scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्‍स 208 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 18285 पर, SUNPHARMA टॉप गेनर, TATAMOTORS टॉप लूजर

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 208 अंकों की कमजोरी रही है और यह 61,773.78 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 63 अंक टूटकर 18,285 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 208 अंकों की कमजोरी रही है और यह 61,773.78 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 63 अंक टूटकर 18,285 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Share Market News Today

Stock Market: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है.

Stock Market Update: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स कमजोर होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्‍स 200 अंकों से ज्‍यादा टूट गया तो निफ्टी 18300 के नीचे बंद हुआ है. आज बाजार में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. निफ्टी पर फार्मा, आईटी, एफएमसीजी और आटो इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, मेटल और रियल्‍टी इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्‍स में 208 अंकों की कमजोरी रही है और यह 61,773.78 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 63 अंक टूटकर 18,285 के लेवल पर बंद हुआ है. आज हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. सेंसेक्‍स 30 के 17 शेयर हरे और 13 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में SUNPHARMA, INDUSINDBK, ITC, TITAN, POWERGRID, MARUTI, M&M शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TATAMOTORS, HDFCBANK, ICICIBANK, HDFC, BAJAJFINSV, TATASTEEL शामिल हैं.


  • 15:04 (IST) 24 May 2023
    ‘जिम्नी’ से बढ़ेगी मारुति की बिक्री

    देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) को उम्मीद है कि उसकी नई पेशकश जिम्नी से न केवल कंपनी की बिक्री बढ़ेगी, बल्कि तेजी से बढ़ते स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) खंड में उसकी विश्वसनीयता भी बढ़ेगी. कंपनी का इरादा इस खंड में लीडिंग प्लेयर बनने का है. कंपनी अगले महीने देश में इस मॉडल को उतारने की तैयारी कर रही है.


  • 15:01 (IST) 24 May 2023
    ब्याज दरों में होगा इजाफा?

    आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि ब्याज दर में बढ़ोतरी को रोकना उनके हाथ में नहीं है, यह उस समय की जमीनी स्थिति पर निर्भर करता है. अप्रैल में आरबीआई ने प्रमुख नीतिगत दर (रेपो) को 6.5 फीसदी पर स्‍टेबल रखते हुए सभी को हैरान कर दिया था. जिसके बाद ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि आगे भी रेट हाइक पर पॉज लगाया जा सकता है. वहीं आने वाले दिनों में रेट कट भरी हो सकता है. बता दें कि इससे पहले केंद्रीय बैंक मई, 2022 से रेपो रेट में 2.5 फीसदी का इजाफा कर चुका है.


  • 14:50 (IST) 24 May 2023
    अडानी ग्रुप शेयरों में तेजी

    अडानी ग्रुप शेयरों में आज लगातार चौथे दिन शानदार तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में अडानी ग्रुप के लिस्‍टेड कुछ शेयरों में अपर सर्किट लगा है. आज इंट्राडे में Adani Enterprises का शेयर 2750 रुपये के भाव तक पहुंच गया. वहीं अडानी टोटल गैस, अडानी ट्रांसमिशन और एनडीटीवी में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है.


  • 13:07 (IST) 24 May 2023
    विदेशी मुद्रा भंडार संतोषजनक

    वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार मजबूत है और यह अगले पांच-छह साल में खराब-से-खराब परिस्थितियों में देश की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए संतोषजनक स्थिति में है. भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, 12 मई को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 3.55 अरब डॉलर बढ़कर 599.52 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.


  • 09:14 (IST) 24 May 2023
    आज Hindalco, Nykaa के नतीजे

    आज यानी 24 मई 2023 को कुछ कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनमें Hindalco, NALCO और Nykaa शामिल हैं. इनके अलावा Oil India, Ashoka Buildcon, Bayer Cropscience, Brigade Enterprises, Cummins India, Fine Organic Industries, Gujarat Pipavav Port, ICRA, India Cements, IRCON, The Phoenix Mills, Trident और Titagarh Wagons के भी नतीजे आज आएंगे.


  • 09:14 (IST) 24 May 2023
    JSW Energy News

    जेएसडब्ल्यू एनर्जी का मार्च तिमाही का मुनाफा 68 फीसदी घटकर 272 करोड़ रुपये रहा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 864 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कंपनी की आय 6 फीसदी बढ़कर 2,806 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,655 करोड़ रुपये थी.


  • 09:14 (IST) 24 May 2023
    Wipro News

    आईटी सर्विसेज प्रोवाइडर कंपनी विप्रो ने दुनिया भर के ग्राहकों के लिए उन्नत जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) क्षमताओं को लाने के लिए Google क्लाउड के साथ अपनी साझेदारी का विस्तार किया है. यह जनरेटिव एआई को इसकी क्षमताओं, एक्सीलरेटर, आईपी और समाधानों के संपूर्ण सूट में एकीकृत करेगा.


  • 09:13 (IST) 24 May 2023
    Ashok Leyland News

    कमर्शियल वाहन विनिर्माता अशोक लेलैंड का जनवरी-मार्च, 2023 की तिमाही में मुनाफा 5 गुना बढ़कर 802.71 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 157.85 करोड़ रुपये रहा था. अशोक लेलैंड की परिचालन आय बढ़कर 13,202.55 करोड़ रुपये हो गई जबकि जनवरी-मार्च 2022 की तिमाही में यह 9,926.97 करोड़ रुपये रही थी.


  • 09:13 (IST) 24 May 2023
    RIL News

    रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल आर्म रिलायंस रिटेल ने जियो मार्ट से 700 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. उद्योग से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी. ईशा अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस रिटेल ने जर्मनी की खुदरा कंपनी मेट्रो एजी के भारतीय थोक कारोबार इकाई के 2,700 करोड़ रुपये में अधिग्रहण के बाद उसके एकीकरण में जुटी है. सूत्रों के अनुसार, इस अधिग्रहण के बाद मेट्रो के कर्मचारियों को रिलायंस रिटेल में स्थानातंरित किया गया है.


  • 09:05 (IST) 24 May 2023
    FII और DII डाटा

    23 मई यानी मंगलवार के कारोबार में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FIIs) नेट बायर्स रहे. 23 मई को FIIs ने बाजार में 182.51 करोड़ का शुद्ध निवेश किया. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DIIs) भी बायर्स रहे. एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल डाटा के नुसारा उन्‍होंने 23 मई को बाजार से 397.29 करोड़ के शेयर खरीदे.


  • 09:05 (IST) 24 May 2023
    क्रूड ऑयल में तेजी

    ब्रेंट क्रूड ऑयल में तेजी देखने को मिली है. OPEC+ द्वारा आगे भी प्रोडक्‍शन कट किया जा सकता है, जिससे क्रूड को सपोर्ट मिला. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में करीब 1.5 फीसदी मजबूत होकर 77.13 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि अमेरिकी क्रूड (WTI) भी 1.7 फीसदी बढ़कर 73.26 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.


  • 09:04 (IST) 24 May 2023
    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. कारोबार में SGX Nifty करीब 0.40 फीसदी टूट गया है तो निक्‍केई 225 में 1.09 फीसदी, स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.25 फीसदी और हैंगसेंग में 1.19 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड 0.68 फीसद तो कोस्‍पी करीब 0.30 फीसदी कमजो हुआ है. शंघाई कंपोजिट भी 0.62 फीसदी गिरावट पर ट्रेड कर रहा है.


  • 09:03 (IST) 24 May 2023
    Dow Jones 221 अंक टूटकर बंद

    मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली है. निवेशकों की नजर डेट सीलिंग वार्ता पर बनी हुई है. मंगलवार को Dow Jones में 221 अंकों की गिरावट रही और यह 33,066.08 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 44 अंकों की कमजोरी रही और यह 4,148.89 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq 157 अंक टूटकर 12,563.94 के लेवल पर बंद हुआ.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo