/financial-express-hindi/media/post_banners/Q0GHoovZa0y0DgWQ1Oef.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं.
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्यादा गिरावट रही है. जबकि निफ्टी 19150 के नीचे आ गया है. आज के कारोबार में निफ्टी पर आटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, रियल्टी इंडेक्स, बैंक, फाइनेंशियल, फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 523 अंकों की गिरावट रही है और यह 64,049 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 160 अंकों की कमजोरी रही है और यह 19,122 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 24 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में TATASTEEL, SBI, M&M, MARUTI शामिल हैं. जबकि INFY, NTPC, BHARTIARTL, INDUSINDBK, ICICIBANK, TATAMOTORS टॉप लूजर्स में हैं.
- 12:15 (IST) 25 Oct 2023PNB Housing में गिरावट
PNB Housing Finance: ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में कंपनी ने अपने बिजनेस मॉडल को रिटेल की ओर ट्रांसफॉर्म किया है और अपनी कॉर्पोरेट बुक को AUM मिक्स के 4% तक कम किया है.
- 12:15 (IST) 25 Oct 2023आईसीआईसीआई लोम्बार्ड हेल्प डेस्क
सिक्किम में आई विनाशकारी बाढ़ को देखते हुए आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने बाढ़ से प्रभावित पॉलिसीधारकों को तत्काल सहायता और सहायता प्रदान करने के लिए एक हेल्प डेस्क बनाई है. कंपनी की टीम इस चुनौतीपूर्ण अवधि के दौरान मार्गदर्शन प्रदान करने और बिना रुकावट क्लेम सेटलमेंट प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए 24*7 उपलब्ध रहेगी. आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस का मानना है कि ऐसी प्राकृतिक आपदाओं से अनचाहा और भारी नुकसान हो सकता है.
- 12:12 (IST) 25 Oct 2023जेनसोल इंजीनियरिंग को ठेका
जेनसोल इंजीनियरिंग को महाराष्ट्र राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (महाजेनको) से 301.5 करोड़ रुपये का ठेका मिला है. यह अनुबंध सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना से संबंधित है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड को महाराष्ट्र में अत्याधुनिक 62 एमडब्ल्यूएसी क्रिस्टलीय सोलर पीवी टेक्नोलॉजी ग्रिड इंटरैक्टिव सोलर पीवी पावर प्लांट का ठेका मिला है.
- 12:12 (IST) 25 Oct 2023Blue Jet Healthcare IPO Open
फॉर्मास्यूटिकल्स इनग्रेडिएंट्स मेकर Blue Jet Healthcare (BJHL) का आईपीओ 25 अक्टूबर को खुल रहा है. आईपीओ 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक खुला रहेगा. आईपीओ का साइज 840 करोड़ रुपये है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 329 रुपये से 346 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस आईपीओ में फ्रेश इश्यू नहीं है, सिर्फ 24,285,160 इथ्कवटी शेयरों का आफर फॉर सेल होगा. आईपीओ में लॉट साइज 43 शेयरों का है.
- 09:48 (IST) 25 Oct 2023Axis Bank, Tech Mahindra Result Today
आज Axis Bank और Tech Mahindra के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा आज Indus Towers, CMS Info Systems, Chennai Petroleum, Jubilant FoodWorks, Rallis India, Sona BLW Precision Forgings, Sonata Software, Star Housing Finance और Welspun India के भी नतीजे आएंगे.
- 09:48 (IST) 25 Oct 2023PNB Housing News
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) का मुनाफा 45.9 फीसदी बढ़कर 383 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 262.63 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कंपनी की कुल आय बढ़कर 1,779.4 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 1,683.43 करोड़ रुपये थी. कंपनी की ब्याज आय 1,702.86 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,597.54 करोड़ रुपये थी.
- 09:47 (IST) 25 Oct 2023Paytm News
पेटीएम के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा ने सोमवार को अपने निजी निवेश के लिए वीएसएस इन्वेस्टमेंट्स कोष शुरू करने की घोषणा की. शर्मा ने बयान में कहा कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से मंजूरी प्राप्त एआईएफ योजना 20 करोड़ रुपये की है और इसमें 10 करोड़ रुपये का ग्रीन शू विकल्प है. इस तरह कुल आकार 30 करोड़ रुपये बैठता है.
- 09:47 (IST) 25 Oct 2023Torrent Pharma News
फार्मा कंपनी टॉरेंट फार्मा का सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का मुनाफा 24 फीसदी बढ़कर 386 करोड़ रुपये रहा है. भारत, ब्राजील और जर्मनी के ऑपरेशन से रेवेन्यू बढ़ने से कंपनी अमेरिकी बाजार में आई गिरावट की भरपाई करने में सफल रही है, जिससे उसका मुनाफा बढ़ा है. तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 16 फीसदी बढ़कर 2,660 करोड़ रुपये हो गया. तिमाही में कंपनी का भारत में रेवेन्यू 18 फीसदी बढ़कर 1444 करोड़ रुपये रहा, जबकि जर्मनी के ऑपरेशन से आय 21 फीसदी और ब्राजील से 36 फीसदी बढ़ी है. अमेरिकी ऑपरेशन से कंपनी की आय में 15 फीसदी की गिरावट रही.
- 09:47 (IST) 25 Oct 2023Inox Wind News
एनसीएलएटी ने आइनॉक्स विंड के खिलाफ दिवाला कार्यवाही शुरू करने की अपील खारिज कर दी है. कंपनी को परिचालन के लिए कर्ज देने वाले एक लेंडर ने यह अपील दायर की थी. एनसीएलएटी की तीन सदस्यसीय पीठ ने इस मामले में राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की चंडीगढ़ पीठ के फैसले को उचित ठहराया है. एनसीएलटी ने इस बारे में जीआरआई टावर्स इंडिया की अपील खारिज कर दी थी.
- 09:20 (IST) 25 Oct 2023NSE पर F&O बैन लिस्ट में स्टॉक
एनएसई ने 25 अक्टूबर के लिए अपनी F&O बैन लिस्ट में आज RBL Bank को शामिल किया है. वहीं Indiabulls Housing Finance को लिस्ट से हटाया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- 09:19 (IST) 25 Oct 2023FII और DII डाटा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रोविजनल डाटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) 23 अक्टूबर 2023 को नेट बायर्स रहे और उन्होंने 252.25 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) भी इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 23 अक्टूबर को 1111.84 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 09:18 (IST) 25 Oct 2023क्रूड 88 डॉलर के करीब
क्रूड की कीमतों में आज हल्की तेजी देखने को मिल रही है. आज इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 0.10 फीसदी बढ़कर 88.16 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं अमेरिकी क्रूड यानी WTI भी मामूली बढ़त के साथ 83.79 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. इसके पहले 3 में से 2 सेशन क्रूड की कीमतों में गिरावट देखी गई थी.
- 09:13 (IST) 25 Oct 2023एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.08 फीसदी गिरावट है तो निक्केई 225 में 1.29 फीसदी की तेजी है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.24 फीसदी और हैंगसेंग में 1.99 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. ताइवान वेटेड 0.67 फीसदी बढ़ा है तो कोस्पी में 0.48 फीसदी गिरावट है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.57 फीसदी की तेजी है.
- 09:13 (IST) 25 Oct 2023अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद
मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए हैं. मंगलवार को Dow Jones में 205 अंकों की तेजी रही और यह 33,141.38 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 122 अंकों की बढ़त रही और यह 13,139.87 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 31 अंक मजबूत होकर 4247.68 के लेवल पर बंद हुआ है.