scorecardresearch

Stock Market: बढ़त गंवाकर सेंसेक्‍स फ्लैट बंद, निफ्टी 18350 के नीचे; BAJAJFINSV टॉप गेनर, HCL टॉप लूजर

Stock Market News: सेंसेक्स में 18 अंकों की तेजी है और यह 61,981.79 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 34 अंक बढ़कर 18,348 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्स में 18 अंकों की तेजी है और यह 61,981.79 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 34 अंक बढ़कर 18,348 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Share Market News

Stock Market: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है.

Stock Market Live: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में तेजी देखने को मिली, हालांकि बाद में इनमें ऊपरी स्‍तरों से बिकवाली आ गई. सेंसेक्स तकरीबन फ्लैट बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 18350 के नीचे बंद हुआ. आज के कारोबार में आईटी और रियल्‍टी को छोड़कर तकरीबन हर प्रमुख सेक्टर इंडेक्‍स निफ्टी पर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, मेटल और फार्मा इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. जबकि आईटी और रियल्टी इंडेक्स में कमजोरी रही है. फिलहाल सेंसेक्स में 18 अंकों की तेजी है और यह 61,981.79 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 34 अंक बढ़कर 18,348 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 13 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं, जबकि 17 लाल निशान में. आज के टॉप गेनर्स में BAJAJFINSV, ITC, ASIANPAINT, TATAMOTORS, INDUSINDBK, TATASTEEL शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HCLTECH, TECHM, KOTAKBANK, LT, TITAN, SUNPHARMA शामिल हैं.


  • 14:51 (IST) 23 May 2023
    कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन का नाम बदला

    कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड (केपीटीएल) ने मंगलवार को अपना नाम बदलकर कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड करने की घोषणा की. कंपनी ने एक बयान में कहा है कि कंपनी मामलों के मंत्रालय सहित शेयरधारकों और नियामक प्राधिकरणों से मंजूरी मिलने के बाद नाम बदला गया है. कंपनी ने बताया कि नाम में बदलाव 22 मई, 2023 से प्रभावी है और कंपनी अब से कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (केपीआईएल) के नाम से काम करेगी.


  • 14:50 (IST) 23 May 2023
    बजाज इलेक्ट्रिकल्स को 52 करोड़ का मुनाफा

    बजाज इलेक्ट्रिकल्स का मुनाफा वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 34.08 फीसदी बढ़कर 51.85 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 38.67 करोड़ रुपये था. बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने बताया कि उसकी परिचालन आय बढ़कर 1,473.54 करोड़ रुपये हो गई, जो मार्च 2022 तिमाही में 1,293.26 करोड़ रुपये थी. इस दौरान कुल व्यय 1,442.73 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,299.61 करोड़ रुपये था.


  • 12:56 (IST) 23 May 2023
    एलएंडटी फाइनेंस करेगी SME फाइनेंस कारोबार का विस्तार

    देश की प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में से एक एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड (LTF) ने 30 जून, 2023 को खत्‍म होने वाली मौजूदा तिमाही में अपने SME फाइनेंस कारोबार का 50 से अधिक शहरों में विस्तार करने की योजना बनाई है. एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्‍टर और चीफ एग्‍जीक्‍यूटिव ऑफिसर दीनानाथ दुभाशी का कहना है कि SME देश के सकल घरेलू उत्पाद में सबसे बड़े योगदानकर्ताओं में से एक हैं. इस सेगमेंट के लिए हमारी डिजिटल पेशकश, विशेष रूप से टीयर II शहरों में, जहां हम SMEs को उनकी ग्रोथ जर्नी में सपोर्ट करने की योजना बना रहे हैं, 'Fintech@Scale' बनने के हमारे लक्ष्य 2026 के संकल्प के अनुरूप है.


  • 12:31 (IST) 23 May 2023
    SJVN को 17 करोड़ रुपये का मुनाफा

    सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एसजेवीएन ने बताया कि बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसका मुनाफा दोगुना से अधिक होकर 17.21 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने बताया कि इससे पिछले वित्त वर्ष (2021-22) की जनवरी-मार्च तिमाही में उसने 7.49 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 393.87 करोड़ रुपये से बढ़कर 582.78 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए प्रत्येक 10 रुपये के शेयर पर 0.62 रुपये के डिविडेंड को भी मंजूरी दी है.


  • 09:12 (IST) 23 May 2023
    टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज का सीएनजी संस्करण उतारा

    टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज का सीएनजी संस्करण पेश किया. इसके शोरूम कीमत 7.55 लाख रुपये से शुरू होगी. टाटा मोटर्स ने बयान में कहा कि अल्ट्रोज आईसीएनजी 7.55 लाख रुपये और 10.55 लाख रुपये (शोरूम कीमत) के बीच छह संस्करणों में उपलब्ध होगी. बयान के मुताबिक, यह गाड़ी ‘ट्विन-सिलेंडर’ सीएनजी तकनीक और अन्य उन्नत सुविधाओं जैसे वॉयस-असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर और एयर प्यूरिफायर से लैस है.


  • 09:11 (IST) 23 May 2023
    सीईएससी को 445 करोड़ का मुनाफा

    बिजली क्षेत्र की कंपनी सीईएससी लिमिटेड का बीते वित्त वर्ष की चौथी जनवरी-मार्च तिमाही में एकीकृत मुनाफा 445 करोड़ रुपये पर स्थिर बना रहा. कंपनी को एक साल पहले की समान तिमाही में भी 445 करोड़ रुपये का ही मुनाफा हुआ था. कंपनी की कुल आय 3,208 करोड़ रुपये रही, जबकि जनवरी-मार्च, 2022 की अवधि में यह 3,092 करोड़ रुपये रही थी.


  • 09:08 (IST) 23 May 2023
    मारुति की चोलामंडलम के साथ साझेदारी

    मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने कहा कि उसने चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (चोला) के साथ साझेदारी की है. चोला इस साझेदारी के तहत मारुति सुजुकी के डीलर भागीदारों को वित्त पोषण उपलब्ध कराएगी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि नया गठजोड़ देश भर में 3,600 से अधिक मारुति सुजुकी डीलरशिप को वित्त पोषण विकल्पों के साथ उनकी कार्यशील पूंजी संबंधी जरूरतों के लिए मदद करेगा.


  • 09:07 (IST) 23 May 2023
    बीपीसीएल को 6478 करोड़ का मुनाफा

    सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड का मुनाफा मार्च तिमाही में दोगुने से अधिक होकर 6,478 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2501 करोड़ रुपये रहा था. रिफाइनिंग और ईंधन विपणन मार्जिन में सुधार से कंपनी का लाभ बढ़ा है.


  • 09:07 (IST) 23 May 2023
    कोल इंडिया वेतन समझौता

    सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने कहा कि उसने अपने 2.38 लाख गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के साथ वेतन संशोधन समझौता किया है. कोल इंडिया ने शेयर बाजार को बताया कि इस समझौते के तहत एक जुलाई 2021 से परिलब्धियों (मूल, वैरिएबल महंगाई भत्ता, विशेष कार्य भत्ता और उपस्थिति बोनस) पर 19 फीसदी न्यूनतम गारंटी लाभ और भत्ते में 25 फीसदी की वृद्धि की गई है.


  • 09:03 (IST) 23 May 2023
    TCS को BSNL से 4जी नेटवर्क के लिए ठेका

    टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की अगुवाई वाले गठजोड़ और सार्वजनिक क्षेत्र की आईटीआई को भारत संचार निगम लि (बीएसएनएल) से 4जी नेटवर्क लगाने को लेकर 19,000 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं. टीसीएस ने कहा कि उसे बीएसएनएल से 15,000 करोड़ रुपये का ‘अग्रिम खरीद ऑर्डर’ मिला है. दूसरी ओर आईटीआई लिमिटेड को 3,889 करोड़ रुपये का ठेका मिला है.


  • 08:57 (IST) 23 May 2023
    FII और DII डाटा

    सोमवार 22 जून 2023 को फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FIIs) नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 922.89 करोड़ के शेयर खरीदे. वहीं 22 जून को डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DIIs) भी नेट बायर्स रहे. एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार DIIs ने 22 जून को 604.57 करोड़ के शेयर खरीदे.


  • 08:57 (IST) 23 May 2023
    क्रूड की कीमतों में हल्‍की तेजी

    ब्रेंट क्रूड की कीमतों में हल्‍की तेजी देखने को मिली है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में करीब 0.8 फीसदी बढ़कर 76.19 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड (WTI) भी 0.7 फीसदी बढ़कर 72.09 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. कनाडा और OPEC+ से सप्‍लाई कम होने के चलते क्रूड को सपोर्ट मिला.


  • 08:56 (IST) 23 May 2023
    एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.18 फीसदी तेजी है तो निक्‍केई 225 में 0.64 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.27 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग भी 0.11 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.09 फीसदी और कोस्‍पी में 0.78 फीसदी बढ़त है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.63 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है.


  • 08:56 (IST) 23 May 2023
    Dow Jones 140 अंक टूटकर बंद

    सोमवार के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला है. सोमवार को Dow Jones में 140 अंकों की कमजोरी रही और यह 33,286.58 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 1 अंक की तेजी रही और यह 4192.63 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq करीब 63 अंक बढ़कर 12,720.78 के लेवल पर बंद हुआ.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo