scorecardresearch

Stock Market: निफ्टी 19800 के नीचे बंद, सेंसेक्‍स भी लाल निशान में, टॉप गेनर्स में AXISBANK, टॉप लूजर्स में TCS

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज 24 नवंबर 2023 को ग्लोबल संकेत मिले जुले नजर आ रहे हैं.

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज 24 नवंबर 2023 को ग्लोबल संकेत मिले जुले नजर आ रहे हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Share Market News Today

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज 24 नवंबर 2023 को ग्लोबल संकेत मिले जुले नजर आ रहे हैं. (pixabay)

Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी 19800 के नीचे बंद हुआ है. एफएमसीजीर और आईटी शेयरों पर कुछ दबाव देखने को मिल रहा है. हालांकि आज कारोबार में तकरीबन ज्यादातर सेक्टर के इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, फार्मा, मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 48 अंकों की गिरावट रही है और यह 65970 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 7 अंक टूटकर 19,795 के लेवल पर बंद हुआ है. आज हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्स 30 के 10 शेयर हरे तो 20 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में AXISBANK, HDFCBANK, ICICIBANK, JSWSTEEL शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HCLTECH, WIPRO, TCS, TECHM, TATAMOTORS शामिल हैं.

  • Nov 24, 2023 14:24 IST

    Gati News

    गति ने बेंगलुरु के मायासंद्र में एक प्रौद्योगिकी-सक्षम सतह पोतांतरण केंद्र और वितरण गोदाम (एसटीसीडीडब्ल्यू) शुरू किया. यह कंपनी की 21 आधुनिक, स्वचालित तथा पर्यावरण-अनुकूल एसटीसीडीडब्ल्यू बनाने की योजना का हिस्सा है. कंपनी ने बीएसई को दी जानकारी में बताया कि एसटीसीडीडब्ल्यू में 1,600 टन का दैनिक ‘थ्रूपुट’ और 40,000 टन का मासिक ‘थ्रूपुट’ देने की क्षमता है. 



  • Nov 24, 2023 11:59 IST

    प्रेस्टीज एस्टेट्स नई आवासीय परियोजना 

    रियल एस्टेट कंपनी प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को बेंगलुरु में अपनी नई आवासीय परियोजना से 550 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद है. कंपनी ने बेंगलुरु के आईटी हब व्हाइटफील्ड के केंद्र में एक नया हाउसिंग प्रोजेक्ट ‘प्रेस्टीज ग्लेनब्रुक’ पेश किया है. प्रेस्टीज ने  कहा कि परियोजना के तहत सात लाख वर्ग फुट में दो ऊंचे टावर में 285 अपार्टमेंट बनाए जाएंगे हैं. इससे 550 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल होने की उम्मीद है. 



  • Advertisment
  • Nov 24, 2023 11:56 IST

    मारुति सुजुकी तरजीही शेयर आवंटन 

    मारुति सुजुकी इंडिया के निदेशक मंडल ने सुजुकी मोटर गुजरात में 100 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए अपनी मूल कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन (एसएमसी) को तरजीही आधार पर 1.23 करोड़ से अधिक शेयर आवंटित करने की मंजूरी दे दी है. मारुति सुजुकी इंडिया ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने एसएमसी को पांच रुपये अंकित मूल्य वाले 1,23,22,514 शेयरों को 10,420.85 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर आवंटित करने की मंजूरी दे दी है.



  • Nov 24, 2023 10:03 IST

    LIC  News

    बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 में नई पॉलिसी के प्रीमियम में डबल डिजिट ग्रोथ हासिल करने के उद्देश्य से आने वाले महीनों में तीन से चार नए उत्पाद पेश करने की योजना बनाई है. एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती के अनुसार हालिया रुझान व्यक्तिगत खुदरा कारोबार में तेजी दिखा रहे हैं. इसलिए हम इस लक्ष्य को हासिल कर लेंगे. उन्होंने कहा कि एलआईसी दिसंबर के पहले सप्ताह में एक नई सेवा पेश करने जा रही है, उम्मीद है बाजार में इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी.



  • Nov 24, 2023 10:03 IST

    Indian Hotels  News

    टाटा समूह की आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लि. (आईएचसीएल) ने कहा कि वह आंकड़ों में सेंध लगने के दावों की जांच कर रही है. हालांकि, कंपनी ने कहा कि जो आंकड़े होने का दावा किया जा रहा है, वे गैर-संवेदनशील प्रकृति के हैं और इसमें सुरक्षा मुद्दे का कोई संकेत नहीं है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ताज होटल ‘डाटाबेस’ से 15 लाख उपयोगकर्ताओं की व्यक्तिगत जानकारी में सेंध लगी है.



  • Nov 24, 2023 10:03 IST

    HDFC Bank News

    भारतीय रिजर्व बैंक ने 23 नवंबर से तीन साल के लिए HDFC Bank के कार्यकारी निदेशक (पूर्णकालिक निदेशक) के रूप में वी श्रीनिवास रंगन की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. रंगन पूर्ववर्ती हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन में एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर थे. 



  • Nov 24, 2023 09:52 IST

    क्रूड 82 डॉलर के नीचे

    ब्रेंट क्रूड की कीमतों में भारी उतार चढ़ाव बना हुआ है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड आज फ्लैट 81.37 डॉलर प्रति डॉलर के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं अमेरिकी क्रूड यानी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट आज करीब 1 फीसदी टूटकर 76.44 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.



  • Nov 24, 2023 09:32 IST

    LIC  News

    बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 में नई पॉलिसी के प्रीमियम में डबल डिजिट ग्रोथ हासिल करने के उद्देश्य से आने वाले महीनों में तीन से चार नए उत्पाद पेश करने की योजना बनाई है. एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती के अनुसार हालिया रुझान व्यक्तिगत खुदरा कारोबार में तेजी दिखा रहे हैं. इसलिए हम इस लक्ष्य को हासिल कर लेंगे. उन्होंने कहा कि एलआईसी दिसंबर के पहले सप्ताह में एक नई सेवा पेश करने जा रही है, उम्मीद है बाजार में इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी.



  • Nov 24, 2023 09:32 IST

    TCS  News

    देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा निर्यातक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर की कीमत 24 नवंबर से एक्स-बायबैक में बदलने वाली है. कंपनी ने अक्टूबर में 4,150 रुपये की कीमत पर 17,000 करोड़ रुपये के शेयरों की बायबैक को मंजूरी दी थी.



  • Nov 24, 2023 09:31 IST

    JSW Steel  News

    JSW Steel  News

    जेएसडब्ल्यू स्टील ने जेएसडब्ल्यू पेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (जेएसडब्ल्यू पेंट्स) में 750 करोड़ रुपये का निवेश का काम पूरा कर लिया है. जेएसडब्ल्यू स्टील की तरह, जेएसडब्ल्यू पेंट्स सज्जन जिंदल के स्वामित्व वाले जेएसडब्ल्यू ग्रुप की कंपनी है. नियामकीय सूचना में कहा गया है कि 74,99,99,903 रुपये के निवेश की अंतिम किस्त के साथ कंपनी ने जेएसडब्ल्यू पेंट्स में 7,50,00,00,000 रुपये का सम्पूर्ण निवेश का काम पूरा कर लिया है.



  • Nov 24, 2023 09:30 IST

    NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक

    एनएसई ने Balrampur Chini Mills और Hindustan Petroleum Corporation को अपनी F&O बैन लिस्‍ट में जोड़ा है. जबकि Hindustan Copper, Indiabulls Housing Finance, India Cements, Manappuram Finance, MCX India, RBL Bank और Zee Entertainment Enterprises को इस लिस्‍ट में बरकरार रखा है. वहीं BHEL और NMDC को इस लिस्‍ट से हटा दिया गया. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्‍योरिटीज की लिस्‍ट में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.



  • Nov 24, 2023 09:30 IST

    FII और DII डाटा 

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक यानी FII 23 नवंबर को नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 255.53 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी DII ने 457.39 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Nov 24, 2023 09:16 IST

    एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY फ्लैट है तो निक्केई 225 में 0.78 फीसदी बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.38 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग भी 1.54 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.04 फीसदी बढ़त है तो कोस्पी में 0.42 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.43 फीसदी गिरावट दिख रही है.



  • Nov 24, 2023 09:16 IST

    Dow Jones में 185 अंक बढ़कर बंद

    गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी रही. गुरूवार को Dow Jones में 185 अंकों की बढ़त रही और यह 35,273.03 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 66 अंकों की तेजी रही और यह 14,265.86 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 18 अंक मजबूत होकर 4,556.62 के लेवल पर बंद हुआ है.



Stock Market Nse Nifty Bse Sensex stock markat investment