/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/6CqTSBfzIXKsoROf6TAL.jpg)
Stock Market News : आज के कारोबार में सेंसेक्स में 139 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 80082 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) कमजोरी के साथ 24450 के नीचे आकर बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 150 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, आटो, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि फाइनेंशियल, आईटी और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 139 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 80082 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में भी 37 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 24436 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में BAJFINANCE, TECHM, TCS, HDFCBANK, HCLTECH शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में M&M, SUNPHARMA, LT, ADANIPORTS, POWERGRID शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे कमजोर
घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. वहीं मंगलवार को अमेरिकी बाजारों पर भी दबाव देखने को मिला. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 7 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 42,924.89 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 33 अंकों की तेजी रही और यह 18,573.13 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 3 अंक टूटकर 5851.20 के लेवल पर बंद हुआ.
- Oct 23, 2024 14:23 IST
गोदरेज प्रॉपर्टीज का मुनाफा 5 गुना हुआ
रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ पांच गुना होकर 335.21 करोड़ रुपये रहा. गत वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में कंपनी का मुनाफा 66.80 करोड़ रुपये रहा था. गोदरेज प्रॉपर्टीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कुल आय दोगुना होकर 1,346.54 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 605.11 करोड़ रुपये थी. गोदरेज प्रॉपर्टीज देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर में से एक है.
- Oct 23, 2024 12:07 IST
Zomato के शेयर में रिकवरी
आज फूड डिलिवरी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Zomato के शेयरों में तेज रिकवरी देखने को मिल रही है. शेयर करीब 2.5 फीसदी मजबूत होकर 264 रुपये पर पहुंच गया है. जबकि कारोबार के शुरू में इसमें 5 फीसदी की गिरावट आई है. कंपनी ने 22 अक्टूबर 2024 को अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे, जो ब्रोकरेज हाउस को पसंद आ गए हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस ने शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है.
- Oct 23, 2024 11:07 IST
जेएसडब्ल्यू एनर्जी का एसईसीआई के साथ समझौता
जेएसडब्ल्यू एनर्जी की इकाई जेएसडब्ल्यू रिन्यू एनर्जी इलेवन ने उसकी 700 मेगावाट की सौर परियोजना से बिजली की आपूर्ति के लिए सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एसईसीआई) के साथ बिजली खरीद समझौता किया है. कंपनी ने बयान में कहा कि बिजली खरीद समझौता (पीपीए) 25 साल की अवधि के लिए 2.56 रुपये प्रति किलोवाट घंटे की दर से बिजली आपूर्ति के लिए किया गया है. बयान में कहा गया, इस परियोजना के 24 महीने के भीतर चालू होने की उम्मीद है. जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने 2050 तक कार्बन तटस्थता हासिल करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है.
- Oct 23, 2024 11:06 IST
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने लॉन्च किया ट्रिपसिक्योर+
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने आज एक इनोवेटिव और एआई द्वारा संचालित ट्रैवल इंश्योरेंस प्रोडक्ट, TripSecure+ लॉन्च किया है.इंटरनेशनल यात्रियों के लिए ट्रैवल पार्टनर के रूप में यह प्रोडक्ट अलग अलग जगह से आने वाले भारतीय यात्रियों की खास जरूरतों को पूरा करने के लिए फ्लेक्सिबल कवरेज विकल्प देता है. यह कस्टमाइज इंश्योरेंस पॉलिसी है जो किसी की खास आवश्यकताओं और जोखिम प्रोफाइल के अनुरूप डिजाइन है. जिसमें एआई हर यात्री की खास जरूरतों के आधार पर कवरेज को डायनामिक रूप से बदलता है. यह वीजा फीस का रिफंड प्रदान करता है, इसके जरिए कार रेंटल कवर से भी लाभ उठा सकते हैं, वहीं पॉलिसी में एडवेंचर स्पोर्ट्स कवर शामिल है. यह पहले से मौजूद बीमारियों का कवरेज प्रदान करता है.
- Oct 23, 2024 10:59 IST
फाय कॉमर्स ने लॉन्च किया कलेक्टीफी-360
डिजिटल पेमेंट्स फिनटेक फाय कॉमर्स ने एक नया डेट कलेक्शन प्रोडक्ट सेट कलेक्टीफी-360 लॉन्च किया है. यह बैंकों और नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों को कई पेमेंट चैनल पर अपने कलेक्शन को आसानी और लागत प्रभावी ढंग से मैनेज करने में सक्षम बनाएगा. यह नया प्रोडक्ट अलग अलग इंडस्ट्री और उत्पादों में लोन देने वाली संस्थाओं की तमाम जरूरतों जैसे को-लेंडिंग, टर्म लोन, बीएनपीएल और सप्लाई चेन फाइनेंसिंग को पूरा करेगा. कलेक्टीफी-360 लेंडर्स को कई पेमेंट चैनल में व्यवस्थित और कुशल प्रक्रियाओं को सुनिश्चित करते हुए ऑटोमेटेड, डोरस्टेप, ऑफलाइन, आंशिक और बल्क कलेक्शन मैनेज करने में सक्षम बनाता है.
- Oct 23, 2024 10:58 IST
Hyundai Motor India Stock Price
हुंडई मोटर इंडिया की खराब लिस्टिंग के बाद आज स्टॉक में रिकवरी देखने को मिल रही है. आज Hyundai Motor का स्टॉक 1.50 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 1850 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि 22 अक्टूबर को यह आईपीओ प्राइस से करीब 7 फीसदी फिसलकर 1820 रुपये पर बंद हुआ था. स्टॉक के लिस्टिंग के बाद किसी ब्रोकरेज हाउस का इस पर पहला व्यू आया है. ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने शेयर पर Reduce रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1750 रुपये दिया है.
- Oct 23, 2024 09:25 IST
आज HUL और SBI Life के नतीजे
आज 23 अक्टूबर 2024 को HUL, Bajaj Finserv और SBI Life Insurance Company के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा आज ही Aster DM Healthcare, AU SFB, Birla Corporation, Birlasoft, Godrej Properties, CARE, Craftsman Automation, Fino Payments Bank, Heritage Foods, KPIT Tech, Karnataka Bank, Metro Brands, Navin Fluorine, Piramal Enterprises, TVS Motor, VIP Industries के भी नतीज आएंगे.
- Oct 23, 2024 09:25 IST
Adani Energy Solutions News
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही का मुनाफा करीब 3 गुना होकर 773.39 करोड़ रुपये रहा है. पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में कंपनी का मुनाफा 284.09 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी ने बताया, समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय बढ़कर 6,359.80 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 3,766.46 करोड़ रुपये थी.
- Oct 23, 2024 09:25 IST
Bajaj Finance News
बजाज फाइनेंस का मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मुनाफा 13 फीसदी बढ़कर 4014 करोड़ रुपये रहा है. नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी को एक साल पहले की समान तिमाही में 3551 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी की कुल आय बढ़कर 17,095 करोड़ रुपये हो गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 13,382 करोड़ रुपये थी. कुल एक्सपेंस बढ़कर 11,697 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले इसी अवधि में 8,624 करोड़ रुपये था.
- Oct 23, 2024 09:24 IST
Paytm News
पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस का सितंबर तिमाही नेट प्रॉफिट 930 करोड़ रुपये रहा है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 290 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. अपने एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस को जोमैटो को बेचने से मिलने वाले गेंस के चलते कंपनी को मुनाफा हुआ है. एक्सेप्शनल गेन के बिना, पेटीएम सितंबर तिमाही में 495 करोड़ रुपये के घाटे में बना हुआ है, जो पिछले साल की तुलना में 70 फीसदी अधिक है. हालांकि पेटीएम तिमाही बेसिस पर घाटा कम करने में सफल रहा है. कंपनी को बीते जून तिमाही में 840 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी की आय सालाना आधार पर 10.5 फीसदी बढ़कर 1660 करोड़ रुपये हो गई है.
- Oct 23, 2024 09:24 IST
Zomato Result News
ऑनलाइन फूड सप्लाई कंपनी जोमैटो का मुनाफा सिंतबर तिमाही में 176 करोड़ रुपये रहा है. जोमैटो के निदेशक मंडल ने इक्विटी शेयरों के पात्र संस्थागत आवंटन के जरिये 8,500 करोड़ रुपये जुटाने को भी मंजूरी दे दी है. कंपनी का परिचालन से आने वाला रेवेन्यू 4799 करोड़ रुपये रहा. इस दौरान कुल एक्सपेंस 4783 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में एक्सपेंस 3039 करोड़ रुपये था. कंपनी ने अगस्त में वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (पेटीएम) से ओटीपीएल और डब्ल्यूईपीएल का अधिग्रहण किया था.
- Oct 23, 2024 08:45 IST
एनएसई पर F&O बैन लिस्ट
आज 23 अक्टूबर 2024 को एनएसई पर F&O बैन के तहत स्टॉक लिस्ट में Aarti Industries, Bandhan Bank, Birlasoft, Chambal Fertilisers and Chemicals, GNFC, India Energy Exchange, Indiamart Intermesh, L&T Finance, Manappuram Finance, Piramal Enterprises, PNB और RBL Bank शामिल हैं.
- Oct 23, 2024 08:45 IST
FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 22 अक्टूबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 3978.61 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 22 अक्टूबर 2024 को 5869.06 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Oct 23, 2024 08:45 IST
क्रूड 76 डॉलर प्रति बैरल के करीब
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में तेज रिकवरी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 2 फीसदी मजबूत होकर 76 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. वहीं WTI क्रूड भी 71.50 डॉलर प्रति बैरल के आस पास पहुंच गया है. डॉलर इंडेक्स मजबूत होकर 104 के लेवल पर पहुंच गया है, जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.20 फीसदी के आस पास है.
- Oct 23, 2024 08:44 IST
एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड है. एशिया कर बात करें तो GIFT NIFTY में 0.16 फीसदी और निक्केई 225 में 0.29 फीसदी गिरावट दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.60 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग करीब 1.30 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.72 फीसदी कमजोरी है तो कोस्पी करीब 0.81 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.42 फीसदी मजबूत हुआ है.
- Oct 23, 2024 08:44 IST
Dow Jones 7 अंक टूटकर बंद
मंगलवार को अमेरिकी बाजारों पर दबाव देखने को मिला. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 7 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 42,924.89 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 33 अंकों की तेजी रही और यह 18,573.13 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 3 अंक टूटकर 5851.20 के लेवल पर बंद हुआ.