/financial-express-hindi/media/post_banners/sBSA4YKmLC10dEbSRAqa.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. (pixabay)
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स टूटकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 350 अंकों से ज्यादा की कमजोरी रही है. जबकि निफ्टी भी 19250 के करीब आ गया है. बाजार में आज तकरीबन हर सेक्टर में बिकवाली रही है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, आईटी, फार्मा, मेटल, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 366 अंकों की कमजोरी रही है और यह 64,887 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 121 अंक टूटकर 19,266 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली दिखी है. आज सेंसेक्स 30 के 23 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में BAJFINANCE, ASIANPAINT, BHARTIARTL, TITAN, ICICIBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में INDUSINDBK, JSWSTEEL, LT, ULTRACEMCO, JIOFIN, POWERGRID शामिल हैं.
- 12:43 (IST) 25 Aug 2023जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रीन
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की फाइनेंशियल सर्विसेज आर्म जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Jio Financial Services- JFSL) का शेयर फाइनली आज की ट्रेडिंग में ग्रीन दिख रहा है. लगातार 4 ट्रेडिंग सेशन में 5 फीसदी के लोअर सर्किट के बाद आज के कारोबार में शेयर में 5 फीसदी के करीब तेजी है और यह 224 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. शेयर गुरूवार को 213 रुपये पर बंद हुआ था. फिलहाल शेयर में 5 फीसदी की तेजी के बाद जियो फाइनेंशियल का मार्केट कैप 1,39,772.25 करोड़ रुपये पर आ गया है.
- 10:16 (IST) 25 Aug 2023Suzlon News
सुजलॉन ग्रुप को इंटीग्रम एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर से 31.5 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना का ठेका मिला है. हालांकि, कंपनी ने सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं किया है. इस परियोजना के मई 2024 में शुरू होने की उम्मीद है. सुजलॉन ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेपी चालासानी ने कहा कि हमें इंटीग्रम एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर से दूसरा ठेका मिलने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.
- 10:16 (IST) 25 Aug 2023Vedanta News
खनन कंपनी को राजस्थान ब्लॉक मामले में कंपनी के तर्क को बरकरार रखते हुए एक मध्यस्थता पुरस्कार प्राप्त हुआ है. कंपनी का तर्क यह है कि राजस्थान ब्लॉक के उत्पादन साझेदारी अनुबंध की शर्तों के अनुसार अतिरिक्त लाभ पेट्रोलियम देय नहीं है. पेट्रोलियम का लाभ विकास क्षेत्रों में सामान्य विकास लागतों के आवंटन और कुछ अन्य मामलों के संबंध में हाइड्रोकार्बन महानिदेशक (डीजीएच) ऑडिट अपवादों के कारण है.
- 10:15 (IST) 25 Aug 2023Hindustan Zinc News
हिंदुस्तान जिंक की चेयरपरसन प्रिया अग्रवाल हेब्बर ने कहा कि कंपनी जस्ते का उत्पादन बढ़ाकर 15 लाख टन करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि हमारा हिंदुस्तान जिंक को दुनिया की उम्दा कंपनी बनाने का लक्ष्य है. जस्ते का उपयोग बैटरी और दवाओं में किया जाता है.
- 10:14 (IST) 25 Aug 2023Paytm News
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, प्रमोटर एंटफिन 25 अगस्त को एक ब्लॉक डील के माध्यम से फिनटेक कंपनी पेटीएम की 3.6 फीसदी हिस्सेदारी या 2.3 करोड़ शेयर बेचने की संभावना है. सौदे के लिए न्यूनतम मूल्य 880.10 रुपये प्रति शेयर की छूट पर होने की संभावना है, जो गुरुवार की क्लोजिंग प्राइस से 2.7% कम है.
- 10:14 (IST) 25 Aug 2023Infosys News
सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी इंफोसिस ने दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को 3 साल के लिए अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है. कंपनी ने कहा कि नडाल उसके ब्रांड के साथ ‘इंफोसिस डिजिटल इनोवेशन’ के लिए भी 3 साल तक एम्बेसडर के तौर पर जुड़े रहेंगे. यह पहला मौका है जब नडाल ने किसी डिजिटल सेवा कंपनी के साथ साझेदारी की है. इंफोसिस ने कहा कि वह और नडाल की कोचिंग टीम एक साथ एआई पर आधारित मैच विश्लेषण टूल बना रही हैं.
- 10:13 (IST) 25 Aug 2023क्रूड 83 डॉलर प्रति बैरल के नीचे
प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के कमजोर इकोनॉमिक डाटा के चलते क्रूड की कीमतों में गुरूवार को गिरावट आई. निवेशक ब्याज दरों में बदलाव के संकेत के लिए शुक्रवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के भाषण का इंतजार कर रहे हैं. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 99 सेंट या 1.2 फीसदी टूटकर 82.22 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड यानी WTI करीब 1.08 डॉलर या 1.4 फीसदी टूटकर 77.81 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. एक्सपर्ट ने कहा कि पीएमआई सर्वेक्षणों के मैन्युफैक्चरिंग डाटा ने दुनिया भर में अर्थव्यवस्थाओं के हेल्थ की एक गंभीर तस्वीर पेश की, जिससे डिमांड संबंधी चिंताएं बढ़ गईं. हालांकि आज शुक्रवार को कुछ रिकवरी दिख रही है.
- 09:16 (IST) 25 Aug 2023F&O के तहत NSE पर स्टॉक बैन
F&O के तहत NSE पर आज यानी 25 अगस्त के कारोबार में 10 कंपनियों के शेयर में ट्रेडिंग पर बैन रहेगा. NSE ने इस लिस्ट में आज GMR Airports Infrastructure और RBL Bank को जोड़ा है. जबकि BHEL, Delta Corp, Gujarat Narmada Valley Fertilizers and Chemicals (GNFC), Hindustan Copper, Indiabulls Housing Finance, India Cements, Manappuram Finance, Metropolis Healthcare, और Punjab National Bank को रीटेन किया है. जबकि Escorts Kubota और Sun TV Network को हटाया है. इस सेग्मेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर गए हैं.
- 09:15 (IST) 25 Aug 2023FII और DII डाटा
गुरूवार यानी 24 अगस्त 2023 के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) नेट बायर्स रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल डाटा के अनुसार FIIs ने गुरूवार को 1524.87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) भी नेट बायर्स रहे. उन्होंने 24 अगस्त को 5796.61 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 09:09 (IST) 25 Aug 2023एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. GIFT NIFTY में 0.08 फीसदी और निक्केई 225 में 1.96 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.04 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग में 0.87 फीसदी कमजोरी दिख रही है. ताइवान वेटेड में 1.27 फीसदी और कोस्पी में 0.81 फीसदी गिरावट है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.39 फीसदी कमजोरी है.
- 09:09 (IST) 25 Aug 2023Dow Jones 374 अंक टूटकर बंद
गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली है. गुरूवार को Dow Jones में 374 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 34099.42 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ में 257 अंकों की गिरावट रही और यह 13,463.97 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 60 अंक टूटकर 4376.31 के लेवल पर बंद हुआ. मार्च के बाद Dow के लिए यह गुरूवार सबसे बुरा दिन साबित हुआ है.