scorecardresearch

Stock Market: बैंकिंग शेयरों में बिकवाली से बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 1053 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 21250 के नीचे

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. इसके बाद भी बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा टूट गया है.

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. इसके बाद भी बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा टूट गया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stock Market News in Hindi Live Updates

Stock Market News: सेंसेक्स में 1053 अंकों की गिरावट रही है और यह 70371 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 330 अंक टूटकर 21242 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)

Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार का मूड बैंकिंग शेयरों ने बिगाड़ दिया है. कारोबार की शुरूआत में बाजार में जोरदार रैली देखने को मिली, लेकिन कुछ देर बाद ही बिकवाली आ गई. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में तेज गिरावट आई है. सेंसेक्स करीब 1000 अंक टूट गया है. वहीं निफ्टी भी 21250 के नीचे आ गया है. आज के कारोबार में तकरीबन ज्यादातर सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली है. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 2.3 फीसदी और 2 फीसदी गिरावट रही है. आईटी, आटो, एफएमसीजी, मेटल और रियल्टी इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए हैं. मीडिया इंडेक्स 12 फीसदी टूटा है. सिर्फ फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ है. फिलहाल सेंसेक्स में 1053 अंकों की गिरावट रही है और यह 70371 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 330 अंक टूटकर 21242 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली है.

ग्‍लोबल संकेत बेहतर रहे

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजार भी मजबूत होकर बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones Industrial में 138 अंकों की तेजी रही और यह 38001.81 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 49 अंकों की बढ़त रही और यह 15360.29 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 11 अंक बढ़कर 4850.43 के लेवल पर बंद हुआ. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.1% पर है. जबकि डॉलर इंडेक्स 103.26 पर बना हुआ है.

Advertisment
  • Jan 23, 2024 15:19 IST

    एलएंडटी को भारत और विदेशों में ठेके

    लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की इकाई हैवी इंजीनियरिंग को घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कई बड़े ठेके मिले हैं. एलएंडटी ने हालांकि ठेके की राशि की जानकारी नहीं थी लेकिन वह किसी ठेके का मूल्य 1000 से 2500 करोड़ रुपये के बीच होने पर ही उसे ‘बड़ा’ बताती है. कंपनी ने बीएसई को दी जानकारी में बताया कि एलएंडटी हैवी इंजीनियरिंग (एचई) के मॉडिफिकेशन, रिवैम्प और अपग्रेड (एमआरयू) बिजनेस सेगमेंट को एक प्रमुख तेल तथा गैस ग्राहक से उनके महत्वपूर्ण डीबॉटलनेकिंग प्रोजेक्ट के लिए एक बड़ा ठेका मिला है.



  • Jan 23, 2024 14:35 IST

    जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज में भारी गिरावट

    जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है. आज कंपनी का शेयर इंट्राडे में 30 फीसदी टूटकर 162 रुपये पर आ गया जो 1 साल का सबसे निचला स्तर है. पिछले हफ्ते बाजार बंद होने पर कंपनी का शेयर 231 रुपये पर बंद हुआ था. असल में सोनी ग्रुप ने 10 अरब डॉलर की मेगा मीडिया मर्जर डील की डेडलाइन समाप्त होने के एक दिन बाद जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड को टर्मिनेशन नोटिस भेज दिया है.



  • Jan 23, 2024 12:17 IST

    ICICI Bank में तेजी

    तिमाही नतीजों के बाद देश के दूसरे सबसे बड़े निजी लेंडर आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. बाजार में बिकवाली आ गई है, लेकिन यह शेयर सेंसेक्स 30 के टॉप गेनर्स में बना हुआ है. आज बैंक का शेयर इंट्राडे में करीब 5 फीसदी मजबूत होकर 1059 रुपये तक पहुंच गया जो बीते कारोबारी दिन 1009 रुपये पर बंद हुआ था.  फिलहाल शेयर 1032 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है.



  • Jan 23, 2024 11:01 IST

    भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा  बाजार

    भारत का स्‍टॉक मार्केट अब दुनिया का चौथा सबसे बड़ा शेयर बाजार बन गया है. भारतीय बाजार ने इस रेस में पहले हॉन्ग-कॉन्ग को पीछे छोड़ दिया है, जो इसके पहले नंबर 4 पर था. ब्लूमबर्ग के अनुसार भारतीय एक्सचेंजों पर लिस्‍टेड शेयरों की कंबाइंड वैल्‍यू आज बाजार खुलने के पहले तक 4.33 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर पहुंच गई, जबकि हॉन्ग कॉन्ग के शेयर बाजार में लिस्‍टेड कुल शेयरों की कंबाइंड वैल्‍यू 4.29 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर थी. भारत का शेयर बाजार का मार्केट कैपिटलाइजेशल  5 दिसंबर, 2023 को पहली बार 4 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर को पार कर गया था.



  • Jan 23, 2024 10:27 IST

    Medi Assist: शेयर पाने वालों को 22% रिटर्न

    बेंगलुरू बेस्‍ड थर्ड पार्टी एडमिनिस्‍ट्रेशन सर्विस प्रोवाइडर टु इंश्‍योरेंस कंपनी मेडी असिस्‍ट हेल्‍थकेयर सर्विसेज  का शेयर आज स्‍टॉक मार्केट में लिस्‍ट हो गया. कंपनी के आईपीओ (IPO) में पैसा लगाने वाले सफल निवेशकों को इसमें बेहतर रिटर्न मिला है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 465 रुपये पर लिस्‍ट हुआ जो अपर प्राइस बैंड 418 रुपये की तुलना में 11 फीसदी ज्‍यादा है. लेकिन कुछ देर में ही यह बढ़त के साथ 509 रुपये पर पहुंच गया. यानी निवेशकों को इसमें इंट्राडे के दौरान 22 फीसदी तक रिटर्न मिल गया.



  • Jan 23, 2024 09:46 IST

    ICICI Bank News

     

    निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफरा मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 25.7 फीसदी उछाल के साथ 11,052.60 करोड़ रुपये हो गया. बैंक का मुनाफा बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,792.42 करोड़ रुपये रहा था. एकल आधार पर मुनाफा 23.6 फीसदी बढ़कर 10,272 करोड़ रुपये हो गया. बैंक का नेट इंटरेस्‍ट इनकम 13.4 फीसदी बढ़कर 18,678 करोड़ रुपये हो गई. बैंक की अदर इनकम 19.8 फीसदी बढ़कर 5,975 करोड़ रुपये हो गई. प्रावधान घटकर 1049.37 करोड़ रुपये हो गया, जो दिसंबर, 2022 में 2257.44 करोड़ रुपये था. 



  • Jan 23, 2024 09:46 IST

    ZEEL News

    सोनी ग्रुप कॉरपोरेशन ने जी एंटरटेनमेंट के साथ 10 अरब अमेरिकी डॉलर के विलय समझौते को समाप्त कर दिया है. विलय की गई इकाई का नेतृत्व कौन करेगा, इस बात पर गतिरोध के कारण यह फैसला किया गया. ग्रुप  ने इस समझौते को समाप्त करने के लिए जी को एक नोटिस भेजा और विलय समझौते की शर्तों का उल्लंघन करने के लिए समाप्ति शुल्क के रूप में 9 करोड़ अमेरिकी डॉलर की मांग की. जी ने इस संबंध में शेयर बाजार को दी जानकारी में सोनी के सभी दावों का खंडन किया और कहा कि वह कानूनी मदद लेगा.



  • Jan 23, 2024 09:45 IST

    Indian Hotels News

     

    इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में तीसरा होटल खोलने के लिए अनुबंध की घोषणा की है. कंपनी ने यह घोषणा प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन की है. होटल ग्रुप ने एक बयान में कहा कि 1.3 एकड़ में फैले और 150-कमरों वाले होटल को इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) सेलेक्शन्स होटल के रूप में ब्रांड किया जाएगा. 



  • Jan 23, 2024 09:45 IST

    Tata Motors News

    टाटा मोटर्स ने अगले महीने से इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) सहित अपने सभी यात्री वाहनों की कीमतों में औसतन 0.7 फीसदी की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. टाटा मोटर्स की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह बढ़ोतरी 1 फरवरी, 2024 से प्रभावी होगी. उत्पादन लागत में बढ़ोतरी की आंशिक भरपाई के लिए कंपनी यह कदम उठा रही है. कंपनी पंच, नेक्सॉन और हैरियर सहित कई यात्री वाहन बेचती है. 



  • Jan 23, 2024 09:14 IST

    NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक

    23 जनवरी के लिए एफएंडओ बैन लिस्‍ट में कुल 11 स्टॉक शामिल हैं. एनएसई ने आज के लिए IRCTC को इस लिस्‍ट में जोड़ा है. जबकि Aditya Birla Fashion & Retail, Balrampur Chini Mills, Delta Corp, Indian Energy Exchange, National Aluminium Company, Oracle Financial Services Software, Polycab India, RBL Bank, SAIL और Zee Entertainment Enterprises को बरकरार रखा है. वहीं  Hindustan Copper को इस लिस्‍ट से हटा दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्‍योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.



  • Jan 23, 2024 09:14 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई के प्रोविजनल डाटा के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) लगातार चार दिनों तक नेट सेलर्स बने रहे. उन्होंने 20 जनवरी को 545.58 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 20 जनवरी को 719.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. 



  • Jan 23, 2024 09:09 IST

    एशियाई बाजारों में खरीदारी

     

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.94 फीसदी तो निक्‍केई 225 में 1.01 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रहीर है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.11 फीसदी तेजी है तारे हैंगसेंग भी 0.98 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.18 फीसदी तेजी है तो कोस्‍पी करीब 0.40 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.55 फीसदी गिरावट देखने को मिल रही है.



  • Jan 23, 2024 09:09 IST

    Dow Jones 138 अंक बढ़कर बंद

    सोमवार को अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones Industrial में 138 अंकों की तेजी रही और यह 38001.81 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 49 अंकों की बढ़त रही और यह 15360.29 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 11 अंक बढ़कर 4850.43 के लेवल पर बंद हुआ. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.1% पर है. जबकि डॉलर इंडेक्स 103.26 पर बना हुआ है.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex