scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्‍स और निफ्टी फ्लैट बंद, Bajaj ट्विंस टॉप गेनर्स, INFY-M&M; टॉप लूजर्स

Stock Market Update Today: सेंसेक्स में 15 अंकों की बढ़त रही है और यह 66024 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी फ्लैट 19,675 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market Update Today: सेंसेक्स में 15 अंकों की बढ़त रही है और यह 66024 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी फ्लैट 19,675 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Share Market News

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. (pixabay)

Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में दबाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स फ्लैट बंद हुए हैं. आज के कारोबार में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. निफ्टी पर आटो, आईटी, मेटल, फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए है. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 15 अंकों की बढ़त रही है और यह 66024 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी फ्लैट 19,675 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में भी मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. सेंसेक्स 30 के 15 शेयर हरे और 15 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में BAJFINANCE, BAJAJFINSV, KOTAKBANK, ASIANPAINT, ICICIBANK शामिल हैं. टॉप लूजर्स में INFY, M&M, WIPRO, TCS, SUNPHARMA, INDUSINDBK शामिल हैं.


  • 12:41 (IST) 25 Sep 2023
    डेल्टा कॉर्प में भारी गिरावट

    देश की सबसे बड़ी कसिनो चेन डेल्टा कॉर्प (Delta Corp) के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है. एनएसई पर स्‍टॉक करीब 20 फीसदी टूटकर 140.35 रुपये पर आ गया. जबकि शुक्रवार को यह 175.40 रुपये पर बंद हुआ था. असल में डायरेक्टरेट जनरल ऑफ GST इंटेलिजेंस ने कंपनी को 16,822 करोड़ रुपए का टैक्‍स नोटिस जारी किया है. यह कंपनी के मार्केट कैप की तुलना में करीब 4 गुना है. हालांकि राहत की बात यह है कि कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है. फिलहाल इस डेवलपमेंट के चलते कंपनी का शेयर बुरी तरह से टूट गया है.


  • 12:02 (IST) 25 Sep 2023
    एस एंड पी ग्लोबल रेटिंग्स इंडिया ग्रोथ

    दुनिया की जानी मानी रेटिंग एजेंसी एस एंड पी ग्लोबल रेटिंग्स ने भारत के विकास दर अनुमान में कोई सुधार नहीं किया है. एजेंसी के सोमवार को जारी ताजा अनुमान के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान भारत की विकास दर 6 फीसदी पर ही बने रहने के आसार हैं. अमेरिकी एजेंसी ने विकास दर में कोई सुधार नहीं होने के लिए अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में सुस्ती, कमजोर मानसून और ब्याज दरों में बढ़ोतरी के देर से पड़ने वाले असर को जिम्मेदार बताया है. इसके साथ ही एजेंसी ने पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत में खुदरा महंगाई दर के अनुमान को 5 फीसदी से बढ़ाकर 5.5 फीसदी कर दिया है.


  • 12:01 (IST) 25 Sep 2023
    गोदरेज प्रॉपर्टीज फ्लैट सेल

    रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने मजबूत मांग के दम पर नोएडा में अपनी नई आवासीय परियोजना में 2000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के करीब 670 फ्लैट बेचे हैं. कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी. गोदरेज प्रॉपर्टीज ने पिछले साल नवंबर में नोएडा प्राधिकरण द्वारा आयोजित ई-नीलामी के जरिए जमीन खरीदी थी. कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसने नोएडा सेक्टर-146 स्थित गोदरेज ट्रॉपिकल आइल परियोजना में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 670 आवास बेचे हैं. इस परियोजना की शुरुआत अगस्त में की गई थी.


  • 10:29 (IST) 25 Sep 2023
    LIC GST News

    भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने कहा है कि वह जीएसटी प्राधिकरण, पटना से मिले 290 करोड़ रुपये के कर नोटिस के खिलाफ अपील दायर करेगी. सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि बिहार के अतिरिक्त राज्य कर आयुक्त (अपील), पटना ने ब्याज एवं जुर्माने के साथ माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के भुगतान की मांग की है. इस नोटिस के खिलाफ एलआईसी जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरण के समक्ष तय समय के भीतर अपील दायर करेगी.


  • 10:29 (IST) 25 Sep 2023
    SBI Bond News

    भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कहा कि उसने ढांचागत बॉन्ड जारी कर 10,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने एक बयान में कहा कि वह इस बॉन्ड धारकों को 7.49 फीसदी की दर से ब्याज का भुगतान करेगा. यह एसबीआई का ढांचागत क्षेत्र का चौथा बॉन्ड है. इसके जरिये जुटाई गई राशि ढांचागत विकास परियोजनाओं एवं किफायती आवास क्षेत्र को कर्ज के रूप में दी जाएगी. एसबीआई को इस बॉन्ड से 4,000 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद थी लेकिन इस बॉन्ड को 5 गुना अभिदान मिल गया.


  • 10:28 (IST) 25 Sep 2023
    ONGC News

    सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने मुंबई के अपतटीय क्षेत्रों के कच्चे तेल को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (एचपीसीएल) को बेचने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं. ओएनजीसी ने दो महीने में इस तरह का दूसरा करार किया है. देश की शीर्ष तेल एवं गैस उत्पादन कंपनी नीलामी के बजाय अनुबंध के जरिये बिक्री को प्राथमिकता दे रही है. ओएनजीसी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उसने मुंबई अपतटीय क्षेत्र से कच्चे तेल की बिक्री के लिए एचपीसीएल के करार किया है.


  • 10:28 (IST) 25 Sep 2023
    Delta Corp News

    डेल्टा कॉर्प: कैसीनो सीरीज को जुलाई 2017 से मार्च 2022 तक ब्याज और जुर्माने के साथ 11,139.61 करोड़ रुपये की कथित कर देनदारी के भुगतान के लिए जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय, हैदराबाद से सूचना मिली है. ऐसा न कर पाने पर कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा. डीजी नोटिस में दावा की गई राशि संबंधित अवधि के दौरान कैसीनो में खेले गए सभी खेलों के ग्रॉस बेट वैल्‍यू पर आधारित है.


  • 10:28 (IST) 25 Sep 2023
    JSW Steel News

    कंपनी ने भारत में स्क्रैप श्रेडिंग सुविधाओं की स्थापना के लिए ज्‍वॉइंट वेंचर समझौते को समाप्त करने के लिए नेशनल स्टील होल्डिंग (एनएसएचएल) के साथ टर्मिनेशन एग्रीमेंट और एनएसएल ग्रीन रीसाइक्लिंग में एनएसएचएल की 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एनएसएचएल के साथ सिक्‍योरिटीज परचेज एग्रीमेंट को एग्‍जीक्‍यूट किया है. लेनदेन के बाद, एनएसएल जेएसडब्ल्यू स्टील की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन जाएगी.


  • 10:27 (IST) 25 Sep 2023
    RIL News

    रिलायंस इंडस्ट्रीज की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) को अपनी हिस्सेदारी बिक्री के लिए वैश्विक निवेश फर्म केकेआर से 2,069.50 करोड़ रुपये मिले हैं. कंपनी ने केकेआर को 1.71 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं. शेयर आवंटन के बाद आरआरवीएल में केकेआर की शेयर हिस्सेदारी 1.17 फीसदी से बढ़कर 1.42 फीसदी हो गई है. आरआरवीएल को एलिसम एशिया होल्डिंग्स-2 प्राइवेट लिमिटेड से 2,069.50 करोड़ रुपये की राशि मिली और केकेआर को 1,71,58,752 इक्विटी शेयर आवंटित किए गए.


  • 10:27 (IST) 25 Sep 2023
    Adani Green Energy News

    फ्रांसीसी ऊर्जा कंपनी टोटल एनर्जीज एसई ने अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं में 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है. इसके साथ ही कंपनी में वैश्विक निवेशकों का कुल निवेश बढ़कर 1.63 अरब डॉलर या लगभग 14,000 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी के नजदीकी सूत्रों ने यह जानकारी दी. टोटल ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि नए ज्‍वॉइंट वेंचर में उसकी 50 फीसदी हिस्सेदारी होगी, जबकि बाकी हिस्सेदारी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) के पास होगी.


  • 10:27 (IST) 25 Sep 2023
    NSE पर F&O के तहत बैन

    NSE पर 25 सितंबर को F&O के तहत 6 शेयरों में ट्रेडिंग बैन रहेगी. NSE ने अपने बैन लिस्ट में आज Canara Bank और Granules India को जोड़ा है. जबकि Delta Corp, Hindustan Copper, Indiabulls Housing Finance और Manappuram Finance को बरकरार रखा है. वहीं Balrampur Chini Mills, BHEL, Punjab National Bank और Zee Entertainment Enterprises को लिस्‍ट से बाहर किया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल हैं जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर गए हैं.


  • 09:38 (IST) 25 Sep 2023
    FIIs और DIIs डाटा

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रोविजनल डाटा के अनुसार 22 सितंबर को फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. FII ने 22 सितंबर को 1326.74 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्होंने शुक्रवार को 801.27 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.


  • 09:35 (IST) 25 Sep 2023
    क्रूड 93 डॉलर के पार

    क्रूड की कीमतों में पिछले कुछ घंटों से तकरीबन फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. शुक्रवार को भविष्य में दरों में बढ़ोतरी से मांग में कमी के कारण कीमतों में हल्‍की गिरावट दर्ज की. हालांकि आज इसमें मामूली तेजी है; इंटरनेशनल मार्केट में क्रुड करीब 0.18 फीसदी बढ़कर 93.45 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं अमेरिकी क्रूड (WTI) भी करीब 0.5 फीसदी बढ़कर 90.03 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. बीते सप्ताह के दौरान बेंचमार्क में 0.03 फीसदी की गिरावट आई, जो 4 हफ्ते में पहली गिरावट है.


  • 09:29 (IST) 25 Sep 2023
    एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.18 फीसदी बढ़त है तो निक्‍केई 225 में 0.73 फीसदी और स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.16 फीसदी की तेजी है. हैंगसेंग में 1.54 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड में 0.68 फीसदी बढ़त है तो कोस्‍पी करीब 0.49 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.46 फीसदी कमजोर हुआ है.


  • 09:29 (IST) 25 Sep 2023
    अमेरिकी बाजारों में रही गिरावट

    शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली थी. शुक्रवार को Dow Jones में 107 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 33963.84 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 12 अंकों की गिरावट रही और यह 13,211.81 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 10 अंक टूटकर 4320 के लेवल पर बंद हुआ.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo