/financial-express-hindi/media/post_banners/sCyaOnux4j5OFVytzBok.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं.
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 800 अंकों से ज्यादा गिरावट रही है. जबकि निफ्टी 19300 के नीचे आ गया है. आज के कारोबार में निफ्टी पर आटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, रियल्टी इंडेक्स, बैंक, फाइनेंशियल, फार्मा लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 826 अंकों की गिरावट रही है और यह 64,572 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 261 अंकों की कमजोरी रही है और यह 19,282 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 28 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में M&M, BAJFINANCE शामिल हैं. जबकि JSWSTEEL, TATASTEEL, TCS, TATAMOTORS, WIPRO, HCLTECH टॉप लूजर्स में हैं.
- 14:52 (IST) 23 Oct 2023ओबेरॉय रियल्टी बिक्री बुकिंग
रियल एस्टेट कंपनी ओबेरॉय रियल्टी की चालू वित्त वर्ष की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में बिक्री बुकिंग 17 फीसदी घटकर 965 करोड़ रुपये रही. कंपनी की पिछले साल समान अवधि में बिक्री बुकिंग 1,156 करोड़ रुपये थी. ओबेरॉय रियल्टी द्वारा 20 अक्टूबर को शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार, जुलाई-सितंबर अवधि में 151 इकाइयों की बुकिंग हुई, जबकि एक साल पहले समान अवधि में 132 इकाइयों की बुकिंग हुई थी. यानी कंपनी की बिक्री बुकिंग इस वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में 2,20,828 वर्ग फुट रही, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 2,33,947 वर्ग फुट थी.
- 14:51 (IST) 23 Oct 2023मोतिसंस ज्वेलर्स: आईपीओ से पहले 33 करोड़ जुटाए
जयपुर की खुदरा आभूषण कंपनी मोतीसंस ज्वेलर्स ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से पहले 33 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने यह राशि व्यक्तिगत तथा संस्थागत निवेशकों से जुटाई है. इनमें सुनील कोठारी एंड संस, मनीष पारख, ईशा पारख, मनीष पारख एचयूएफ, राजेश कुमार काबरा, जगदंबा कोल हाउस, प्रभुदास लीलाधर एडवाइजरी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, रीडिप्रिंट इंटरनेशनल एलएलपी और राजन प्रोपकॉन प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं.
- 14:51 (IST) 23 Oct 2023फ्लिपकार्ट का घाटा बढ़कर 4,890.6 करोड़
प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का एकीकृत घाटा बीते वित्त वर्ष (2022-23) में बढ़कर 4,890.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. व्यापार आसूचना मंच टॉफलर द्वारा उपलब्ध कराए गए वित्तीय आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. वॉलमार्ट समूह की ई-कॉमर्स कंपनी को वित्त वर्ष 2021-22 में 3,371.2 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा हुआ था. एकल आधार पर बीते वित्त वर्ष में फ्लिपकार्ट का शुद्ध घाटा बढ़कर 4,839.3 करोड़ रुपये रहा है.
- 12:55 (IST) 23 Oct 2023नतीजों के बाद 5% टूटा Paytm
सितंबर तिमाही के लिए नतीजों के पहले PayTM की पैरेंट कंपनी One 97 Communications के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. आज कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 5 फीसदी से ज्यादा टूटकर 932 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है. हालांकि यह शेयर साल 2023 में अबतक करीब 80 फीसदी मजबूत हुआ है. कंपनी ने सितंबर तिमाही में पॉजिटिव रिजल्ट दिया है. कंपनी के रेवेन्यू में जहां मजबूत ग्रोथ रही है, वहीं घाटा भी सालाना आधार पर कम हुआ है.
- 12:06 (IST) 23 Oct 2023ICICI Bank के स्टॉक में तेजी
निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक ICICI Bank के स्टॉक में आज तेजी देखने को मिल रही है. आज बैंक का शेयर 1 फीसदी मजबूत होकर 944 रुपये पर पहुंच गया है. बैंक ने पिछले हफ्ते तिमाही नतीजे जारी किए थे. बैंक का मुनाफा और नेट इंटरेस्ट इनकम अनुमान से बेहतर रहा है. हालांकि मार्जिन को लेकर चुनौतियां बनी हुई हैं. फिलहाल नतीजों के बाद इस बैंकिंग स्टॉक को लेकर ब्रोकरेज हाउस बुलिश दिख रहे हैं.
- 09:48 (IST) 23 Oct 2023Delt Corp News
सिक्किम उच्च न्यायालय ने डेल्टा कॉर्प के खिलाफ करीब 628 करोड़ रुपये के माल एवं सेवा कर (जीएसटी) मांग के आदेश पर रोक लगा दी है. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि सरकार ने अभी तक कंपनी के खिलाफ करीब 23,000 करोड़ रुपये की कुल जीएसटी मांग की है. इसमें डेल्टा कॉर्प समूह के कैसीनो और ऑनलाइन गेमिंग व्यवसाय के लिए भुगतान नहीं किए गए कर शामिल हैं.
- 09:48 (IST) 23 Oct 2023Adani Green News
अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) के निदेशक मंडल में ‘टोटलएनर्जीज’ का प्रतिनिधित्व करने वाले नामित निदेशक अहलेम फ्रिगा-नोय ने इस्तीफा दे दिया है. अडानी ग्रीन एनर्जी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि टोटलएनर्जीज ने अहलेम फ्रिगा-नोय के स्थान पर एक नया निदेशक नामित किया है. सितंबर में, अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) और टोटल एनर्जीज ने 1,050 मेगावाट पोर्टफोलियो के साथ एक नया संयुक्त उद्यम बनाने के लिए एक समझौता किया. इसमें दोनों की हिस्सेदारी बराबर-बराबर है.
- 09:48 (IST) 23 Oct 2023Kotak Mahindra Bank News
निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने अशोक वासवानी को नया सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किए जाने की घोषणा की. वासवानी बैंक के संस्थापक उदय कोटक के बाद इसकी कमान संभालने जा रहे हैं. कोटक ने अपना कार्यकाल दिसंबर में पूरा होने के चार महीने पहले ही पद छोड़ दिया था. उसके बाद से ही नए मुखिया की तलाश जारी थी.
- 09:47 (IST) 23 Oct 2023Paytm News
पेटीएम का संचालन करने वाली वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में घाटा कम होकर 291.7 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 571.5 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी परिचालन से एकीकृत आय लगभग 32 फीसदी बढ़कर 2,518.6 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष में समान तिमाही में 1,914 करोड़ रुपये रही थी.
- 09:47 (IST) 23 Oct 2023ICICI Bank News
निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक का मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में मुनाफा 36 फीसदी बढ़कर 10,261 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की समान तिमाही में उसका मुनाफा 7,558 करोड़ रुपये रहा था. कुल आय बढ़कर 40,697 करोड़ रुपये हो गई जबकि साल भर पहले यह 31,088 करोड़ रुपये रही थी. बीती तिमाही में बैंक की ब्याज से आय बढ़कर 34,920 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल की समान अवधि में 26,033 करोड़ रुपये थी.
- 09:47 (IST) 23 Oct 2023Tata Motors News
टाटा मोटर्स एक नया पेट्रोल पावरट्रेन विकसित कर रही है जिसका इस्तेमाल उसके प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) हैरियर और सफारी में किया जाएगा. ये मॉडल अभी दो लीटर डीजल इंजन के साथ आते हैं. टाटा मोटर्स के अनुसार इंजन बनाया जा रहा है और आगे चलकर इसे दो मॉडलों में पेश किया जाएगा. कंपनी ने केवल डीजल पावरट्रेन पर ध्यान केंद्रित किया है, क्योंकि उस सेग्मेंट में हर साल करीब दो लाख इकाई का 80 फीसदी बाजार डीजल पर निर्भर है. इस सेग्मेंट में हैरियर और सफारी आती हैं.
- 09:46 (IST) 23 Oct 2023NSE पर F&O बैन लिस्ट में स्टॉक
एनएसई ने 23 अक्टूबर के लिए अपनी F&O बैन लिस्ट में Indiabulls Housing Finance to its F&O ban list for October 23. Balrampur Chini Mills, Delta Corp, GNFC, India Cements, Manappuram Finance को बरकरार रखा है. वहीं MCX को लिस्ट से हटाया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- 09:46 (IST) 23 Oct 2023FII और DII डाटा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रोविजनल डाटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) 20 अक्टूबर 2023 को नेट बायर्स रहे और उन्होंने 456.21 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) भी इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 20 अक्टूबर को 8.53 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 09:36 (IST) 23 Oct 2023क्रूड 91 डॉलर के करीब
ब्रेंट क्रूड में आज कुछ गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि इजरायल और हमास के बीच जंग जारी रहने से कीमतें ऊंची बनी हुई हैं. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड आज 0.89 फीसदी टूटकर 91.34 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड यानी WTI 0.39 फीसदी कमजोर होकर 89.02 डॉलर प्रति बैर पर ट्रेड कर रहा है.
- 09:27 (IST) 23 Oct 2023एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. हालांकि GIFT NIFTY में 0.29 फीसदी की बढ़त दिख रही है. निक्केई 225 में 0.61 फीसदी तो स्ट्रेट टाइम्स में 0.24 फीसदी गिरावट है. हैंगसेंग 0.72 फीसदी कमजोर हुआ है तो ताइवान वेटेड में 0.91 फीसदी गिरावट है. कोस्पी में 0.44 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.96 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है.
- 09:27 (IST) 23 Oct 2023अमेरिकी बाजारों में रही थी गिरावट
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी गिरावट पर बंद हुए थे. Dow Jones में 287 अंकों की कमजोरी रही और यह 33,127.28 के लेवल पर बंद हुआ था. NASDAQ Composite में 202 अंकों की कमजोरी रही और यह 12,983.81 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 Index में 54 अंकों की गिरावट रही और यह 4224.16 के लेवल पर बंद हुआ.