/financial-express-hindi/media/post_banners/CBrOcTOBqOCEs05LeDBo.jpg)
Stock Market Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है.
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में बड़ी गिरावट रही. सेंसेक्स में 1000 अंकों से ज्यादा की कमजोरी है तो निफ्टी भी 17350 के नीचे आ गया है. आज के कारोबार में तकरीबन हर प्रमुख सेक्टर पर दबाव देखने को मिल रहा है. बैंक, फाइनेंशियल और एफएमसीजी शेयरों में तेज बिकवाली है. निफ्टी पर तीनों इडेक्स 2.5 फीसदी कमजोर हुए. ऑटो और मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा और रियल्टी इंडेक्स में 3 फीसदी कमजोरी रही. आईटी इंडेक्स में आधे फीसदी से ज्यादा कमजोरी देखने को मिली है. फिलहाल सेंसेक्स में 1021 अंकों की गिरावट रही है और यह 58099 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 302 अंक टूटकर 17327 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली है. सेंसेक्स 30 के 27 शेयर कमजोर हुए हैं. टॉप लूजर्स में आज NTPC, SBIN, M&M, BAJAJFINSV, BAJFINANCE, HDFCBANK, HDFC, INDUSINDBK, AXISBANK शामिल हैं.
- 14:32 (IST) 23 Sep 2022RNEL to acquire 20% stake in Caelux
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने बड़े निवेश का एलान किया है. RIL की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड (RNEL) ने अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित कैलक्स कॉर्पोरेशन में निवेश करेगी. कैलक्स में 20 फीसदी हिस्सेदारी के लिए रिलायंस न्यू एनर्जी 1.2 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी. इस निवेश से कंपनी की नवीन ऊर्जा विनिर्माण क्षमता को मजबूती मिलने की उम्मीद है. बता दें कि कैलक्स नेक्स्ट जेनरेशन की सोलर टेक्नोलॉजी का डेवलपमेंट करती है.
- 13:38 (IST) 23 Sep 2022Mahindra & Mahindra Financial में गिरावट
आज के कारोबार में महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में भारी हलचल है. इंट्राडे में शेयर 14 फीसदी टूटकर 192 रुपये पर आ गया है. जबकि गुरूवार को यह 224 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी के शेयरों में यह गिरावट RBI के एक्शन के बाद देखने को मिला है. केंद्रीय बैंक ने कहा है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लोन रिकवरी के लिए थर्ड पार्टी रिकवरी एजेंट्स का इस्तेमाल नहीं कर सकेगी.
- 13:36 (IST) 23 Sep 2022टाटा ग्रुप के 2 शेयरों में लोअर सर्किट
टाटा ग्रुप (Tata Group) की 7 मेटल कंपनियों के टाटा स्टील (Tata Steel) में विलय को मंजूरी दे दी गई है. टाटा ग्रुप के निदेशक मंडल ने 22 सितंबर की बैठक में इस मर्जर को मंजूरी दी है. टाटा स्टील ने स्टॉक एक्सचेंजों को यह सूचना दी है. फिलहाल इस सूचना के बाद टाटा ग्रुप के 2 शेयरों TRF और Tata Steel Long Products में लोअर सर्किट लगा है. हालांकि टाटा स्टील में तेजी है.
- 10:23 (IST) 23 Sep 2022रुपया पहली बार 81 प्रति डॉलर से नीचे
भारतीय रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पहली बार 81 के लेवल से भी नीचे चला गया. रुपया आज 81.13 प्रति डॉलर के भाव पर ट्रेड कर रहा है. यह घरेलू करंसी के लिए अबतक का सबसे कमजोर स्तर है. जबकि अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में उछाल के कारण 10 साल का बॉन्ड यील्ड 6 बेसिस प्वॉइंट उछलकर 2 महीने के उच्च स्तर 3.719 फीसदी पर पहुंच गया है. बता दें कि यूएस फेड ने सिंतबर महीने की पॉलिसी में ब्याज दरों में 75 बेसिस प्वॉइंट का इजाफा किया है और आगे भी सख्ती के संदेश दिए हैं. इससे डॉलर को सपोर्ट मिलेगा.
- 09:16 (IST) 23 Sep 2022Hero MotoCorp News
कंपनी ने तत्काल प्रभाव से अपनी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की एक्स-शोरूम कीमतें बढ़ा दी हैं. कास्ट इनफ्लेशन के प्रभाव को आंशिक रूप से ऑफसेट करने के लिए प्राइस रीविजन किया गया है.
- 09:15 (IST) 23 Sep 2022Petrol and Diesel Price Today
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्टेबल बनी हुई हैं. तेल कंपनियों ने 23 सितंबर को भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और 1 लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये है. सबसे महंगा ईंधन श्रीगंगानगर में है. जबकि सबसे सस्ता पोर्ट ब्लेयर में है.
- 09:15 (IST) 23 Sep 2022SpiceJet News
स्पाइसजेट अक्टूबर से अपने कप्तानों और सीनियर अधिकारियों के वेतन में लगभग 20 फीसदी की बढ़ोतरी करेगा. कंपनी अगले 2-3 सप्ताह में सभी कर्मचारियों का टीडीएस भी जमा करेगी.
- 09:14 (IST) 23 Sep 2022Cipla News
फार्मा कंपनी को अपने इंदौर प्लांट के लिए एस्टेब्लिशमेंट इंसपेक्शन रिपोर्ट (EIR) प्राप्त हुई है, जो इंसपेक्शन को बंद करने का संकेत देती है. USFDAने 27 जून और 1 जुलाई को इंदौर प्लांट में उत्पाद-विशिष्ट प्री-अप्रूवल इंस्पेक्शन (PAI) किया था.
- 09:14 (IST) 23 Sep 2022Zydus Lifesciences News
कंपनी ने एएमपी एनर्जी ग्रीन नाइन में 11.86 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए शेयर परचेज, सब्सक्रिप्शन और शेयरहोल्डर्स एग्रीमेंट (एसपीएसएसए) किया है. इससे वह गुजरात में कैप्टिव विंड-सौर हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट स्थापित करेगी.
- 09:14 (IST) 23 Sep 2022Tata Steel News
TataSteel के बोर्ड ने अपनी 7 सब्सिडियरी के समामेलन को मंजूरी दी है. इन 7 मेटल कंपनियों का टाटा स्टील में विलय होगा. इनमें टाटा मेटालिक्स, टिनप्लेट, टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स और टीआरएफ एक्सचेंजों पर लिस्टेड हैं, जबकि इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स, टाटा स्टील माइनिंग और एसएंडटी माइनिंग लिस्ट नहीं हैं.
- 09:13 (IST) 23 Sep 2022Bharti Airtel News
टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने एयरटेल आईक्यू हैकथॉन की घोषणा करने के लिए सोशल मीडिया दिग्गज WhatsApp के साथ साझेदारी की है. . यह हैकाथॉन भारत में स्टार्टअप के लिए नए अवसर प्रदान करेगा.
- 09:13 (IST) 23 Sep 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड में नरमी जारी है और यह कमजोर होकर 90 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. जबकि अमेरिकी क्रूड में भी कमजोरी रही और यह 83 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड बढ़कर 3.719 फीसदी पर पहुंच गया.
- 09:13 (IST) 23 Sep 2022एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली है. SGX Nifty में 0.57 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में 0.58 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.84 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग में 0.64 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड और कोस्पी भी 0.63 फीसदी और 1.54 फीसदी कमजोर हुए हैं. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.70 फीसदी गिरावट है.
- 09:12 (IST) 23 Sep 2022अमेरिकी बाजार कमजोर होकर बंद
गुरूवार को लगातार तीसरे दिन अमेरिकी बाजार कमजोर होकर बंद हुए हैं. गुरूवार को S&P 500 इंडेक्स 0.8 फीसदी टूटकर 3,757.99 के लेवल पर बंद हुआ. Nasdaq में 1.4 फीसदी में 107 अंकों या 0.3 फीसदी कमजोरी रही और यह 30,076.68 के लेवल पर बंद हुआ.