scorecardresearch

Stock Market Live : बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग, सेंसेक्स 384 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 25939 पर, M&M-SBI टॉप गेनर्स

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए.

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
stock market, BSE, NSE, Sensex, Nifty, share market full updates today

Stock Market News : आज के कारोबार में सेंसेक्स 384 अंक बढ़कर 84929 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए. वहीं रिकॉर्ड क्लोजिंग भी हुई. आज निफ्टी (Nifty) ने पहली बार 25900 का लेवल पार किया और 25956 का आलटाइम हाई बनाया. जबकि सेंसेक्स (Sensex) आज 84,980.53 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. सिर्फ आईटी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ है. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स 384 अंक बढ़कर 84929 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 148 अंक बढ़कर 25,939 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में M&M, SBI, BHARTIARTL, KOTAKBANK, HUL, ULTRACEMC शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ICICIBANK, INDUSINDBK, ASIANPAINT, TECHM, INFY शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत रहे मिले जुले

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिक्‍स्‍ड बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 38 अंकों की तेजी रही और यह 42,063.36 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 66 अंकों की गिरावट रही और यह 17948.32 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 11 अंक टूटकर 5702.55 के लेवल पर बंद हुआ.

Advertisment
  • Sep 23, 2024 13:27 IST

    आईनॉक्स विंड की नई साझेदारी

    पवन ऊर्जा समाधान प्रदाता आइनॉक्स विंड ने आईसीआईसीआई बैंक की अगुवाई वाले एक ‘कंसोर्टियम’ के साथ 2,200 करोड़ रुपये की वित्त सुविधा के लिए समझौता किया है. आईनॉक्स विंड लिमिटेड (आईडब्ल्यूएल) ने एक बयान में कहा, अग्रणी बैंक (आईसीआईसीआई बैंक) द्वारा किए गए कार्यशील पूंजी मूल्यांकन के अनुसार इस सीमा बढ़ाकर 2,400 करोड़ रुपये किए जाने की संभावना है.



  • Sep 23, 2024 13:25 IST

    स्पाइसजेट ने क्यूआईपी के जरिये जुटाए 3,000 करोड़ 

    घरेलू विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये 3,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. स्पाइसजेट ने बयान में कहा, क्यूआईपी 16 सितंबर को खुला और 18 सितंबर को बंद हुआ. इसमें योग्य निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया के साथ काफी अधिक अभिदान मिला. यह कंपनी की ग्रोथ संभावनाओं में मजबूत भरोसे को दर्शाता है. कंपनी ने कहा, 3,000 करोड़ रुपये के वित्तपोषण के अलावा उसे पिछले वित्तपोषण दौर से 736 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि भी मिली.



  • Sep 23, 2024 12:47 IST

    AU SFB ने निवा बूपा से मिलाया हाथ

    एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपने ग्राहकों को स्वास्थ्य बीमा उत्पाद मुहैया कराने के लिए निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के साथ साझेदारी की घोषणा की है. फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (जो की एयू एसएफबी के साथ विलय हो गया है) के साथ निवा बूपा के मौजूदा संबंधों को आगे बढ़ाते हुए यह साझेदारी एक नया व्यावसायिक प्रस्ताव पेश करती है. इस साझेदारी के जरिये एयू एसएफबी के नए और मौजूदा ग्राहकों को अब भारत में 2,414 टचपॉइंट पर निवा बूपा के खुदरा और समूह स्वास्थ्य बीमा उत्पादों की व्यापक रेंज तक पहुंच का लाभ मिलेगा.



  • Sep 23, 2024 11:20 IST

    वोडाफोन आइडिया 14% तक बढ़ा

    आज वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 14 फीसदी तेजी आई है. शेयर मजबूत होकर 11.94 रुपये के भाव तक पहुंच गया. जबकि शुक्रवार को यह 10.47 रुपये पर बंद हुआ था. आज शेयर 11.27 रुपये पर खुला था.



  • Sep 23, 2024 09:47 IST

    HDFC Bank News

    एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज को इक्विटी शेयरों की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के लिए बोर्ड की मंजूरी मिल गई है, जिसमें 2,500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्‍यू और मौजूदा और पात्र शेयरधारकों द्वारा इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है.



  • Sep 23, 2024 09:47 IST

    Glenmark Pharma News

    यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (यूएसएफडीए) ने छत्रपति संभाजी नगर (औरंगाबाद) में कंपनी की फॉर्मूलेशन निर्माण सुविधा में गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस (जीएमपी) निरीक्षण पूरा कर लिया है. निरीक्षण, जो 9-20 सितंबर तक आयोजित किया गया था, बिना किसी टिप्पणी के संपन्न हुआ.



  • Sep 23, 2024 09:47 IST

    Tata Steel News

    टाटा स्टील ने अपने कलिंगनगर संयंत्र में भारत के सबसे बड़े ब्लास्ट फर्नेस को चालू किया जो प्‍लांट की उत्पादन क्षमता को 30 लाख टन सालाना से बढ़ाकर 80 लाख टन सालाना करने में मदद करेगा. ब्लास्ट फर्नेस एक एकीकृत इस्पात विनिर्माण संयंत्र का प्रमुख घटक होता है, जो 1500 सेल्सियस तक के तापमान पर भी गर्म धातु का उत्पादन करने के लिए जरूरी है. टाटा स्टील ने नवंबर, 2018 में ओडिशा में अपनी कलिंगनगर परियोजना के विस्तार के लिए 27,000 करोड़ रुपये के दूसरे चरण की शुरुआत की थी.



  • Sep 23, 2024 09:46 IST

    Vodafone Idea News

    कर्ज के बोझ से दबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने 4जी और 5जी नेटवर्क उपकरणों की आपूर्ति के लिए नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग को 30,000 करोड़ रुपये का अनुबंध दिया है. यह अनुबंध 3 साल के लिए है. कंपनी ने इससे पहले तीन साल में 6.6 अरब डॉलर या 55,000 करोड़ रुपये के कैपेक्‍स की घोषणा की थी. यह डील इस दिशा में पहला कदम है. इस कैपेक्‍स  कार्यक्रम का लक्ष्य 4जी आबादी के दायरे को 1.03 अरब से बढ़ाकर 1.2 अरब करना, प्रमुख बाजारों में 5जी सेवा शुरू करना और डेटा की वृद्धि के अनुरूप क्षमता का विस्तार करना है.



  • Sep 23, 2024 09:46 IST

    Adani Total Gas News

    अडानी टोटल गैस लिमिटेड ने अपने कारोबार के विस्तार के लिए वैश्विक कर्जदाताओं से 37.5 करोड़ डॉलर का वित्तपोषण हासिल किया है. प्रारंभिक वित्तपोषण में 5 अंतरराष्ट्रीय लेंडर्स ने भाग लिया. इनमें बीएनपी पारिबा, डीबीएस बैंक, मिजुहो बैंक, एमयूएफजी बैंक और सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन शामिल हैं. अडानी ग्रुप और फ्रांस की एनर्जी कंपनी टोटल एनर्जीज के संयुक्त बयान में कहा कि यह सुविधा कैपेक्‍स कार्यक्रम को तेजी से आगे बढ़ाएगी.



  • Sep 23, 2024 09:45 IST

    आज F&O बैन लिस्ट

    आज 23 सितंबर 2024 को एनएसई पर F&O बैन के तहत स्‍टॉक में Aarti Industries, Biocon, Chambal Fertilizers & Chemicals, Gujarat Narmada Valley Fertilizers and Chemicals (GNFC), Granules India, LIC Housing Finance, National Aluminium Company, Oracle Financial Services Software (OFSS), Punjab National Bank (PNB), RBL Bank और Steel Authority of India (SAIL) शामिल हैं. 



  • Sep 23, 2024 09:16 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 20 सितंबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने शुक्रवार को 14065.05 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि इस दौरान घरेलू संस्‍थागत निवेशक यानी DII नेट सेलर्स रहे और उन्‍होंने 20 सितंबर को 4427.08 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. 



  • Sep 23, 2024 09:14 IST

    क्रूड 74 डॉलर के पार

    ब्रेंट क्रूड की कीमतों में हल्की तेजी देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 74 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 71.50 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. डॉलर इंडेक्स 100.80 के लेवल पर स्‍टेबल है, जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.75 फीसदी के आस पास है.



  • Sep 23, 2024 09:14 IST

    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.46 फीसदी और निक्‍केई 225 में 1.51 फीदी की तेजी दिख रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.49 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग करीब  0.71 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.37 फीसदी की तेजी है तो कोस्‍पी करीब 0.31 फीसदी मजबूत हुआ है. शंघाई कंपोजिट में 0.67 फीसदी की तेजी नजर आ रही है.



  • Sep 23, 2024 09:13 IST

    Dow Jones 38 अंक बढ़कर बंद

    शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिक्‍स्‍ड बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 38 अंकों की तेजी रही और यह 42,063.36 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 66 अंकों की गिरावट रही और यह 17948.32 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 11 अंक टूटकर 5702.55 के लेवल पर बंद हुआ.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex