scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्‍स और निफ्टी लाल निशान में बंद, टॉप गेनर्स में INDUSINDBK, टॉप लूजर्स में TCS-INFY

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल ट्रेंड मिले जुले नजर आ रहे हैं.

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल ट्रेंड मिले जुले नजर आ रहे हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Share Market Live News

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल ट्रेंड मिले जुले नजर आ रहे हैं. (pixabay)

Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. हालांकि बाजार की शुरूआत मजबूती के साथ हुई थी, लेकिन बाद में ऊपरी स्‍तरों से बाजार में गिरावट आई. आईटी और फार्मा शेयरों में बिकवाली ने बाजार का मूड खराब किया. हालांकि आज कारोबार में तकरीबन ज्यादातर सेक्टर के इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी पर आईटी और फार्मा इंडेक्‍स ही लाल निशान में बंद हुए. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, मेटल, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 5 अंकों की कमजोरी रही है और यह 66,018 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 10 अंक टूटकर 19,802 के लेवल पर बंद हुआ है. आज हैवीवेट शेयरों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड रहा है. सेंसेक्स 30 के 15 शेयर हरे तो 15 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में INDUSINDBK, JSWSTEEL, BHARTIARTL, WIPRO, HDFCBANK, TATASTEEL शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ULTRACEMCO, LT, BAJFINANCE, TCS, INFY, NTPC शामिल हैं.

  • Nov 23, 2023 14:54 IST

    Mamaearth: जेफरीज ने दिया 530 रु का टारगेट

    ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने Mamaearth की पैरेंट कंपनी शेयर Honasa Consumer में खरीदारी की सलाह देते हुए 530 रुपये का टारगेट दिया है. यह बुधवार की क्लोजिंग 353 रुपये के मुकाबले 50 फीसदी और आज के भाव 424 रुपये के मुकाबले 25 फीसदी ज्यादा है. यानी 20 फीसदी के अपर सर्किट के बाद भी अभी शेयर में 25 फीसदी रिटर्न मिलने की गुंजाइश है. Honasa Consumer के शेयरों 7 नवंबर पर स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग हुई थी. शेयर इश्यू प्राइस 324 रुपये की तुलना में 2 फीसदी बढ़कर 330 रुपये पर लिस्ट हुआ था.



  • Nov 23, 2023 14:52 IST

    Tata Motors पर CLSA 

    ब्रोकरेज हाउस CLSA ने अपनी लेटेस्‍ट रिपोर्ट में Tata Motors के लिए 'buy' रेटिंग दी है और 841 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. यह करंट प्राइस 680 रुपये की तुलना में 24 फीसदी ज्‍यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि जगुआर लैंड रोवर (JLR) के बेहतर प्रदर्शन के चलते Tata Motors का आउटलुक भी मजबूत हुआ है. अक्‍टूबर 2023 के अंत तक JLR के रिटेल वॉल्‍यूम में सालाना बेसिस पर 14.1 फीसदी का सुधार आया है. 



  • Advertisment
  • Nov 23, 2023 12:14 IST

    मामाअर्थ के शेयरों जोरदार तेजी

    डायरेक्ट टू कस्टमर यूनीकॉर्न मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज कंपनी का शेयर करीब 20 फीसदी मजबूत होकर 424 रुपये के भाव पर पहुंच गया, जबकि बुधवार को 353 रुपये पर बंद हुआ था. असल में 
    होनासा कंज्यूमर के दूसरी तिमाही के नतीजे दमदार रहे हैं और मुनाफा करीब डबल हो गया है.



  • Nov 23, 2023 10:24 IST

    TVS Motor Company

    दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता ने अपने वितरण भागीदार मिन्ह लॉन्ग मोटर्स के सहयोग से वियतनाम में प्रवेश किया है. कंपनी विभिन्न मूल्य बिंदुओं पर स्कूटर और अंडरबोन मोटरसाइकिलों की एक रेंज पेश करेगी. पिछले हफ्ते, कंपनी ने फ्रांस से शुरुआत करते हुए यूरोप में प्रवेश की घोषणा की.



  • Nov 23, 2023 10:20 IST

    ITC News

    आईटीसी लिमिटेड ने पश्चिम बंगाल के किसानों को फसल के संबंध में परामर्श, बाजार पहुंच और वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के लिए एक ‘मोबाइल एप्लिकेशन’ शुरू किया है. आईटीसी के चेयरमैन संजीव पुरी ने यहां बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन (बीजीबीएस) के समापन के दिन आईटीसी-एमएएआरएस (उन्नत कृषि और ग्रामीण सेवाओं के लिए मेटामार्केट) एप्लिकेशन पेश किया. उन्होंने कहा कि इस ऐप पर सेवाएं बांग्ला में उपलब्ध होंगी.



  • Nov 23, 2023 10:20 IST

    SBI News

    भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा नियमों को कड़ा किये जाने से बैंक के असुरक्षित माने जाने वाले कर्ज देने के मामलों में कमी आएगी. खारा ने कहा कि उच्च जोखिम भार के कारण दिसंबर तिमाही में शुद्ध ब्याज मार्जिन पर 0.02 फीसदी से 0.03 फीसदी का प्रभाव पड़ेगा.



  • Nov 23, 2023 10:20 IST

    InterGlobe Aviation News

    देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने कहा कि वह 1,666 करोड़ रुपये से अधिक की कर मांग को चुनौती देगी. आयकर आयुक्त (अपील) ने आकलन वर्ष 2016-17 और 2017-18 के लिए कर मांग से संबंधित आदेश पारित किये हैं. विमान और इंजन के अधिग्रहण के साथ विनिर्माताओं से कंपनी को प्राप्त कुछ प्रोत्साहनों पर कर के प्रावधान के कारण कर योग्य आय में संशोधन और कुछ खर्चों को अस्वीकार किया गया.



  • Nov 23, 2023 10:19 IST

    Hindustan Copper News

    साउथ वेस्ट पिनेकल एक्सप्लोरेशन लिमिटेड (एसडब्ल्यूपीई) को राजस्थान में ‘डायमंड कोर ड्रिलिंग’ के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान कॉपर से 38 करोड़ रुपये का ठेका मिला है. एसडब्ल्यूपीई ने कहा कि हमें राजस्थान में ‘डायमंड कोर ड्रिलिंग’ के लिए हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड से कार्य आदेश प्राप्त हुआ है. इसका कुल मूल्य जीएसटी सहित 38 करोड़ रुपये है. खनन उद्योग में जमा वस्तुओं की जांच के लिए ‘डायमंड कोर ड्रिलिंग’ की जाती है.



  • Nov 23, 2023 10:18 IST

    Tata Power News

    टाटा पावर ने कहा कि क्रिसिल रेटिंग्स ने कंपनी के बारे में अपना आउटलुक ‘‘स्थिर’’ से ‘‘सकारात्मक’’ कर दिया है. टाटा पावर ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया क्रिसिल रेटिंग्स लिमिटेड ने कंपनी (टाटा पावर) पर अपना आउटलुक ‘एए/स्थिर’ से बढ़ाकर ‘एए/सकारात्मक’ कर दिया है. क्रिसिल ने टाटा पावर के कमर्शियल पेपर कार्यक्रम और अल्पकालिक बैंक सुविधाओं की साख को फिर से ‘क्रिसिल ए1+’ पर रखने की पुष्टि की है.



  • Nov 23, 2023 10:17 IST

    Adani Green Energy

    प्रमुख शेयर बाजार बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने कुछ सूचीबद्धता नियमों का अनुपालन नहीं करने को लेकर अडाणी ग्रीन एनर्जी पर कुल 11.22 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. दोनों शेयर बाजारों ने अडानी ग्रुप की कंपनी पर बराबर-बराबर 5.61-5.61 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. शेयर बाजारों को दी गयी सूचना के अनुसार कंपनी यह भी स्पष्ट करना चाहती है कि उसने पहले ही दो और स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति कर दी है. यह 7 सितंबर से प्रभावी है. 



  • Nov 23, 2023 10:16 IST

    NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक

    एनएसई ने BHEL, Hindustan Copper, Indiabulls Housing Finance, India Cements, Manappuram Finance, MCX India, NMDC, RBL Bank और Zee Entertainment Enterprises को 23 नवंबर के लिए अपनी एफएंडओ बैन लिस्‍ट में बरकरार रखा है, जबकि Chambal Fertilisers and Chemicals और Delta Corp को हटा दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्‍योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.



  • Nov 23, 2023 10:12 IST

    FIIs और DII डाटा 

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी FIIs 22 नवंबर को नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 306.56 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों DII ने 721.24 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Nov 23, 2023 10:07 IST

    एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड दिख रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.02 फीसदी और निक्‍केई 225 में 0.29 फीसदी की तेजी देखने को मिली. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.05 फीसदी और हैंगसेंग में 0.31 फीसदी की कमजोरी रही. ताइवान वेटेड में 0.23 फीसदी कमजोरी रही तो कोस्‍पी करीब 0.07 फीसदी कमजोर दिख रहा है. शंघाई कंपोजिट में 0.18 फीसदी बढ़त नजर आ रही है.



  • Nov 23, 2023 10:07 IST

    अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद

    बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. बुधवार को Dow Jones में 185 अंकों की तेजी रही और यह 35,273.03 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 66 अंकों की बढ़त रही और यह 14,265.86 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 18 अंक बढ़कर 4556.62 के लेवल पर बंद हुआ.



Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo