/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/c4AxjqBdQdMTyFrchToH.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 109 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 80040 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : बजट 2024 पेश होने के बाद आज घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. बजट में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस और एफएंडओ पर एसटीटी बढ़ाने के एलान से बाजार के सेंटीमेंट कमजोर हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) 24400 के करीब आकर बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 100 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. आज ट्रेडिंग में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, एफएमसीजी, मेटल और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि आटो अैर फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुूए. फिलहाल सेंसेक्स में 109 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 80040 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 7 अंक टूटकर 24,406 के लेवल पर बंद हुआ है. आज टॉप गेनर्स में TATAMOTORS, LT, SUNPHARMA और KOTAKBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में AXISBANK, NESTLEIND, ICICIBANK, TITAN शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत कमजोर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली है. बुधवार को Dow Jones Industrial में 504 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है और यह 39853.87 के लेवल पर बंद हुआ है. NASDAQ Composite में 655 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 17342.41 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 129 अंक टूटकर 5427.13 के लेवल पर बंद हुआ है.
- Jul 25, 2024 14:23 IST
एकम्स ड्रग्स एंड फार्मा का आईपीओ 30 जुलाई को
एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड का 1857 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 30 जुलाई को खुलेगा. कंपनी बयान के अनुसार, आईपीओ के लिए 646-679 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया है. यह 30 जुलाई का खुलेगा और एक अगस्त को बंद होगा. एंकर (बड़े) निवेशक 29 जुलाई को बोली लगा पाएंगे.
- Jul 25, 2024 14:22 IST
नेस्ले इंडिया का मुनाफा 746.6 करोड़
दैनिक उपयोग की घरेलू वस्तुओं की कंपनी नेस्ले इंडिया लिमिटेड का अप्रैल-जून तिमाही में मुनाफा 6.9 फीसदी बढ़कर 746.60 करोड़ रुपये हो गया. नेस्ले इंडिया ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी का पिछले साल अप्रैल-जून तिमाही में मुनाफा 698.34 करोड़ रुपये रहा था. समीक्षाधीन तिमाही में
नेस्ले इंडिया की उत्पादों की बिक्री से आय 3.75 फीसदी बढ़कर 4,792.97 करोड़ रुपये हो गई.
- Jul 25, 2024 10:17 IST
Jindal Steel News
जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) का मुनाफा अप्रैल-जून तिमाही में 4 फीसदी बढ़कर 1456.54 करोड़ रुपये रहा है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1399.52 करोड़ रुपये रहा था. जेएसपीएल की कुल आमदनी जून तिमाही में बढ़कर 12,865.35 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 12,324.57 करोड़ रुपये थी.
- Jul 25, 2024 10:16 IST
L&T News
इंजीनियरिंग एवं विनिर्माण क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 12 फीसदी बढ़कर 2786 करोड़ रुपये हो गया है.एलएंडटी ने बयान में कहा कि भारी ‘ऑर्डर बुक’ के कारण कंपनी की आमदनी जून तिमाही में 15 फीसदी बढ़कर 55,120 करोड़ रुपये रही है. जून तिमाही में कंपनी की अंतरराष्ट्रीय आय 26,248 करोड़ रुपये रही है, जो कुल आमदनी का 48 फीसदी है.
- Jul 25, 2024 10:16 IST
Axis Bank News
एक्सिस बैंक का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 4 फीसदी बढ़कर 6035 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. ब्याज आय बढ़ने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 5797 करोड़ रुपये रहा था. जून तिमाही में बैंक की ब्याज आय बढ़कर 30,060.73 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 25,556.77 करोड़ रुपये रही थी.
- Jul 25, 2024 09:05 IST
ब्रेंट कूड 82 डॉलर के नीचे
ब्रेंट कूड की कीमतों में नरमी बनी हुई है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 82 डॉलर के नीचे 81.50 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं WTI क्रूड भी फिसलकर 77.26 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है.
- Jul 25, 2024 09:05 IST
FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार बुधवार 24 जुलाई 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे और उन्होंने ने 5130.9 करोड़ रुपये की बिकवाली की. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक यानी DII भी इस दौरान नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 3137.3 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं.
- Jul 25, 2024 09:04 IST
एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.28 फीसदी तो निक्केई 225 में 2.59 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.76 फीसदी गिरावट है तो हैंगसेंग भी 1.52 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड फ्लैट दिख रहा है तो कोस्पी में 1.78 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.70 फीसदरी गिरावट नजर आ रही है.
- Jul 25, 2024 09:04 IST
Dow Jones 504 अंक टूटकर बंद
बुधवार को अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली है. बुधवार को Dow Jones Industrial में 504 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है और यह 39853.87 के लेवल पर बंद हुआ है. NASDAQ Composite में 655 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 17342.41 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 129 अंक टूटकर 5427.13 के लेवल पर बंद हुआ है.