/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/7t1pDY9dLetWwgf34fdN.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 609 अंकों की गिरावट रही है और यह 73,730 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज बाजार की तेजी पर ब्रेक लगा और निवेशकों ने मुनाफा वसूली की है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में बड़ी गिरारवट रही है. सेंसेक्स में करीब 600 अंकों की गिरावट देखने को मिली है तो निफ्टी भी 22400 के करीब बंद हुआ है. आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, आईटी और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 609 अंकों की गिरावट रही है और यह 73,730 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 150 अंक टूटकर 22,420 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में TECHM, WIPRO, AXISBANK, ITC, TITAN शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में BAJFINANCE, BAJAJFINSV, INDUSINDBK, M&M, JSWSTEEL, HCLTECH शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत मिले जुले
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख देखने को मिला है. वहीं इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजार बड़ी गिरावट पर बंद हुए हैं. गुरुवार को अमेरिका ने पहली तिमाही की GDP ग्रोथ का आंकड़ा जारी किया, जो अनुमान से कमजोर रहा. जिसके बाद बाजारों में बिकवाली देखने को मिली. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 375 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 38085.80 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 101 अंकों की कमजोरी रही और यह 15,611.76 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 23 अंक टूटकर 5048.42 के लेवल पर बंद हुआ.
- Apr 26, 2024 14:09 IST
बजाज फाइनेंस 8 फीसदी टूटा
बजाज फाइनेंस के शेयर में शुक्रवार को करीब 8 फीसदी की गिरावट आई. बीएसई पर शेयर 7.64 फीसदी गिरकर 6,736.15 रुपये पर आ गया. एनएसई पर यह 7.60 फीसदी फिसलकर 6,740 रुपये पर रहा. गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी बजाज फाइनेंस का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में 21 फीसदी बढ़कर 3,825 करोड़ रुपये रहा.
- Apr 26, 2024 14:08 IST
RIL की एसएंडपी, फिच ने की सराहना
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में मजबूत प्रदर्शन के बाद वैश्विक रेटिंग एजेंसी एसएंडपी और फिच का विश्वास हासिल कर लिया है. एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स और फिच रेटिंग्स ने अलग-अलग बयान में कंपनी के वित्तिय प्रदर्शन के चालू वित्त वर्ष 2024-25 में भी मजबूत रहने की बात कही है.
- Apr 26, 2024 14:06 IST
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल एनसीडी
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड के 1000 करोड़ रुपये की एनसीडी में 7 मई तक निवेश किया जा सकता है. इसका बेस साइज 500 करोड़ है और 500 करोड़ तक का ग्रीन शू विकल्प है. प्रत्येक का अंकित मूल्य 1000 रुपये है. एनसीडी की 8 सीरीज हैं, जिनमें फिक्स्ड कूपन हैं. निवेश के लिए 24 महीने, 36 महीने, 60 महीने और 120 महीने की अवधि का विकल्प है, जिनमें सालाना और मंथली बेसिस पर ब्याज के विकल्प मौजूद हैं. एनसीडी के लिए प्रभावी एनुअल यील्ड 8.85 फीसदी सालाना से 9.70 फीसदी सालाना है.
- Apr 26, 2024 11:45 IST
Tech Mahindra Stock Price
आईटी सर्विसेज कंपनी टेक महिंद्रा के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में शेयर करीब 13 फीसदी मजबूत होकर 1347 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि गुरूवार को यह 1190 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने 25 अप्रैल को तिमाही रनतीजे जारी किए हैं, जो कमजोर रहे हैं. हालांकि मैनेजमेंट ने अगले 3 साल का रोडमैप जारी किया है, जिसमें ग्रोथ पर फोकस किया गया है.
- Apr 26, 2024 10:38 IST
आज Maruti और HCL के नतीजे
आज यानी 26 अप्रैल 2024 को Maruti Suzuki और HCL Tech के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा आज Aditya Birla Sun Life AMC, Atul, Bajaj Finserv, SBI Life, Shriram Finance, CSB Bank, Bank of Maharashtra, SBI Cards, VST Industries के भी नतीजे आएंगे. जबकि शनिवार को ICICI Bank, Yes Bank, L&T Finance, RBL Bank, SBFC Finance, Sanghi Industries के नतीजे आएंगे.
- Apr 26, 2024 10:38 IST
Bajaj Finance News
नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी बजाज फाइनेंस का मुनाफा मार्च तिमाही में 21 फीसदी बढ़कर 3,825 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3158 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी की कुल आय बढ़कर 14,932 करोड़ रुपये रही, जो 2022-23 की इसी तिमाही में 11,368 करोड़ रुपये थी. कंपनी की शुद्ध ब्याज आय मार्च तिमाही में 28 फीसदी बढ़कर 8,013 करोड़ रुपये हो गई, जो मार्च, 2023 तिमाही में 6,254 करोड़ रुपये थी.
- Apr 26, 2024 10:37 IST
Tech Mahindra News
आईटी कंपनी टेक महिंद्रा का मुनाफा मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर लगभग 41 फीसदी घटकर 661 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले इसी तिमाही में उसका मुनाफा 1,117.7 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में, टेक महिंद्रा का रेवेन्यू 6.2 फीसदी घटकर 12,871 करोड़ रुपये रहा. पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान, मुनाफा सालाना आधार पर 51.2 फीसदी घटकर 2,358 करोड़ रुपये रहा.
- Apr 26, 2024 10:37 IST
IndusInd Bank News
इंडसइंड बैंक का मुनाफा मार्च 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में 15 फीसदी बढ़कर 2349 करोड़ रुपये रहा है. मुख्य रूप से ब्याज आय बढ़ने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है. बैंक को एक साल पहले इसी तिमाही में 2,043 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. इंडसइंड बैंक की कुल आय बढ़कर 14,707 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 12,174 करोड़ रुपये थी. तिमाही के दौरान बैंक ने 12,199 करोड़ रुपये की ब्याज आय अर्जित की.
- Apr 26, 2024 09:01 IST
NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
एनएसई ने Vodafone Idea को 26 अप्रैल 2024 के लिए अपने एफएंडओ बैन लिस्ट में जोड़ा है. जबकि Aditya Birla Fashion & Retail, SAIL और Hindustan Copper को इस लिस्ट से हटा दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजीशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- Apr 26, 2024 08:58 IST
FII और DII डाटा
एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 25 अप्रैल को शुद्ध रूप से 2,823.33 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 6,167.56 करोड़ रुपये का निवेश किया.
- Apr 26, 2024 08:58 IST
US जीडीपी ग्रोथ
गुरुवार को अमेरिका ने पहली तिमाही की GDP ग्रोथ का आंकड़ा जारी किया. ग्रोथ 1.6 फीसदी रही जो अनुमान 2.4 फीसदी से कमजोर है. पहली तिमाही के लिए GDP ग्रोथ का ये आंकड़ा 2 साल में सबसे कमजोर है. इसका असर अमेरिकी बाजारों पर चौतरफा गिरावट के रूप में दिखा. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड में हल्की बढ़त रही और यह 4.70 फीसदी के आस पास है.
- Apr 26, 2024 08:57 IST
एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.08 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में 0.40 फीसदी की बढ़त दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.10 फीसदी गिरावट है तो हैंगसेंग में 1.69 फीसदी बढ़त दिख रही है. ताइवान वेटेड 1.38 फीसदी और कोस्पी करीब 1.12 फीसदी मजबूत हुआ है. शंघाई कंपोजिट में 0.70 फीसदी की तेजी दिख रही है.
- Apr 26, 2024 08:57 IST
Dow Jones 375 अंक टूटकर बंद
गुरूवार को अमेरिकी बाजार बड़ी गिरावट पर बंद हुए. गुरुवार को अमेरिका ने पहली तिमाही की GDP ग्रोथ का आंकड़ा जारी किया, जो अनुमान से कमजोर रहा. जिसके बाद बाजारों में बिकवाली देखने को मिली. Dow Jones Industrial में 375 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 38085.80 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 101 अंकों की कमजोरी रही और यह 15,611.76 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 23 अंक टूटकर 5048.42 के लेवल पर बंद हुआ.