scorecardresearch

Stock Market : रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद फ्लैट बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी, TATASTEEL टॉप गेनर, HUL टॉप लूजर

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने आज नया रिकॉर्ड बना दिया. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अपने आलटाइम हाई पर पहुंच गए. हालांकि बाद में टॉप लेवल से कमजोरी आई.

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने आज नया रिकॉर्ड बना दिया. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अपने आलटाइम हाई पर पहुंच गए. हालांकि बाद में टॉप लेवल से कमजोरी आई.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
stock market holiday, stock market shut today on Eid-ul-Fitr, Eid, BSE Holiday, NSE Holiday

Stock Market News : आज के कारोबार में सेंसेक्स 15 अंक टूटकर 84914 के लेवल पर बंद हुआ है.. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने आज नया रिकॉर्ड बना दिया. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अपने आलटाइम हाई पर पहुंच गए. हालांकि बाद में टॉप लेवल से कमजोरी आई. आज निफ्टी (Nifty) मजबूत होकर पहली बार 26000 का लेवल पार कर 26012 के लेवल पर पहुंच गया. वहीं सेंसेक्स (Sensex) ने भी पहली बार 85000 का लेवल ब्रेक किया और 85163 के आलटाइम हाई पर पहुंच गया. आज निफ्टी पर आटो, मेटल, फार्मा और आईटी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स 15 अंक टूटकर 84914 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 1 अंक बढ़कर 25,940 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में TATASTEEL, POWERGRID, TECHM, HCLTECH और M&M शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HUL, ULTRACEMCO, INDUSINDBK, KOTAKBANK और TITAN शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत बेहतर

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बेहतर दिख रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. वहीं इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त पर बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones Industrial में 68 अंकों की तेजी रही और यह 42124.65 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 26 अंकों की बढ़त रही और यह 17974.27 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 16 अंक बढ़कर 5718.57 के लेवल पर बंद हुआ. 

Advertisment
  • Sep 24, 2024 10:55 IST

    Northern Arc Capital Listing Gains

    आरकेड डेवलपर्स के शेयर ने लिस्टिंग पर 37 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 176 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 128 रुपये था. इस लिहाज से प्रति शेयर 48 रुपये या 37 फीसदी से अधिक का मुनाफा हुआ.



  • Sep 24, 2024 10:54 IST

    Arkade Developers Listing Gains

    आरकेड डेवलपर्स के शेयर ने लिस्टिंग पर 37 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 176 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 128 रुपये था. इस लिहाज से प्रति शेयर 48 रुपये या 37 फीसदी से अधिक का मुनाफा हुआ.



  • Sep 24, 2024 10:54 IST

    Western Carriers (India)  Listing News

    वेस्टर्न कैरियर्स का शेयर लिस्टिंग गेंस देने में फिलहाल पीछे रह गया. कंपनी का शेयर बीएसई पर 170 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. जबकि आईपीओ प्राइस 172 रुपये था. इस लिहाज से प्रति शेयर 2 रुपये या 1.167 फीसदी का नुकसान हुआ.



  • Sep 24, 2024 10:53 IST

    Reliance Power News

    रिलायंस पावर लिमिटेड के निदेशक मंडल ने प्रीफरेंशियल इश्‍यू के जरिये 1525 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके तहत प्रवर्तक कंपनी के कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए इसमें 600 करोड़ रुपये डालेंगे. यह प्रस्ताव अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली समूह की एक अन्य कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर द्वारा 6,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के कुछ दिन बाद आया है.



  • Sep 24, 2024 10:53 IST

    Tata Power News

    पावर डिस्‍ट्रीब्‍यूशन कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन (टाटा पावर डीडीएल) को ट्रांसफॉर्मर के जीवनकाल को लंबा करने वाले उपकरण ‘सेल्फ-रीजेनरेटिंग ट्रांसफार्मर ब्रीदर’ के लिए पेटेंट मिला है. यह उपकरण बिजली ट्रांसफार्मर को नमी से बचाता है और इस तरह उसका जीवनकाल लंबा करता है.



  • Sep 24, 2024 10:53 IST

    Senco Gold News

    ओमान इंडिया जॉइंट इन्वेस्टमेंट फंड की इकाई ने रिटेल ज्‍वैलरी सेक्‍टर की प्रमुख कंपनी सेंको गोल्ड के शेयर खुले बाजार में लेनदेन के जरिये 75 करोड़ रुपये से अधिक में बेचे. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने सेंको गोल्ड में हिस्सेदारी खरीदी. बीएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, ओमान इंडिया जॉइंट इन्वेस्टमेंट फंड-2 ने सेंको गोल्ड में 5.89 लाख शेयर या 0.76 फीसदी हिस्सेदारी बेची. इन शेयरों को औसतन 1,280.16 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचा गया, जिससे लेनदेन का मूल्य 75.52 करोड़ रुपये हो गया. 



  • Sep 24, 2024 10:52 IST

    Coal India News

    राज्य संचालित कोयला खनन कंपनी ने आरआरयूवीएनएल के मौजूदा कालीसिंध थर्मल पावर स्टेशन पर 2x800 मेगावाट ब्राउनफील्ड थर्मल पावर परियोजना स्थापित करने के लिए राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम (RRVUNL) के साथ एक ज्‍वॉइंट वेंचर एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं. ज्‍वॉइंट वेंचर में कोल इंडिया की 74 फीसदी हिस्‍सेदारी होगी, शेष 26 फीसदी हिस्सेदारी आरआरवीयूएनएल के पास होगी.



  • Sep 24, 2024 10:52 IST

    PNB News

    सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने योग्‍य संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये शेयर बिक्री के लिए 109.16 रुपये प्रति शेयर का न्यूनतम मूल्य तय किया है. बैंक ने 2024-25 के दौरान एक या एक से अधिक किस्तों में शेयर बिक्री के जरिये 7500 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए पिछले साल निदेशक मंडल की मंजूरी ली थी.



  • Sep 24, 2024 09:07 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 23 सितंबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 404.42 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि इस दौरान घरेलू संस्‍थागत निवेशक यानी DII भी नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 1022.64 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Sep 24, 2024 09:06 IST

    एनएसई पर F&O बैन

    आज 24 सितंबर 2024 को एनएसई पर F&O बैन के तहत स्‍टॉक में Aditya Birla Fashion & Retail, Vodafone Idea, Aarti Industries, Biocon, Chambal Fertilisers and Chemicals, GNFC, Granules India, LIC Housing Finance, NALCO, Oracle Financial Services Software, Punjab National Bank और SAIL शामिल हैं. 



  • Sep 24, 2024 09:06 IST

    क्रूड 74 डॉलर के करीब

    ब्रेंट क्रूड में ज्‍यादा हलचल नहीं दिखी है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 74 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास बना हुआ है. जबकि WTI क्रूड 70.50 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में हल्की बढ़त है और यह 101 के लेवल के करीब आ गा है. वहीं, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड मजबूत होकर 3.75 फीसदी पर है.



  • Sep 24, 2024 09:06 IST

    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY तकरीबन फ्लैट है तो निक्‍केई 225 में 0.66 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.09 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग में करीब 2.50 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. ताइवान वेटेड 0.25 फीसदी कमजोर हुआ है तो कोस्‍पी में करीब 0.07 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 1.48 फीसदी की तेजी नजर आ रही है.



  • Sep 24, 2024 09:05 IST

    Dow Jones 61 अंक बढ़कर बंद

    सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones Industrial में 68 अंकों की तेजी रही और यह 42124.65 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 26 अंकों की बढ़त रही और यह 17974.27 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 16 अंक बढ़कर 5718.57 के लेवल पर बंद हुआ.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex