scorecardresearch

Stock Market : सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद, HDFCBANK टॉप गेनर, टॉप लूजर्स में Tech Mahindra

Share Market Today : कल रिकॉर्ड रैली के बाद आज घरेलू शेयर बाजार में आज भी रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी ने अपना नया हाई बनाया. हालांकि बाद में इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए.

Share Market Today : कल रिकॉर्ड रैली के बाद आज घरेलू शेयर बाजार में आज भी रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी ने अपना नया हाई बनाया. हालांकि बाद में इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Share Market News Updates Today

Stock Market News : सेंसेक्स में 8 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 75,410 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : कल रिकॉर्ड रैली के बाद आज घरेलू शेयर बाजार में आज भी रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स ने अपना नया हाई बनाया. आज निफ्टी (Nifty) ने पहली बार 23000 का लेवल टच किया. जबकि सेंसेक्स (Sensex) ने भी 75582 का रिकॉर्ड हाई बनाया. हालांकि बाद में टॉप लेवल से हल्की बिकवाली आ गई. ​कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हल्की गिरावट के साथ बंद हुए. आज के कारोबार में निफ्टी पर एफएमसीजी, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल और आटो हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 8 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 75,410 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 11 अंक टूटकर 22957 के लेवल पर बंद हुआ है.

ग्‍लोबल संकेत रहे खराब

घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्‍लोबल संकेत खराब रहे हैं. आज के कारोबार प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजार भी भारी गिरावट के साथ बंद हुए. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 606 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 39065.26 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 66 अंकों की कमजोरी रही और यह 16736.03 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 39 अंकों की गिरावट रही और यह 5267.84 के लेवल पर बंद हुआ. 

Advertisment
  • May 24, 2024 13:08 IST

    Nifty : 22000 से 23000 में लगे 88 सेशन

    निफ्टी ने आज यानी 24 मई 2024 के कारोबार में नया हाई बना दिया है. आज निफ्टी ने पहली बार 23000 का लेवल टच किया. इसी साल 15 जनवरी को निफ्टी ने पहली बार 22000 का लेवल भी क्रॉस किया था. 22000 से 23000 के लेवल तक पहुंचने में निफ्टी को 88 ट्रेडिंग डे लग गए. 



  • May 24, 2024 11:54 IST

    श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस मुनाफा

    श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही का मुनाफा 158 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में मुनाफा 156 करोड़ रुपये रहा था. 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए कुल बिजनेस प्रीमियम 62 फीसदी बढ़कर 1871 करोड़ रुपये हो गया. 



  • May 24, 2024 11:52 IST

    ITC पर ब्रोकरेज हाउस

    डाइवर्सिफाइड बिजनेस वाली लार्जकैप कंपनी आईटीसी के शेयरों में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. शेयरा अपने कल के बंद भाव 441 रुपये के आस पास ही ट्रेड कर रहा है. कंपनी ने मार्च तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी किए हैं, जो मिले जुले रहे हैं. हालांकि एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि चुनौतीपूर्ण माहौल में एफएमसीजी ने पियर्स से बेहतर प्रदर्शन किया. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में निवेश की सलाह दी है और सबसे अधिक 540 रुपये का टारगेट दिया है.



  • May 24, 2024 09:42 IST

    आज NTPC, Ashok Leyland के नतीजे

    आज 24 मई 2024 को NTPC और Ashok Leyland सहित कुछ कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनमें Hindalco, Bosch, Hindustan Copper, Glenmark Pharma, Bajaj Healthcare, Cochin Shipyard, Karnataka Bank, Manappuram Finance, Nazara Tech, Suzlon Energy और Torrent Pharma शामिल हैं.



  • May 24, 2024 09:42 IST

    CESC News

    बिजली कंपनी सीईएससी लिमिटेड का मार्च तिमाही में मुनाफा 6.74 फीसदी घटकर 415 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 445 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी की कुल आय बढ़कर 3460 करोड़ रुपये हो गई, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में यह 3208 करोड़ रुपये थी. इस अवधि में इसका खर्च बढ़कर 3613 करोड़ रुपये हो गया.



  • May 24, 2024 09:42 IST

    UPL News

    एग्रोकेमिकल कंपनी ने विशेष रसायनों के निर्माण और मार्केटिंग के लिए आरती इंडस्ट्रीज के साथ एक ज्‍वॉइंट वेंचर एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका उपयोग कई डाउनस्ट्रीम उद्योगों में होता है.



  • May 24, 2024 09:41 IST

    Indigo News

    देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का मार्च, 2024 में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का मुनाफा डबल से अधिक होकर 1894.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एयरलाइन को एक साल पहले की समान तिमाही में 919.2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी कुल आय 14,600.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 18,505.1 करोड़ रुपये हो गई.



  • May 24, 2024 09:41 IST

    Tech Mahindra News

    आईटी कंपनी टेक महिंद्रा ने जापान के प्रसारक फूजी टीवी के साथ साझेदारी की है. कंपनी बयान के अनुसार, साझेदारी के तहत फूजी टीवी की मूल सामग्री को टेक महिंद्रा की स्थानीयकरण तथा एनीमेशन सेवाओं के साथ जोड़ा जाएगा. टेक महिंद्रा के एशिया प्रशांत तथा जापान व्यापार के अध्यक्ष हर्षवेंद्र सोइन ने कहा कि हमने भारतीय दर्शकों के लिए विभिन्न स्थानीय भाषाओं में उनकी सामग्री लाने के लिए यह साझेदारी की है. हम भारतीय, जापानी और अन्य प्रमुख बाजारों के लिए आईपी विकसित करने की काफी संभावनाएं देखते हैं.



  • May 24, 2024 09:41 IST

    ITC News

    आईटीसी लिमिटेड का मुनाफा बीते वित्त वर्ष की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में मामूली गिरावट के साथ 5190.71 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5242.59 करोड़ रुपये था. कंपनी की परिचालन आय वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 2 फीसदी बढ़कर 19446.49 करोड़ रुपये रही.  पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का मुनाफा 6.54 फीसदी बढ़कर 20,751.36 करोड़ रुपये हो गया.



  • May 24, 2024 09:03 IST

    F&O प्रतिबंध में जोड़े गए स्टॉक: शून्य

    NSE ने एफएंडओ बैन में आज आदित्य बिड़ला कैपिटल, बलरामपुर चीनी मिल्स, बंधन बैंक, हिंदुस्तान कॉपर, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, इंडिया सीमेंट्स, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी, पीरामल एंटरप्राइजेज, पंजाब नेशनल बैंक और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को बरकरार रखा है. जबकि इस लिस्‍ट से बायोकॉन और वोडाफोन आइडिया को हटा दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्‍योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट-वाइड पोजीशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.



  • May 24, 2024 09:00 IST

    Brent Crude Prices Today

    ब्रेंट क्रूड की कीमतों में नरमी जारी है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड हल्की गिरावट के साथ 81.50 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 76.80 डॉलर प्रति बैरल पर है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स मजबूत होकर 105 के लेवल के पार चला गया है. जबकि अमेरिकी की 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी मजबूत होकर 4.50 फीसदी के करीब है.



  • May 24, 2024 09:00 IST

    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.07 फीसदी बढ़त है तो निक्‍केई 225 में 1.17 फीसदी गिरावट दिख रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.41 फीसदी और हैंगसोंग में 1.37 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड 0.29 फीसदी कमजोर हुआ है तो कोस्‍पी में 0.93 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.13 फीसदी गिरावट नजर आ रही है. 



  • May 24, 2024 09:00 IST

    Dow Jones 606 अंक टूटकर बंद

    गुरूवार को अमेरिकी बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 606 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 39065.26 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 66 अंकों की कमजोरी रही और यह 16736.03 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 39 अंकों की गिरावट रही और यह 5267.84 के लेवल पर बंद हुआ.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex