/financial-express-hindi/media/media_files/MLj9rJPlCLHTxR0YEsNG.jpg)
Stock Market Today: सेंसेक्स में 690 अंकों की तेजी रही है और यह 71061 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 215 अंक बढ़कर 21454 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स की शुरूआत गिरावट के साथ हुई थी, लेकिन बाद में इनमें मजबूती आई. सेंसेक्स करीब 700 अंक मजबूत होकर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 21450 के पार बंद हुआ. आज के कारोबार में तकरीबन ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी पर बैंक, आईटी, आटो, फाइनेंशियल, मेटल, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 690 अंकों की तेजी रही है और यह 71061 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 215 अंक बढ़कर 21454 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही. सेंसेक्स 30 के 26 शेयर हरे निशान में बंद हुए. आज के टॉप गेनर्स में TATASTEEL, HCLTECH, INDUSINDBK, POWERGRID, TECHM, HINDUNILVR शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ICICIBANK, AXISBANK, TCS शामिल हैं.
- Jan 24, 2024 15:27 IST
BLS E-Services IPO
बीएलएस इंटरनेशनल की सहायक और वेब-सक्षम सेवा पोर्टल चलाने वाली कंपनी बीएलएस ई-सर्विसेज का आईपीओ अगले हफ्ते मंगलवार यानी 30 जनवरी 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. कंपनी ने आईपीओ के जरिए करीब 311 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. वहीं इसके लिए प्राइस बैंड 129-135 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ को 1 फरवरी 2024 तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. एंकर निवेशकों के लिए यह 29 जनवरी को ही खुल जाएगा.
- Jan 24, 2024 14:38 IST
केनरा बैंक का मुनाफा 3656 करोड़
सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में 29 फीसदी उछलकर 3,656 करोड़ रुपये रहा. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 2,832 करोड़ रुपये रहा था. कुल आमदनी बढ़कर 32,334 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 26,218 करोड़ रुपये थी. शुद्ध ब्याज आय दिसंबर, 2023 तिमाही में 9.5 फीसदी बढ़कर 9,417 करोड़ रुपये हो गई.
- Jan 24, 2024 14:37 IST
आरईसी के शेयर 7 फीसदी तक चढ़े
सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी लिमिटेड के शेयर बुधवार को कारोबार में 7 फीसदी तक चढ़ गए. कंपनी का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 13.5 फीसदी बढ़कर 3,308.42 करोड़ रुपये रहा था. बीएसई पर कंपनी का शेयर 6.83 फीसदी उछलकर 464 रुपये पर पहुंच गया. एनएसई पर आरईसी लिमिटेड के शेयर 6.72 फीसदी चढ़कर 463.95 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए.
- Jan 24, 2024 12:27 IST
एसके फाइनेंस ने 1328 करोड़ रुपये जुटाए
एनबीफसी कंपनी एसके फाइनेंस लिमिटेड, जो नए तथा पुराने वाहनों के लिए फाइनेंसिंग और सुरक्षित व्यावसायिक लोन उपलब्ध कराती है, ने मौजूदा निवेशकों, नॉर्वेस्ट वेंचर पार्टनर्स, टीपीजी ग्रोथ, बेरिंग प्राइवेट इक्विटी इंडिया, तथा नए निवेशकों, ड्यूरो कैपिटल, एक्सिस अल्टरनेटिव्स, अनंत कैपिटल और मिरे एसेट वेंचर इन्वेस्टमेंट्स (इंडिया) से 1328 करोड़ रुपये का एक इक्विटी राउंड पूरा किया. मोतीलाल ओसवाल की निजी इक्विटी फर्म – एमओ अल्टरनेट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स ने भी नए निवेशक के रूप में 415 करोड़ के निवेश के साथ इस फंड को जुटाने में हिस्सेदारी की.
- Jan 24, 2024 12:21 IST
सीजी पावर का मुनाफा 216.47 करोड़
सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्युशंस लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में एकल आधार पर मुनाफा 216.47 करोड़ रुपये रहा. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 242.75 करोड़ रुपये रहा था. कुल आमदनी बढ़कर 1,914.86 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,680.30 करोड़ रुपये थी.
- Jan 24, 2024 12:19 IST
कोटक सिक्योरिटीज ट्रेड फ्री प्रो प्लान
कोटक सिक्योरिटीज ने अपने कोटक निओ और कोटक स्टॉक ट्रेडर प्लेटफॉर्म पर व्यापारियों के लिए ट्रेड फ्री प्रो प्लान लॉन्च किया है. यह फीचर-पैक सब्सक्रिप्शन-आधारित प्लान 9.75 फीसदी सालाना पर पे लेटर, जिसे मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी (MTF) भी कहा जाता है, प्रदान करता है. यूजर्स 1000 से ज्यादा स्टॉक ट्रेड कर सकते हैं और अपनी क्रय शक्ति को 4 गुना तक बढ़ा सकते हैं. पे लैटर सुविधा की मुख्य विशेषताओं में अनलिमिटेड होल्डिंग अवधि, पोजिशन बनाने और एमटीएफ रिसर्च अनुसंधान सिफारिशें पाने के लिए नकदी के बजाय कोलैटरल के रूप में किसी के शेयरों और ईटीएफ का उपयोग करने की क्षमता है.
- Jan 24, 2024 12:16 IST
एक्सिस बैंक के शेयरों में गिरावट
तिमाही नतीजों के बाद निजी लेंडर एक्सिस बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. बैंक का शेयर आज इंट्राडे में करीब 6 फीसदी तक टूटकर 1021 रुपये पर आ गया जो मंगलवार को 1089 रुपये पर बंद हुआ था. बैंक ने मंगलवार को तिमाही नतीजे जारी किए थे और इसके मार्जिन पर दबाव दिखा है. जिससे निवेशकों का सेंटीमेंट कुछ बिगड़ा है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस भी बैंक स्टॉक को लेकर मिली जुली राय दे रहे हैं.
- Jan 24, 2024 11:02 IST
NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
24 जनवरी के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में कुल 5 स्टॉक हैं. एनएसई ने इस लिस्ट में सूची में Balrampur Chini Mills, IRCTC, National Aluminium Company, Oracle Financial Services Software और RBL Bank को बरकरार रखा है. जबकि ditya Birla Fashion & Retail, Delta Corp, Indian Energy Exchange, Polycab India, SAIL और Zee Entertainment Enterprises को लिस्ट से हटा दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- Jan 24, 2024 10:48 IST
FII और DII डाटा
विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) लगातार पांच दिनों तक नेट सेलर्स बने रहे.उन्होंने 23 जनवरी को 3115.39 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 23 जनवरी को 214.40 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.
- Jan 24, 2024 10:29 IST
कच्चा तेल 80 डॉलर पर
बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि क्रूड ऑयल WTI 74.5 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है.
- Jan 24, 2024 10:28 IST
एशियाई बाजारों में गिरावट
आज प्रमुख एश्यिायाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. GIFT निफ्टी में 1 फीसदी की बढ़त है. निक्केई 225 में 0.71% की गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.23 फीसदी बढ़त है. वहीं हैंग सैंग में 0.80 फीसदी बढ़त देखनें को मिल रही है. ताइवान वेटेड में 0.19 फीसदी बढ़त है, तो कोस्पी में 0.41 फीसदी गिरावट है. शंघाई कंपोजिट में 0.15 फीसदी गिरावट है.
- Jan 24, 2024 10:25 IST
मिले जुले बंद हुए अमेरिकी बाजार
मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. कुछ बड़ी ब्लू चिप कंपनियों के कमजोर रिजल्ट के चलते दबाव बना. मंगलवार को डाओ जोंस 96 अंक गिरावट के साथ बंद हुआ. जबकि S&P 500 में 0.29 फीसदी की बढ़त रही. वहीं नैस्डेक 67 अंकों की बढ़त के साथ ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ.