/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/29/oVPf7UzRlmgr25xwKZpU.jpg)
Stock Market News : शेयर बाजार और इकोनॉमी से जुड़ी महत्वपूर्ण हर खबर का फुल अपडेट (Pixabay)
Share Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव देखने को मिला. हालांकि आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) मजबूत होकर 23200 के पार बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 120 अंकों की तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि आटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, रियल्टी और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 115 अंकों की तेजी रही है और यह 76,520 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी करीब 50 अंक बढ़कर 23,205 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में ULTRACEMCO, M&M, SUNPHARMA, ZOMATO, TECHM शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में KOTAKBANK, HCLTECH, POWERGRID, RELIANCE, SBI शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे मिले जुले
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए. बुधवार को Dow Jones Industrial में 131 अंकों की तेजी रही और यह 44156.73 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 253 अंकों की बढ़त रही और यह 20009.34 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 37 अंक बढ़कर 6086.37 के लेवल पर बंद हुआ है.
- Jan 23, 2025 15:34 IST
Stock Market Live : UltraTech Cement Stock Price
आज के कारोबार में अल्ट्राटेक सीमेंट का स्टॉक करीब 8 फीसदी मजबूत होकर 11,571 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि बुधवार को यह 10,694 रुपये पर बंद हुआ था. सीमेंट सेक्टर की प्रमुख कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट का मुनाफा वित्त वर्ष 2025 की दिसंबर तिमाही में सालाना बेसिस पर 17 फीसदी घटकर 1,470 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि यह नतीजे अनुमान से बेहतर रहे
- Jan 23, 2025 11:52 IST
Stock Market Live : Denta Water IPO Subscription
वॉटर मैनेजमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशन में एक्सपर्टीज वाली कंपनी डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस के आईपीओ को निवेशकों की ओर से मजबूत रिस्पांस मिल रहा है. यह आईपीओ अपने दूसरे दिन सुबह 11:30 बजे तक करीब 26 गुना भर चुका है. आईपीओ का साइज 220.50 करोड़ रुपये है, इसे अबतक 4060.08 करोड़ रुपये की बोली मिल चुकी है.
- Jan 23, 2025 10:40 IST
Stock Market Live : HDFC Bank Stock Price
तिमाही नतीजों के बाद आज भी एचडीएफसी बैंक के शेयरों में तेजी जारी है. आज शेयर करीब 1 फीसदी मजबूत होकर 1687 रुपये पर पहुंच गया, जबकि बुधवार को यह 1666 रुपये पर बंद हुआ था. तिमाही नतीजों के बाद बोकरेज हाउस एचडीएफसी बैंक के स्टॉक को लेकर बुलिश हैं. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि बैंक के लिए दिसंबर तिमाही उम्मीद के अनुसार रही है. चुनौतियों के बाद भी एसेट क्वालिटी लगभग स्थिर रही है.
- Jan 23, 2025 09:49 IST
Stock Market Live : Stallion India Listing
रेफ्रिजरेंट और इंडस्ट्रियल गैसों के कारोबार में लगी कंपनी स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स की आज 23 जनवरी 2025 को स्टॉक मार्केट में मजबूत लिस्टिंग हुई है. कंपनी का स्टॉक आज बीएसई पर 120 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 90 रुपये था. इस लिहाज से आईपीओ में शेयर पाने वालों को लिस्टिंग डे पर करीब 33 फीसदी या प्रति शेयर 30 रुपये का मुनाफा हो गया है.
- Jan 23, 2025 09:13 IST
Stock Market Live : Adani Energy Solutions, Adani Green, Dr Reddy's के नतीजे आज
आज 23 जनवरी 2025 को Adani Energy, Dr Reddy's Lab के तिमाही नतीजे आएंगे. इनके अलावा आज ही UltraTech Cement, Hindustan Petroleum Corporation, Indus Towers, United Spirits, Adani Green Energy, Capri Global Capital, Cyient, Greaves Cotton, Indian Energy Exchange, KFin Technologies, Mankind Pharma, Mphasis, Sona BLW Precision Forgings, Suryoday Small Finance Bank, Syngene International, Tejas Networks और Ujjivan Small Finance Bank के भी नतीजे आएंगे.
- Jan 23, 2025 09:11 IST
Stock Market Live : BPCL का मुनाफा 20% बढ़ा
सार्वजनिक क्षेत्र की भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 20 फीसदी बढ़कर 3,805.84 करोड़ रुपये रहा. मुख्य रूप से मार्जिन बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है. हालांकि तेल की कीमतों में गिरावट के कारण तीसरी तिमाही में परिचालन से होने वाली आय घटकर 1.27 लाख करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.3 लाख करोड़ रुपये थी.
- Jan 23, 2025 09:09 IST
Stock Market Live : Tata Communications
टाटा कम्युनिकेशंस का मुनाफा दिसंबर तिमाही में कई गुना बढ़कर 257 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की समान तिमाही में उसका लाभ 45 करोड़ रुपये था. टाटा समूह की यह कंपनी अगली पीढ़ी की कनेक्टिविटी सुविधा, क्लाउड होस्टिंग, सुरक्षा समाधान और मीडिया सेवाएं मुहैया कराती है. वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 5798 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 2.9 फीसादी अधिक है.
- Jan 23, 2025 09:08 IST
Stock Market Live : F&O बैन में स्टॉक
आज 23 जनवरी 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत स्टॉक लिस्ट में IndiaMART InterMESH, Punjab National Bank को जोड़ा गया है. वहीं, इस लिस्ट में आज Aditya Birla Fashion & Retail, Bandhan Bank, Can Fin Homes, Dixon Technologies, L&T Finance, Manappuram Finance, Mahanagar Gas और RBL Bank को रिटेन किया गया है. वहीं लिस्ट से Angel One, Kalyan Jewellers को हटा दिया गया है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.
- Jan 23, 2025 09:08 IST
Stock Market Live : FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 22 जनवरी 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्होंने 4026.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 22 जनवरी 2025 को 3640.22 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Jan 23, 2025 09:08 IST
Stock Market Live : क्रूड 79 डॉलर के नीचे
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में मामूली कमजोर होकर 78.80 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 0.15 फीसदी टूटकर 75.29 डॉल प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 108.16 पर है, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.60 फीसदी पर है.
- Jan 23, 2025 09:07 IST
Stock Market Live : एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.18 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में 0.46 फीसदी बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.59 फीसदी तेजी है तो हैंगसेंग भी 0.46 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड आज बंद है तो कोस्पी में -0.81 फीसदी गिरारवट है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 1.36 फीसदी की तेजी दिख रही है.
- Jan 23, 2025 09:07 IST
Stock Market Live : Dow Jones 131 अंक बढ़कर बंद
बुधवार को अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए. बुधवार को Dow Jones Industrial में 131 अंकों की तेजी रही और यह 44156.73 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 253 अंकों की बढ़त रही और यह 20009.34 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 37 अंक बढ़कर 6086.37 के लेवल पर बंद हुआ है.