scorecardresearch

Stock Market : सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद, टॉप गेनर्स में M&M;, टॉप लूजर्स में HINDUNILVR

Share Market Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज हल्की बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं.

Share Market Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज हल्की बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
stock market holiday, stock market shut today on Eid-ul-Fitr, Eid, BSE Holiday, NSE Holiday

Stock Market News : आज के कारोबार में सेंसेक्स में 17 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 80065 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज हल्की बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) कमजोर होकर 24400 के नीचे बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में आज 17 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. आज निफ्टी पर आटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फार्मा और फाइनेंशियल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 17 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 80065 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में भी 36 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 24399 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में ULTRACEMCO, M&M, TITAN, ADANIPORTS, SBI शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HINDUNILVR, NESTLEIND, ITC, MARUTI, ASIANPAINT शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत रहे कमजोर

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला है. वहीं बुधवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली है. बुधवार को Dow Jones Industrial में 410 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 42514.95 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 296 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 18276.65 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेकक्‍स करीब 54 अंक टूटकर 5797.42 के लेवल पर बंद हुआ. 

  • Oct 24, 2024 14:10 IST

    जोमैटो ने बढ़ाया प्लेटफॉर्म चार्ज

    खाद्य पदार्थों की आपूर्ति करने वाले ऑनलाइन मंच जोमैटो ने कुछ शहरों में प्लेटफॉर्म शुल्क बढ़ाने की घोषणा की. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में उस खबर पर स्पष्टीकरण दिया, जिसमें कहा गया था कि त्योहारों के मद्देनजर मंच ने शुल्क को 10 रुपये तक बढ़ा दिया है. जोमैटो ने कहा कि हमने कुछ शहरों में शुल्क बढ़ाया है. कंपनी अब राष्ट्रीय राजधानी में त्योहारी सीजन प्लेटफॉर्म शुल्क के तौर पर 10 रुपये वसूल रही है.



  • Oct 24, 2024 11:52 IST

    अशोक लेलैंड को 500 इलेक्ट्रिक बसों का ठेका

    कमर्शियल वाहन विनिर्माता कंपनी अशोक लेलैंड की इकाई ओएचएम ग्लोबल मोबिलिटी को चेन्नई स्थित मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन से 12 मीटर लंबी 500 अल्ट्रा-लो फ्लोर इलेक्ट्रिक बसों का ठेका मिला है. कंपनी बयान के अनुसार, मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एमटीसी) से मिले ठेके के अनुसार अशोक लेलैंड की एक अन्य अनुषंगी कंपनी स्विच मोबिलिटी, ओएचएम को स्विच ईआईवी12 मॉडल बसों की आपूर्ति करेगी. इनमें से 400 बसें गैर-वातानुकूलित होंगी, जबकि 100 बसें वातानुकूलित होंगी. 



  • Advertisment
  • Oct 24, 2024 11:51 IST

    पीरामल फार्मा का मुनाफा 4 गुना

    पीरामल फार्मा का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ चार गुना होकर 23 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में मुनाफा पांच करोड़ रुपये रहा था. पीरामल फार्मा ने बयान में कहा, दूसरी तिमाही में परिचालन आय बढ़कर 2,242 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 1,911 करोड़ रुपये थी.



  • Oct 24, 2024 09:04 IST

    एनएसई पर F&O बैन लिस्‍ट

    आज 24 अक्‍टूबर 2024 को एनएसई पर F&O बैन के तहत स्‍टॉक लिस्‍ट में Aarti Industries, Bandhan Bank, Birlasoft, Gujarat Narmada Valley Fertilizers & Chemicals (GNFC), Indian Energy Exchange (IEX), Indiamart Intermesh, Manappuram Finance, NMDC, Piramal Enterprises (PEL) और RBL Bank शामिल हैं.



  • Oct 24, 2024 09:04 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 23 अक्‍टूबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे और उन्‍होंने 5684.63 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. वहीं घरेलू संस्‍थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 23 अक्‍टूबर 2024 को 6039.90 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Oct 24, 2024 09:04 IST

    क्रूड 76 डॉलर प्रति बैरल के करीब

    ब्रेंट क्रूड की कीमतों में हल्‍की गिरावट देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 76 डॉलर प्रति बैरल नीचे 75.70 डॉलर के आस पास ट्रेड कर रहा है. वहीं WTI क्रूड भी 71.50 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.25 फीसदी के आस पास है. जबकि अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104 के पार बना हुआ है.



  • Oct 24, 2024 09:04 IST

    एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.24 फीसदी तेजी है तो निक्‍केई 225 में 0.13 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.52 फीसदी की तेजी है तो हैंगसेंग करीब 0.67 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.11 फीसदी तेजी है तो कोस्‍पी 0.11 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.65 फीसदी गिरावट है.



  • Oct 24, 2024 09:03 IST

    Dow Jones 410 अंक टूटकर बंद 

    बुधवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली है. बुधवार को Dow Jones Industrial में 410 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 42514.95 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 296 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 18276.65 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेकक्‍स करीब 54 अंक टूटकर 5797.42 के लेवल पर बंद हुआ.  



Stock Market Nifty Sensex Nse Bse