/financial-express-hindi/media/media_files/Rhvq8MZzfBJUyTFBAcxp.jpg)
Stock Market Today: सेंसेक्स में 360 अंकों की गिरावट रही है और यह 70701 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 101 अंक टूटकर 21353 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स कमजोर बंद हुए हैं. सेंसेक्स करीब 350 अंक कमजोर हुआ है. वहीं निफ्टी भी 21350 के करीब बंद हुआ है. आज के कारोबार में तकरीबन ज्यादातर सेक्टर में बिकवाली देखने को मिल रही है. निफ्टी पर सिर्फ आटो, मेटल, रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, आईटी, फाइनेंशियल, फार्मा और एफएमसीजी लाल निशान में. आईटी इंडेक्स 1.5 फीसदी टूटा है. फिलहाल सेंसेक्स में 360 अंकों की गिरावट रही है और यह 70701 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 101 अंक टूटकर 21353 के लेवल पर बंद हुआ है. आज हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्स 30 के 21 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में NTPC, ICICIBANK, INDUSINDBK, RELIANCE शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TECHM, BHARTIARTL, ITC, WIPRO, HCLTECH शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत थे कमजोर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिली है. वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार भी मिले जुले बंद हुए थे. बुधवार को Dow Jones Industrial में 99 अंकों की गिरावट रही और यह 37806.39 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 56 अंकों की बढ़त रही और यह 15,481.92 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 4 अंकों की बढ़त रही और यह 4868.55 के लेवल पर बंद हुआ है.
- Jan 25, 2024 13:38 IST
आईटी इंडेक्स 1.85 फीसदी तक टूटा
इस अर्निंग सीजन में ज्यादातर आईटी कंपनियों के नतीजों पर दबाव दिखा है. जिससे आईटी सेक्टर में बिकवाली बनी हुई है. आज भी इंट्राडे में निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.85 फीसदी तक टूट गया.
- Jan 25, 2024 13:37 IST
बैंकिंग सेक्टर पर जारी है दबाव
इस अर्निंग सीजन में बैंकिंग सेक्टर से भी नतीजे अनुमान से कमजोर आ रहे हैं. खासतौर से देश के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी बैंक के रिजल्ट ने बाजार और निवेशकों को निराश किया है. इससे निफ्टी बैंक पर भी लगातार दबाव देखने को मिल रहा है. आज भी इंट्राडे में यह इंडेक्स करीब 1 फीसदी कमजोर हुआ है.
- Jan 25, 2024 11:51 IST
Tech Mahindra: 7% तक टूटा स्टॉक
आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टेक महिंद्रा के शेयरों में आज भारी गिरावट है. आज इंट्राडे में स्टॉक करीब 7 फीसदी तक टूटकर 1320 रुपये के भाव पर आ गया. जबकि बुधवार को यह 1408 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने बुधवार को दिसंबर तिमारही के लिए अपने नतीजे जारी किए हैं, जो बेहद कमजोर रहे. कंपनी का मुनाफा 60 फीसदी घट गया है. मार्जिन पर भी दबाव देखने को मिला है.
- Jan 25, 2024 11:51 IST
Nova Agri Tech IPO Subscription
एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़ी कंपनी नोवा एग्रीटेक लिमिटेड के आईपीओ का आज आखिरी दिन है. अगर आप इस आईपीओ में निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज यानी 25 जनवरी को आखिरी मौका है. इस आईपीओ को निवेशकों का मजबूत रिस्पांस मिल रहा है. आज तीसरे दिन सुबह 10 बजे तक यह इश्यू 35 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है. वहीं इसका ग्रे मार्केट में प्रीमियम 49 से 50 फीसदी के बीच में दिख रहा है.
- Jan 25, 2024 09:42 IST
PNB, ACC समेत आज इनके आएंगे नतीजे
आज 25 जनवरी 2024 को PNB, ACC, Adani Power, SBI Cards, SBI Life, HPCL, AU Small Finance Bank, Cyient, Shriram Finance के तिमाही नतीजे आएंगे. जबकि 27 जनवरी को Yes Bank, Macrotech DevelopersAPL Apollo Tubes, Capri Global Capitalm Zen Technology के नतीजे जारी होंगे.
- Jan 25, 2024 09:42 IST
Tata Steel News
टाटा स्टील का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 522.14 करोड़ रुपये रहा है. घरेलू बाजार में अच्छी मांग ने यूरोप में कमजोर रुख की भरपाई की. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 2,501.95 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी की आय घटकर दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में 55,539.77 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 57,354.16 करोड़ रुपये थी.
- Jan 25, 2024 09:41 IST
Canara Bank News
सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में 29 फीसदी उछलकर 3656 करोड़ रुपये रहा. बीते साल की समान तिमाही में कंपनी को 2832 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कुल आमदनी बढ़कर 32334 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 26218 करोड़ रुपये थी. शुद्ध ब्याज आय 9.5 फीसदी बढ़कर 9417 करोड़ रुपये हो गई.
- Jan 25, 2024 09:41 IST
Tech Mahindra News
टेक महिंद्रा का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 60 फीसदी गिरकर 510.4 करोड़ रुपये रह गया है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 1296.6 करोड़ रुपये जबकि मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर, 2023) में 493.9 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी ने बयान में कहा कि उसकी कुल परिचालन आय 4.6 फीसदी गिरकर 13,101 करोड़ रुपये रह गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,734 करोड़ रुपये रही थी. मार्जिन 12 फीसदी से घटकर 5.4 फीसदी रह गया है.
- Jan 25, 2024 09:40 IST
NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
एनएसई ने Zee Entertainment Enterprises को 25 जनवरी के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में जोड़ा है. जबकि Balrampur Chini Mills, IRCTC, National Aluminium Company, Oracle Financial Services Software और RBL Bank को इस लिस्ट से हटा दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- Jan 25, 2024 08:53 IST
FII और DII डाटा
एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने लगातार 6 दिनों तक कैश सेगमेंट में बिकवाली का दबाव बनाए रखा और उन्होंने 24 जनवरी को 6,934.93 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 24 जनवरी को 6,012.67 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Jan 25, 2024 08:52 IST
एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.03 फीसदी और निक्केई 225 में 0.18 फीसदी की बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.10 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग में 0.78 फीसदी बढ़त है. ताइवान वेटेड में 0.52 फीसदी की तेजी है तो कोस्पी में 0.47 फीसदी गिरावट है. शंघाई कंपोजिट में 1.55 फीसदी की तेजी नजर आ रही है.
- Jan 25, 2024 08:52 IST
Dow Jones 99 अंक टूटकर बंद
बुधवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए थे. बुधवार को Dow Jones Industrial में 99 अंकों की गिरावट रही और यह 37806.39 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 56 अंकों की बढ़त रही और यह 15,481.92 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 4 अंकों की बढ़त रही और यह 4868.55 के लेवल पर बंद हुआ है.