजी आई है. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ के पार चला गया है.
- Feb 23, 2024 12:18 IST
गोल्डमैन सैक्स ने बैंकिंग स्टॉक्स की घटाई रेटिंग
अगर आप घरेलू फाइनेंशियल सेक्टर में अपना पोर्टफोलियो बनाने की सोच रहे हैं तो थोड़ा अलर्ट हो जाएं. निवेश के पहले ये रिपोर्ट आपको मजबूत पोर्टफोलियो बनाने में मददकर सकती है. असल में ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने बैंकिंग दिग्गज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक पर अपनी रेटिंग घटा दी है. वहीं येस बैंक और IDFC Bank को बेचने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि नियर टर्म में फाइनेंशियल सेक्टर के लिए मजबूत ग्रोथ और विजिबल प्रॉफिटेबिलिटी का गोल्डीलॉक्स पीरियड खत्म हो गया है.
- Feb 23, 2024 09:39 IST
NBCC News
सरकारी स्वामित्व वाली निर्माण कंपनी एनबीसीसी ने कहा कि वह ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली समूह की 5 निर्माणाधीन परियोजनाओं में 10,000 करोड़ रुपये के निवेश से 13,500 अतिरिक्त फ्लैट बनाएगी. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इन परियोजनाओं में इस्तेमाल नहीं हुई जमीन पर निर्माण की अनुमति दी है. इसके बाद एनबीसीसी के लिए नए फ्लैट बनाने का रास्ता साफ हुआ है.
- Feb 23, 2024 09:39 IST
Vodafone Idea News
दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन आइडिया के निदेशक मंडल की 27 फरवरी को बैठक होगी. बैठक में पूंजी जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा. निदेशक मंडल राइट इश्यू, सार्वजनिक पेशकश, तरजीही आवंटन, निजी नियोजन, पात्र संस्थागत नियोजन या अन्य स्वीकृत तरीके से एक या अधिक किस्तों में फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा.
- Feb 23, 2024 09:38 IST
RCTC News
आईआरसीटीसी ने चार रेलवे स्टेशनों पर पहले चरण में पीओसी (अवधारणा का प्रमाण) के रूप में आईआरसीटीसी ई-कैटरिंग पोर्टल के माध्यम से प्री-ऑर्डर किए गए भोजन की आपूर्ति और वितरण के लिए बंडल टेक्नोलॉजीज (स्विगी फूड्स) के साथ समझौता किया है. यानी बेंगलुरु, भुवनेश्वर, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम. बंडल टेक्नोलॉजीज के माध्यम से ई-कैटरिंग सेवा जल्द ही उपलब्ध हो सकती है.
- Feb 23, 2024 09:38 IST
HCL Tech News
एचसीएल टेक्नोलॉजीज (एचसीएलटेक) ग्लोबल सेमीकंडक्टर इनोवेशन को बढ़ाने के लिए इंटेल फाउंड्री के साथ दीर्घकालिक सहयोग का विस्तार कर रही है. इसका मकसद सेमीकंडक्टर निर्माताओं, प्रणाली ओईएम और क्लाउड सेवा प्रदाताओं के लिए अनुकूलित सिलिकॉन समाधान विकसित करना है.
- Feb 23, 2024 09:37 IST
NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
एनएसई ने 23 फरवरी के लिए Aditya Birla Fashion & Retail और SAIL को एफएंडओ बैन लिस्ट में जोड़ा है, जबकि Ashok Leyland, Balrampur Chini Mills, Bandhan Bank, Biocon, GMR Airports Infrastructure, GNFC, Hindustan Copper, Indus Towers, National Aluminium Company, Piramal Enterprises, PVR INOX, RBL Bank और Zee Entertainment Enterprises को इस लिस्ट में बरकरार रखा है. वहीं Canara Bank और India Cements को इस लिस्ट से हटा दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- Feb 23, 2024 09:03 IST
FII और DII डाटा
एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) 22 फरवरी को नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 1410.05 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) नेट बायर्स रहे और उन्होंने 22 फरवरी को 1823.68 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Feb 23, 2024 09:03 IST
क्रूड 83.50 डॉलर के करीब
क्रूड की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 83.40 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 78.30 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.
- Feb 23, 2024 09:00 IST
एशियन मार्केट में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.12 फीसदी गिरावट है तो निक्केई 225 में 2.14 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 1.29 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग में 0.25 फीसदी कमजोरी दिख रही है. ताइवान वेटेड 0.56 फीसदी चढ़ा है तो कोस्पी में 0.44 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.14 फीसदी तेजी दिख रही है.
- Feb 23, 2024 09:00 IST
Dow Jones 457 अंक बढ़कर बंद
गुरूवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 457 अंकों की तेजी रही और यह 39069.11 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 461 अंकों की बढ़त रही और यह 16041.62 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 105 अंक बढ़कर 5087 के लजेवल पर बंद हुआ है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.32% पर टिकी हुई है. कच्चे तेल की कीमतों में तेजी है और यह 83.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब है.