scorecardresearch

Stock Market : बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 330 अंक गिरकर बंद, निफ्टी 23100 के नीचे,, HUL टॉप गेनर, MM-Zomato टॉप लूजर

Share Market Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव के बाद बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आज निफ्टी कमजोर होकर 23100 के नीचे बंद हुआ.

Share Market Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव के बाद बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आज निफ्टी कमजोर होकर 23100 के नीचे बंद हुआ.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
stock market, BSE, NSE, Sensex, Nifty, share market full updates today

Stock Market News : शेयर बाजार और बिजनेस व इकोनॉमी की हर जरूरी खबर का फुल अपडेट. (Pixabay)

Share Market Updates Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव के बाद बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) कमजोर होकर 23100 के नीचे बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 350 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. आज के कारोबार में निफ्टी पर सिर्फ एफएमसीजी और आईटी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, फार्मा, आटो, मेटल और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 330 अंकों की गिरावट रही है और यह 76,190 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी करीब 113 अंक टूटकर 23,092 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में HINDUNILVR, ICICIBANK, TECHM, NESTLEIND, POWERGRID शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में M&M, ZOMATO, TATAMOTORS, INDUSINDBK, RELIANCE, LT शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत रहे बेहतर

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी रही है. जबकि गुरूवार को अमेरिकी बाजार भी जोरदार बढ़त पर बंद हुए. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 408 अंकों की तेजी रही और यह 44565.07 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 44 अंकों की तेजी रही और यह 20053.68 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 32 अंकों की बढ़त रही और यह 6118.71 के लेवल पर बंद हुआ. 

  • Jan 24, 2025 11:23 IST

    Stock Market Live : Cyient का शेयर 20% टूटा

    इंडियन टेक्नोलॉजी कंपनी Cyient के शेयरों में आज भारी गिरावट है. कमजोर नतीजों के बाद Cyient का शेयर आज करीब 20 फीसदी टूटकर 1404 रुपये के भाव पर आ गया, जो एक साल का सबसे निचला स्तर है. गुरूवार को कंपनी का शेयर 1755 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. कंपनी ने गुरूवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं, जो कमजोर रहे. वहीं मैनेजमेंट ने ग्रोथ गाइडेंस में कटौती की है. जिसके चलते स्टॉक को लेकर निवेशकों का सेंटीमेंट खराब हुआ है.



  • Jan 24, 2025 10:20 IST

    Stock Market Live : Patanjali Foods का शेयर टूटा

    आज के कारोबार में Patanjali Foods का शेयर टूट गया है. आज कंपनी का शेयर 1 फीसदी से अधिक कमजोर होकर 1,837 रुपये के भाव तक चला गया. जबकि गुरूवार को यह 1861 रुपये पर बंद हुआ था. एक साल में यह शेयर 17 फीसदी के करीब मजबूत हुआ है. FSSAI द्वारा कंपनी के लाल मिर्च पाउडर के पूरे बैच को बाजार से वापस लेने का आदेश दिया है.



  • Advertisment
  • Jan 24, 2025 09:51 IST

    Stock Market Live : शनिवार को ICICI Bank, NTPC के नतीजे 

    शनिवार 25 जनवरी 2025 को ICICI Bank और NTPC के तिमाही नतीजे जारी होंगे. इनके अलावा शनिवार को ही IDFC First Bank, Yes Bank, Balkrishna Industries, Gujarat Ambuja Exports, Go Fashion (India), JK Cement, Macrotech Developers, NTPC Green Energy, SBFC Finance और  Transport Corporation of India के भी नतीजे जारी किए जाएंगे. 



  • Jan 24, 2025 09:51 IST

    Stock Market Live : आज JSW Steel, HPCL के नतीजे 

    आज 24 जनवरी 2025 को JSW Steel और HPCL के तिमाही नतीजे आएंगे. इनके अलावा आज Bank of India, InterGlobe Aviation, Godrej Consumer Products, DLF, AU SFB, Aditya Birla Money, DAM Capital, DCB Bank, Fedbank Financial Services, Granules India, Jindal Saw, Laurus Labs, Shriram Finance, Solara Active Pharma Sciences, Supriya Lifescience, Torrent Pharmaceuticals, Trident और Ugro Capital के भी नतीजे आएंगे.



  • Jan 24, 2025 09:50 IST

    Stock Market Live : Paras Defence

    पारस डिफेंस ने कहा कि कंपनी महाराष्ट्र में देश का पहला ऑप्टिक्स पार्क स्थापित करने के लिए 12,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है. कंपनी ने इस संबंध में दावोस में विश्व आर्थिक मंच की बैठक के दौरान महाराष्ट्र सरकार के साथ एक प्रारंभिक समझौते पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं. इस परियोजना के वर्ष 2028 में शुरू होने की उम्मीद है. 



  • Jan 24, 2025 09:13 IST

    Stock Market Live : क्रूड 78 डॉलर के करीब

    ब्रेंट क्रूड में नरमी बनी हुई है. आज क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में हल्‍की कमजोरी के साथ 78.29 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी मामूली कमजोर होकर 74.59 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. डॉलर इंडेक्स हल्की सी कमजोरी के साथ 108.04 पर आ गया है. जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.64 फीसदी के आस पास है.



  • Jan 24, 2025 09:12 IST

    Stock Market Live : F&O बैन में स्‍टॉक

    आज 23 जनवरी 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत स्‍टॉक लिस्‍ट में Aditya Birla Fashion & Retail, Bandhan Bank, Can Fin Homes, Dixon Technologies, IndiaMART InterMESH, L&T Finance, Manappuram Finance, Mahanagar Gas और Punjab National Bank को रिटेन किया गया है. वहीं लिस्‍ट से RBL Bank को हटा दिया गया है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्‍योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.



  • Jan 24, 2025 09:12 IST

    Stock Market Live : FII और DII डाटा

    एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 23 जनवरी 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्‍होंने 5462.52 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्‍थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 23 जनवरी 2025 को 3712.55 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Jan 24, 2025 09:11 IST

    Stock Market Live : एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी नजर आ रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.28 फीसदी तेजी है तो निक्‍केई 225 में 0.58 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स करीब 0.14 फीसदी टूटा है तो हैंगसेंग में 1.69 फीसदी की बढ़त दिख रही है. ताइवान वेटेड आज बंद है तो कोस्‍पी करीब 0.87 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं शंघाई कंपोजिट भी 0.45 फीसदी बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है. 



  • Jan 24, 2025 09:11 IST

    Stock Market Live : Dow Jones 408 अंक बढ़कर बंद

    गुरूवार को अमेरिकी बाजार जोरदार बढ़त पर बंद हुए. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 408 अंकों की तेजी रही और यह 44565.07 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 44 अंकों की तेजी रही और यह 20053.68 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 32 अंकों की बढ़त रही और यह 6118.71 के लेवल पर बंद हुआ.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex