scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्‍स ऊपरी स्‍तरों से 539 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 16950 के नीचे, बजाज ट्विंस टॉप लूजर्स

Stock Market News: सेंसेक्स में 398 अंकों की कमजोरी रही है और यह 57527 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 132 अंक टूटकर 16945 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्स में 398 अंकों की कमजोरी रही है और यह 57527 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 132 अंक टूटकर 16945 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Share Market Today

Stock Market: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है.

Stock Market Update: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. बाजार की शुरूआत बढ़त के साथ हुई, लेकिन अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर बंद हुए. सेंसेक्‍स करीब 400 अंक टूटकर बंद हुआ, वहीं निफ्टी करीब 16950 के नीचे बंद हुआ है. यूस फेड के बाद आज बैंक आफ इंग्‍लैंड ने भी दरों में बढ़ोतरी की है. वहीं डेट फंड पर सजटीसीजी खत्म कर दिया गया है. फिलहाल सेंसेक्स में 398 अंकों की कमजोरी रही है और यह 57527 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 132 अंक टूटकर 16945 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली है. बैंक, फाइनेंशियल और ऑटो शेयरों में कमजोरी रही. निफ्टी पर मेटल और रियल्टी इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुए हैं. आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 25 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं, जबकि 5 हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में KOTAKBANK, INFY, TECHM और POWERGRID रहे हैं. जबकि टॉप लूजर्स में BAJAJFINSV, BAJFINANCE, TATASTEEL, RELIANCE, HCLTECH, SBI शामिल रहे हैं.


  • 15:08 (IST) 24 Mar 2023
    पावर ग्रिड को 600 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी

    सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के निदेशक मंडल ने निजी नियोजन के आधार पर बॉन्ड जारी कर 600 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है. कंपनी ने बीएसई को भेजी एक सूचना में कहा कि बांड के लिए निदेशकों की समिति ने 24 मार्च, 2023 को हुई अपनी बैठक में असुरक्षित, गैर-परिवर्तनीय, गैर-संचयी, प्रतिदेय, कर योग्य पावरग्रिड बॉन्ड्स-एलएक्सएक्सआईआई (72वें) निर्गम को जारी करने की मंजूरी दी. निर्गम के तहत निजी नियोजन के आधार पर 600 करोड़ रुपये तक जुटाए जाएंगे.


  • 13:29 (IST) 24 Mar 2023
    आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का Anywhere Cashless

    निजी क्षेत्र की लीडिंग सामान्य बीमा कंपनियों में शामिल आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी धारकों के लिए लेटेस्‍ट फीचर Anywhere Cashless लॉन्च किया है. यह बीमा इंडस्‍ट्री में अपने तरह की पहली पहल है. इसके तहत ग्राहक किसी अस्पताल में कैशलेस सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं, भले ही वह कंपनी के अस्पतालों के मौजूदा नेटवर्क का हिस्सा न हो. इस सुविधा तक 'सर्विस वी ऑफर' सेक्शन के तहत IL TakeCare ऐप के जरिए पहुंच सकते हैं. आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के कार्यकारी निदेशक आलोक अग्रवाल ने कहा कि Anywhere Cashless सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है.


  • 13:16 (IST) 24 Mar 2023
    जेन टेक्नोलॉजीज को 127 करोड़ का ठेका

    रक्षा प्रशिक्षण समाधान देने वाली कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज को सशस्त्र बलों से 127 करोड़ रुपये का ठेका मिला है. जेन ने शेयर बाजारों को बताया कि 2012 में बड़े ठेकों के निरस्त होने के बाद से उसने बड़े स्तर के ठेके हासिल करने की कवायदों में शामिल होना बंद कर दिया है. कंपनी सुरक्षा बलों के लिए सेंसर और सिम्युलेटर प्रौद्योगिकी पर आधारित रक्षा प्रशिक्षण प्रणाली को स्वेदशी स्तर पर डिजाइन करती है, विकसित करती है और विनिर्माण करती है.


  • 13:12 (IST) 24 Mar 2023
    नेक्सा को बड़ा ब्रांड बनाने का लक्ष्य: मारुति सुजुकी

    मारुति सुजुकी इंडिया अपने नेक्सा खुदरा आउटलेट के जरिए पेश महंगे वाहनों की बिक्री अगले साल तक हुंडई और टाटा मोटर्स के महंगे वाहनों की कुल बिक्री से अधिक करने का लक्ष्य लेकर चल रही है. मारुति सुजुकी के महंगे वाहनों की बिक्री के लिए नेक्सा की खुदरा श्रृंखला 2015 में शुरू हुई थी. अब इसकी कुल बिक्री 20 लाख इकाई के पार चली गई है. मौजूदा समय में इसके तहत बलेनो, इग्निस, सियाज, एक्सएल6 और ग्रांड विटारा जैसी गाड़ियों की बिक्री होती है.

    आगामी एसयूवी फ्रॉन्क्स और जिमनी की पेशकश भी इसी श्रृंखला के तहत की जाएगी.


  • 13:11 (IST) 24 Mar 2023
    एक्सचेंजर के नतीजों से आईटी शेयरों में तेजी

    आईटी कंपनी एक्‍सेंचर के मजबूत नतीजों के बाद घरेलू आईटी कंपनियों के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिली. टीसीएस, एचसीएल, विप्रो और इंफोसिस जैसे शेयरों में आज हलचल दिख रही है. एक्‍सेंचर का रेवेन्‍यू सीसी के टर्म में 9 फीसदी सालाना बढ़कर 1580 करोड़ डॉलर रहा है, जो गाइडेंस के अपर एंड (6-10% in LC) के करीब है. हालांकि वित्‍त वर्ष 2023 के लिए रेवेन्‍यू ग्रोथ गाइडेंस 8-10 फीसदी से घटाकर 8-11 फीसदी कर दिया है.


  • 11:45 (IST) 24 Mar 2023
    HAL News

    वित्त मंत्रालय ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लि. (एचएएल) की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर लगातार अच्छी प्रतिक्रिया मिलने पर ‘ग्रीन शू’ विकल्प इस्तेमाल करने का फैसला किया है. रक्षा मंत्रालय के तहत केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम एचएएल के ओएफएस को पहले दिन ही 4.5 गुना अभिदान मिल गया है. खुदरा निवेशकों को आज बोली लगाने का मौका मिलेगा. ओएफएस में 1.75 प्रतिशत या 58.51 लाख शेयरों की पेशकश की गई है. वर्तमान में, सरकार की एचएएल में 75.15 फीसदी है.


  • 11:45 (IST) 24 Mar 2023
    Vedanta News

    वेदांता लिमिटेड ने कंपनी की हिस्सेदारी बेचने संबंधी खबरों को गलत और आधारहीन बताया है. एक रिपोर्ट में कहा गया था कि खनन उद्यमी अनिल अग्रवाल वेदांता में हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रहे हैं और कंपनी की 5 फीसदी से कम हिस्सेदारी बेचने की संभावना तलाश रहे हैं. कंपनी के प्रवक्ता के अनुसार वेदांता लिमिटेड में हिस्सेदारी बेचने की खबर गलत और बेबुनियाद है.


  • 11:44 (IST) 24 Mar 2023
    Infosys News

    सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इन्फोसिस ने अपने निदेशक मंडल से किरण मजूमदार शॉ की सेवानिवृत्ति की घोषणा की है. यह आदेश 22 मार्च, 2023 को शॉ का कार्यकाल पूरा होने के बाद प्रभावी हो गया. एक बयान के अनुसार, इन्फोसिस के बोर्ड ने प्रमुख स्वतंत्र निदेशक पद के लिए नामांकन और पारिश्रमिक समिति की सिफारिश पर 23 मार्च से डी सुंदरम को चुना है. मजूमदार शॉ 2014 में इन्फोसिस बोर्ड की स्वतंत्र निदेशक चुनी गई थीं और 2018 में वह प्रमुख स्वतंत्र निदेशक चुनी गईं.


  • 11:44 (IST) 24 Mar 2023
    Adani Power News

    अडानी पावर ने अपनी पूर्ण अनुषंगी सपोर्ट प्रॉपर्टीज प्राइवेट लि. में 100 फीसदी हिस्सेदारी अडानी कॉनेक्स प्राइवेट लि. (एसीएक्स) को 1,556.5 करोड़ रुपये के उपक्रम मूल्य पर बेच दी है. अडानी पावर ने कहा कि प्रस्तावित सौदे से जुड़े पक्षों ने शेयर खरीद समझौता किया और सौदे को पूरा किया. इससे पहले, नवंबर में अडानी पावर ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी सपोर्ट प्रॉपर्टीज में 100 फीसदी हिस्सेदारी अडानी कॉनेक्स प्राइवेट लि. को बेचने के लिये समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये थे.


  • 09:54 (IST) 24 Mar 2023
    NSE पर F&O के तहत बैन

    NSE पर F&O के तहत आज 24 मार्च को 3 शेयर बैन रहेंगे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने आज इस कैटेगिरी में Biocon और Indiabulls Housing Finance को अपनी F&O बैन लिस्‍ट में रिटेन किया है. जबकि Hindustan Aeronautics को नया शामिल किया है. F&O सेग्‍मेंट के तहत प्रतिबंधित सिक्‍योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर चुके हैं.


  • 09:53 (IST) 24 Mar 2023
    FII और DII डाटा

    गुरूवार यानी 23 मार्च के कारोबार में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FII) नेट सेलस रहे. NSE पर उपलब्‍ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 23 मार्च को FII ने बाजार से 995.01 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्‍होंने 23 मार्च को 1668.85 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.


  • 09:53 (IST) 24 Mar 2023
    बैंक ऑफ इंग्लैंड ने 25 bps बढ़ाया ब्‍याज

    बैंक ऑफ इंग्लैंड ने गुरुवार को ब्याज दरों में एक और चौथाई फीसदी की बढ़ोतरी की और कहा कि ब्रिटिश इनफ्लेशन में आगे तेजी से गिरावट की उम्मीद है. उधारी लागत में यह लगातार 11वीं बढ़ोतरी थी जो दिसंबर 2021 में शुरू हुई थी, हालांकि यह पिछले साल जून के बाद से सबसे छोटी बढ़ोतरी थी.


  • 09:53 (IST) 24 Mar 2023
    क्रूड में गिरावट

    ब्रेंट क्रूड में गिरावट देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 1 फीसदी फिसलकर 75.91 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड WTI में 1.3 फीसदी गिरावट रही और यह 69.96 डॉलर प्रति बैरल पर है.


  • 09:53 (IST) 24 Mar 2023
    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों पर दबाव देखने को मिल रहा है. SGX Nifty फ्लैट है तो निक्‍केई 225 में 0.26 फीसदी कमजोरी है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.07 फीसदी तो हैंगसेंग में 0.25 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड 0.10 फीसदी चढ़ा है तो कोस्‍पी में 0.66 फीसदी गिरावट है. शंघाई कंपोजिट 0.62 फीसदी कमजोर हुआ है.


  • 09:52 (IST) 24 Mar 2023
    Dow Jones 75 अंक बढ़कर बंद

    वॉल स्ट्रीट गुरुवार को बढ़त पर बंद हुआ. अमेरिकी ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन ने आश्वासन दिया कि निवेशकों की डिपॉजिट राशि को सुरक्षित रखने के उपाय किए जाएंगे. जिससे मार्केट पार्टिसिपेंट के सेंटीमेंट बेहतर हुए. सभी तीन प्रमुख अमेरिकी स्टॉक एक्‍सचेंज में बढ़त रही. गुरूवार को Dow Jones में 75 अंकों की तेजी रही और यह 32,105.25 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 11.75 अंकों की तेजी रही और यह 3,948.72 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 117.44 अंकों की तेजी रही और यह 11,787.40 के लेवल पर बंद हुआ.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo