/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/29/oVPf7UzRlmgr25xwKZpU.jpg)
Stock Market News : शेयर बाजार और इकोनॉमी से जुड़ी महत्वपूर्ण हर खबर का फुल अपडेट (Pixabay)
Share Market Updates Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज दायरे में कारोबार हुआ है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) हल्का कमजोर होकर 23750 के नीचे आकर बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 70 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. आज निफ्टी पर आटो और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं.जबकि बैंक, फाइनेंशियल, फार्मा, रियल्टी, आईटी और मेटल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 67 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 78,473 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 26 अंकों की गिरावट रही है और यह 23728 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में TATAMOTORS, ITC, NESTLEIND, NTPC, TCS शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में POWERGRID, SBI, INFY, TITAN, ADANIPORTS शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत बेहतर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत बेहतर नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. वहीं इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones Industrial में 67 अंकों की तेजी रही और यह 42906.95 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 192 अंकों की तेजी रही और यह 19764.89 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 43 अंक बढ़कर 5974.07 के लेवल पर बंद हुआ. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.17 फीसदी तेजी है तो निक्केई 225 में 0.35 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.31 फीसदी तेजी है तो हैंगसेंग में करीब 0.87 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. ताइवान वेटेड 0.81 फीसदी मजबूत हुआ है, हालांकि कोस्पी में 0.17 फीसदी गिरावट है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.59 फीसदी की तेजी है.
- Dec 24, 2024 09:06 IST
TVS Motor News
कंपनी ने अपने मौजूदा शेयरधारक से DriveX में 7,914 इक्विटी शेयर (या 39.11% हिस्सेदारी) का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. इसके साथ ही, DriveX में कंपनी की हिस्सेदारी बढ़कर 87.38 फीसदी हो गई है, और इसके परिणामस्वरूप, DriveX कंपनी की सहायक कंपनी बन गई है.
- Dec 24, 2024 09:05 IST
Bharat Forge News
कंपनी को अपनी सहायक कंपनी भारत फोर्ज अमेरिका इंक में 64.50 मिलियन डॉलर निवेश करने के लिए बोर्ड से मंजूरी मिल गई है. निवेश की गई पूरी राशि का उपयोग कर्ज चुकाने में किया जाएगा.
- Dec 24, 2024 09:02 IST
Muthoot Capital Services News
थॉमस जॉर्ज मुथूट ने कंपनी के प्रबंध निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है, और थॉमस जॉन मुथूट ने गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है, जो 23 दिसंबर से प्रभावी होगा. इसके अलावा, बोर्ड ने टीना सुजैन जॉर्ज को कार्यकारी निदेशक और रितु एलिजाबेथ जॉर्ज को अतिरिक्त गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है.
- Dec 24, 2024 09:01 IST
MMTC News
वित्त वर्ष 2024 में स्टेकहोल्डर्स रिलेशनशिप कमेटी की बैठक न होने के कारण MMTC को एनएसई और बीएसई से चेतावनी पत्र मिला है. कंपनी ने एक्सचेंजों को आश्वासन दिया है कि भविष्य में ऐसा नहीं दोहराया जाएगा.
- Dec 24, 2024 09:01 IST
NTPC News
सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने ओडिशा में हरित हाइड्रोजन परिवहन योजना के लिए ओडिशा सरकार के उपक्रम ग्रिडको और सीआरयूटी के साथ एक शुरूआती समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन का उद्देश्य ओडिशा में हरित ऊर्जा प्रौद्योगिकियों, विशेष रूप से हरित हाइड्रोजन परिवहन योजना को आगे बढ़ाना है. एमओयू के मुताबिक, एनटीपीसी छोटी एवं लंबी दूरी के लिए हाइड्रोजन बसें चलाने के साथ भुवनेश्वर में एक हरित हाइड्रोजन ईंधन स्टेशन भी स्थापित करेगी.
- Dec 24, 2024 08:11 IST
F&O बैन में स्टॉक
आज 24 दिसंबर 2024 को एनएसई पर F&O बैन के तहत स्टॉक लिस्ट में Bandhan Bank, Granules India, Hindustan Copper, Manappuram Finance और RBL Bank शामिल हैं. एनएसई के अनुसार जिन सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.
- Dec 24, 2024 08:11 IST
FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 23 दिसंबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्होंने 168.71 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 23 दिसंबर 2024 को 2227.68 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Dec 24, 2024 08:11 IST
क्रूड 73 डॉलर के पार
ब्रेंट क्रूड में तेजी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.56 फीसदी मजबूत होकर 73.04 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 0.56 फीसदी मजबूत होकर 69.63 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. US डॉलर इंडेक्स 108.03 के लेवल पर है. जबकि US में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.58 फीसदी पर है.
- Dec 24, 2024 08:10 IST
एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.17 फीसदी तेजी है तो निक्केई 225 में 0.35 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.31 फीसदी तेजी है तो हैंगसेंग में करीब 0.87 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. ताइवान वेटेड 0.81 फीसदी मजबूत हुआ है, हालांकि कोस्पी में 0.17 फीसदी गिरावट है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.59 फीसदी की तेजी है.
- Dec 24, 2024 08:09 IST
Dow Jones 67 अंक बढ़कर बंद
सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones Industrial में 67 अंकों की तेजी रही और यह 42906.95 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 192 अंकों की तेजी रही और यह 19764.89 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 43 अंक बढ़कर 5974.07 के लेवल पर बंद हुआ.