scorecardresearch

Stock Market Live: सेंसेक्स 100 अंक मजबूत, निफ्टी 19850 के करीब, टॉप गेनर्स में ASIANPAINT-M&M;, टॉप लूजर्स में HUL

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल ट्रेंड मिले जुले नजर आ रहे हैं.

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल ट्रेंड मिले जुले नजर आ रहे हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Share Market News Today

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल ट्रेंड मिले जुले नजर आ रहे हैं. (pixabay)

Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं. सेंसेक्स में 100 अंकों से ज्यादा तेजी है, जबकि निफ्टी 19850 के करीब दिख रहा है. आज कारोबार में तकरीबन ज्यादातर सेक्टर के इंडेक्स हरे निशान में दिख रहे हैं. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, आटो, मेटल, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में हैं. सिर्फ फार्मा इंडेक्स लाल निशान में हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 117 अंकों की बढ़त है और यह 66,140.47 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 37 अंक बढ़कर 19,849.15 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी है. सेंसेक्स 30 के 27 शेयर हरे निशान में हैं. आज के टॉप गेनर्स में ASIANPAINT, NESTLEIND, JSWSTEEL, M&M, POWERGRID, WIPRO शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HINDUNILVR, KOTAKBANK, ULTRACEMCO शामिल हैं.

अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद

बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. बुधवार को Dow Jones में 185 अंकों की तेजी रही और यह 35,273.03 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 66 अंकों की बढ़त रही और यह 14,265.86 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 18 अंक बढ़कर 4556.62 के लेवल पर बंद हुआ.

एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

Advertisment

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड दिख रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.02 फीसदी और निक्‍केई 225 में 0.29 फीसदी की तेजी देखने को मिली. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.05 फीसदी और हैंगसेंग में 0.31 फीसदी की कमजोरी रही. ताइवान वेटेड में 0.23 फीसदी कमजोरी रही तो कोस्‍पी करीब 0.07 फीसदी कमजोर दिख रहा है. शंघाई कंपोजिट में 0.18 फीसदी बढ़त नजर आ रही है.

Nifty Sensex Bse Ipo Stock Market Nse