/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/7t1pDY9dLetWwgf34fdN.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 1197 अंकों की बढ़त देखने को मिली और यह 75,418 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)
Stock Market Update Today : आज घरेलू शेयर बाजार में शानदार रैली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी ने रिकॉर्ड हाई बना दिया है. वहीं इनकी क्लोजिंग भी रिकॉर्ड हाई पर हुई है. आज निफ्टी (Nifty) 22994 के नए हाई पर पहुंचा. जबकि सेंसेक्स (Sensex) ने अपना आलटाइम हाई 75500 का लेवल टच किया. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, आटो, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 1197 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 75,418 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 370 अंक बढ़कर 22968 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में M&M, LT, AXISBANK, MARUTI, ULTRACEMCO, INDUSINDBK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में SUNPHARMA, POWERGRID, NTPC शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे कमजोर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए थे. बुधवार को Dow Jones Industrial में 202 अंकों की कमजोरी रही और यह 39671 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 31 अंकों की गिरावट रही और यह 16801.54 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 14 अंक टूटकर 5307 के लेवल पर बंद हुआ. फेड मिनट्स ने अमेरिकी बाजारों का मूड बिगाड़ा. कुछ सदस्यों ने कहा कि महंगाई अब भी हमारे 2 फीसदी के लक्ष्य से ऊपर है, अगर जरूरत पड़ी तो आगे भी सख्ती की जानी चाहिए.
- May 23, 2024 10:41 IST
Go Digit की बाजार में सुस्त लिस्टिंग
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के निवेश वाली कंपनी गो डिजिट का शेयर आज स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो गया है. हालांकि शेयर की लिस्टिंग सुस्त रही है. आईपीओ के तहत अपर प्राइस बैंड 272 रुपये था, जबकि शेयर की लिस्टिंग बीएसई पर 281 रुपये पर हुई है. यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को 3 फीसदी या प्रति शेयर 9 रुपये का रिटर्न मिला है. आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के दौरान निवेशकों की ओर से ठीक ठाक रिस्पांस मिला था. वहीं ग्रे मार्केट में इसेलेकर बहुत ज्यादा क्रेज नहीं देखने को मिला.
- May 23, 2024 09:46 IST
आज ITC के आएंगे नतीजे
आज 23 मई को ITC समेत कुछ कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनमें InterGlobe Aviation, Honasa Consumer, Bayer Cropscience, Cello World, CESC, Concord Biotech, Finolex Cables, Page Industries शामिल हैं.
- May 23, 2024 09:45 IST
Suzlon News
सुजलॉन ग्रुप को जुनिपर ग्रीन एनर्जी से 402 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिए नए ठेके मिले हैं. कंपनी के एक बयान में कहा कि राजस्थान के फतेहगढ़ में सुजलॉन प्रस्तावित साइट पर दोनों परियोजनाओं के लिए हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर (एचएलटी) टावर और तीन मेगावाट की रेटेड क्षमता के साथ कुल 134 पवन टरबाइन जनरेटर (डब्ल्यूटीजी) स्थापित करेंगे.
- May 23, 2024 09:45 IST
Sun Pharma News
सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बीते वित्त वर्ष की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही का मुनाफा 2654.58 करोड़ रुपये रहा है. दवा कंपनी का पिछले साल इसी अवधि में मुनाफा 1984.47 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी की कुल परिचालन आय 2023-24 की चौथी तिमाही में 11,982.9 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में 10,930.67 करोड़ रुपये थी.
- May 23, 2024 09:45 IST
Nykaa News
ऑनलाइन सौंदर्य और फैशन रिटेलर नाइका की मूल कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड का चौथी तिमाही का मुनाफा सालाना बेसिस पर 298 फीसदी बढ़कर 9.07 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 2.28 करोड़ था. कंपनी का रेवेन्यू 28.1% बढ़कर 1668 करोड़ रुपये हो गया. EBITDA मार्जिन 5.4 फीसदी की तुलना में बढ़कर 5.6 फीसदी हो गया. परिचालन लाभ 32 फीसदी बढ़कर 93 करोड़ रुपये हो गया.
- May 23, 2024 09:15 IST
NSE पर एफएंडओ बैन के तहत स्टॉक
NSE ने आज अपने एफएंडओ बैन लिस्ट में हिंदुस्तान कॉपर और मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर को शामिल किया है. जबकि आदित्य बिड़ला कैपिटल, बलरामपुर चीनी मिल्स, बंधन बैंक, बायोकॉन, वोडाफोन आइडिया, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, इंडिया सीमेंट्स, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी, पीरामल एंटरप्राइजेज, पंजाब नेशनल बैंक और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को लिस्ट में बरकरार रखा है. वहीं GMR एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर और ग्रैन्यूल्स इंडिया को लिस्ट से हटा दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजीशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- May 23, 2024 09:12 IST
ब्रेंट क्रूड में गिरावट
ब्रेंट क्रूड में नरमी देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड अब 82 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसलकर 81.50 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रीहा है. जबकि WTI क्रूड भी 77 डॉलर प्रति बैरल के नीचे ट्रेड कर रहा है. डॉलर इंडेक्स में हल्की मजबूती आई है और यह 104.88 के लेवल पर आ गया है. जबकि 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.40 फीसदी के आस पास है.
- May 23, 2024 09:11 IST
FII और DII डाटा
विदेशी निवेशकों यानी FII ने लगातार तीसरे दिन भारतीय शेयरों की बिकवाली की. 22 मई यानी बुधवार को विदेशी निवेशकों ने 686 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. जबकि घरेलू निवेशकों यानी DII ने लगातार दूसरे दिन खरीदारी की और 22 मई को उन्होंने 962 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- May 23, 2024 09:11 IST
यूएस फेड मिनट्स
फेड मिनट्स ने अमेरिकी बाजारों का मूड बिगाड़ा. कुछ सदस्यों ने कहा कि महंगाई अब भी हमारे 2 फीसदी के लक्ष्य से ऊपर है, अगर जरूरत पड़ी तो आगे भी सख्ती की जानी चाहिए. बाजार में यह सेंटीमेंट गया कि आगे भी दरों में बढ़ोतरी हो सकती है.
- May 23, 2024 09:07 IST
एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.20 फीसदी और निक्केई 225 में 0.76 फीसदी बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.17 फीसदी तेजी है तो हैंगसेंग करीब 1.33 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.17 फीसदी और कोस्पी में 0.32 फीसदी बढ़त दिख रही है. वहीं शंघाई कंपोजिट 0.84 फीसदी कमजोर हुआ है.
- May 23, 2024 09:06 IST
Dow Jones 202 अंक टूटकर बंद
बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए थे. बुधवार को Dow Jones Industrial में 202 अंकों की कमजोरी रही और यह 39671 किे लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 31 अंकों की गिरावट रही और यह 16801.54 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 14 अंक टूटकर 5307 के लेवल पर बंद हुआ. फेड मिनट्स ने अमेरिकी बाजारों का मूड बिगाड़ा.