scorecardresearch

Stock Market: IT शेयरों ने बिगाड़ा मूड, सेंसेक्‍स 311 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 17522 पर, TCS-INFY टॉप लूजर्स

Stock Market News: सेंसेक्स में 311 अंकों की गिरावट रही है और यह 58775 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 83 अंक गिरकर 17522 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्स में 311 अंकों की गिरावट रही है और यह 58775 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 83 अंक गिरकर 17522 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market:  IT शेयरों ने बिगाड़ा मूड, सेंसेक्‍स 311 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 17522 पर, TCS-INFY टॉप लूजर्स

मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव नजर आया है. (iamge: pixabay)

Stock Market Update Today: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव नजर आया है. बाजार मजबूत खुला और इंट्राडे में इसमें तेजी बनी रही. हालांकि कारोबार कं अंत में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स गिरावट पर बंद हुए हैं. सेंसेक्‍स में 300 अंकों से ज्‍यादा कमजोरी रही है तो निफ्टी भी 17550 के नीचे चला गया. आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल के अलावा आईटी और मेटल शेयरों में भी बिकवाली रही है. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए हैं. वहीं आईटी और मेटल इंडेक्‍स में आधे फीसदी से ज्‍यादा गिरावट रही है. पीएसयू बैंक और रियल्‍टी इंडेक्‍स में 2.5 फीसदी और 1.5 फीसदी से ज्‍यादा तेजी रही है. एफएमसीजी, फार्मा इंडेक्‍स भी कमजोर हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्‍स में 311 अंकों की गिरावट रही है और यह 58775 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 83 अंक गिरकर 17522 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्‍स 30 के 25 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में BAJFINANCE, POWERGRID, INFY, TCS, INDUSINDBK, AXISBANK, NTPC, LT, HDFC  शामिल हैं.


  • 13:52 (IST) 25 Aug 2022
    NDTV में हिस्सेदारी का अधिग्रहण

    बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी के बिना मीडिया कंपनी एनडीटीवी (NDTV) में अप्रत्यक्ष रूप से हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा नहीं हो सकता है. एनडीटीवी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है. इसके मुताबिक एनडीटीवी की प्रमोटर एंटिटी आरआरपीआर (RRPR) को अडानी ग्रुप की विश्वप्रधान कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) बकाए के बदले तभी अधिग्रहण कर सकेगी, जब इसे सेबी की मंजूरी मिलेगी.


  • 13:50 (IST) 25 Aug 2022
    Airtel News

    भारती एयरटेल की प्रवर्तक भारती टेलीकॉम 2.25 अरब सिंगापुर डॉलर या लगभग 12,895 करोड़ रुपये में सिंगटेल से कंपनी की 3.33 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेंगी. दूरसंचार परिचालक ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह सौदा 90 दिनों में पूरा होगा. भारती टेलीकॉम (बीटीएल) का स्वामित्व भारती समूह के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल के परिवार और सिंगटेल के पास है.


  • 13:49 (IST) 25 Aug 2022
    IHCL को गुजरात में निवेश की तलाश

    इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) गुजरात में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए निवेश एवं अधिग्रहण के अवसरों की तलाश कर रही है. आईएचसीएल की कार्यकारी उपाध्यक्ष दीपिका राव ने न्‍यूज एजेंसी को बताया आईएचसीएल की गुजरात में 19 संपत्तियां हैं, जिनमें से 15 में होटल संचालित हो रहे हैं, जबकि चार में काम चल रहा है.


  • 13:47 (IST) 25 Aug 2022
    रुपया 79.80 प्रति डॉलर पर

    घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और अन्य एशियाई मुद्राओं में बढ़त के चलते रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह पैसे बढ़कर 79.80 पर पहुंच गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 79.80 पर खुला, जो पिछले बंद के मुकाबले छह पैसे की बढ़त दर्शाता है. रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे टूटकर 79.86 पर बंद हुआ था.


  • 10:51 (IST) 25 Aug 2022
    Syrma SGS Tech GMP

    Syrma SGS Tech के IPO का भाव लिस्टिंग के ठीक पहले ग्रे मार्केट में कुछ घट गया है. हालांकि यह प्रीमियम पर बना हुआ है. ग्रे मार्केट में शेयर का भाव 65 रुपये से घटकर 55 रुपये पर आ गया है. अपर प्राइस बैंड 220 रुपये के लिहाज से इसकी लिस्टिंग 275 रुपये या करीब 30 फीसदी प्रीमियम पर हो सकती है. ग्रे मार्केट में शेयर के भाव में उतार चढ़ाव बना रहा है. बीते बुधवार को ग्रे मार्केट में शेयर 40 रुपये के प्रीमियम पर था. गुरूवार को यह 35 रुपये पर आ गया था.


  • 09:26 (IST) 25 Aug 2022
    RBL Bank News

    कॉलेज रिटायरमेंट इक्विटी फंड ने RBL Bank में 45.84 लाख शेयर खरीदे हैं. कॉलेज रिटायरमेंट इक्विटी फंड ने 108.86 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से बैंक में 45,84,678 शेयर या 0.7 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है.


  • 09:26 (IST) 25 Aug 2022
    PSP प्रोजेक्ट्स

    PSP प्रोजेक्ट्स को प्रीकास्ट और गवर्नमेंट सेगमेंट से 247.35 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. कंपनी को प्रीकास्ट और गवर्नमेंट सेगमेंट से 247.35 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं. इसके साथ, चालू वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कुल ऑर्डर फ्लो 1,344.24 करोड़ रुपये है.


  • 09:06 (IST) 25 Aug 2022
    Adani Green Energy News

    गौतम अडानी की अक्षय ऊर्जा फर्म ने अपने डेट टु इक्विटी रेश्‍यो बैलून को एशिया में दूसरे स्थान पर देखा है. कंपनी इस बात को लेकर चिंतित है कि क्या बिलेनियर की एग्रेसिप एक्‍सपेंशन योजनाओं ने उनके बिजनेस का अधिक लाभ उठाया है. इसका डेट-टु-इक्विटी रेश्‍यो 2021 फीसदी है, जो चीन की दातांग हुआयिन इलेक्ट्रिक पावर से पीछे है, जिसका रेश्‍यो 2452 फीसदी है.


  • 09:04 (IST) 25 Aug 2022
    Lupin News

    Lupin ने कहा है कि उसे फॉर्मोटेरोल फ्यूमरेट इनहेलेशन सॉल्यूशन के लिए यूएसएफडीए से मंजूरी मिल गई है, जिसका इस्तेमाल क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज के लक्षणों के इलाज में किया जाता है. यह माइलान स्पेशलिटी के परफोरोमिस्ट इनहेलेशन सॉल्यूशन का एक जेनेरिक वर्जन है.


  • 09:04 (IST) 25 Aug 2022
    Wipro

    विप्रो ने वैगनर जीसस को ब्राजील का कंट्री हेड नियुक्त किया है. आईटी सेवा प्रोवाइडर ने वैगनर जीसस को ब्राजील में संचालन के लिए देश का प्रमुख और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है. वैगनर तीन साल पहले गैर-वित्तीय व्यापार क्लस्टर का नेतृत्व करते हुए विप्रो में शामिल हुए थे.


  • 09:03 (IST) 25 Aug 2022
    Tata Power

    टाटा ग्रुप्स यूटिलिटी प्लेयर की एक आर्म ने अपने कर्ज को रीफाइनेंस करने के लिए सस्टेनेबिलिटी लिंक्ड लोन (एसएलएल) के माध्यम से 320 मिलियन डॉलर जुटाए हैं. फाइनेंस इंडस्‍ट्री पर नजर रखने वालों ने कहा कि एसएलएल आमतौर पर कन्‍वेंशनल लोन की तुलना में 0.25 फीसदी तक सस्ता है.


  • 09:01 (IST) 25 Aug 2022
    NHPC News

    NHPC आर्म और राजस्थान सरकार मिलकर राज्‍य में 10 गीगावाट (जीडब्ल्यू) अल्ट्रा मेगा अक्षय ऊर्जा पावर पार्क विकसित करेंगे. कंपनी ने कहा कि उसकी सहायक कंपनी एनएचपीसी रिन्यूएबल एनर्जी और राजस्थान सरकार ने राजस्थान में एक अल्ट्रा मेगा अक्षय ऊर्जा पावर पार्क के विकास के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. इसका मुख्य उद्देश्य 10 गीगावॉट अल्ट्रा मेगा अक्षय ऊर्जा पावर पार्क स्थापित करना है. अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं को या तो ईपीसी या एनएचपीसी आरईएल द्वारा डेवलपर मोड में विकसित किया जाएगा.


  • 09:01 (IST) 25 Aug 2022
    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड की कीमतों में तेजी है; ब्रेंट क्रूड 102 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 95 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं यूएय में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.106 फीसदी पर है.


  • 09:00 (IST) 25 Aug 2022
    एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    आज के करोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड है. SGX Nifty में 0.49 फीसदी तेजी है तो निक्‍केई 225 में 0.56 फीसदी की बढ़त है; स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.38 फीसदी तेजी है तो हैंगसेंग में 1.20 फीसदी कमजोरी है. ताइवान वेटेड में 0.99 फीसदी और कोस्‍पी में 0.83 फीसदी मजबूती नजर आ रही है. शंघाई कंपोजिट में 0.28 फीसदी कमजोरी है.


  • 09:00 (IST) 25 Aug 2022
    अमेरिकी बाजार बढ़त पर

    बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. बुधवार को Dow Jones में 60 अंकों की तेजी रही और यह 32,969.23 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 0.29 फीसदी तेजी रही और यह 4,140.77 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 0.41 फीसदी बढ़त रही और यह 12,431.53 के लेवल पर बंद हुआ.


Advertisment
Stock Market Bse Sensex Narendra Modi Ipo