/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/ZFPnFxFyGdC3U96PjtGJ.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 612 अंकों की तेजी देखने को मिली है और यह 81698 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में आज निवेशकों ने अच्छी खरीदारी की है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में रैली देखने को मिली है. आज निफ्टी (Nifty) 25000 के पार निकलकर बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 600 अंकों की तेजी देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, आटो, एफएमसीजी, फार्मा, रियल्टी और मेटल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 612 अंकों की तेजी देखने को मिली है और यह 81698 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 187 अंक बढ़कर 25011 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में HCLTECH, NTPC, BAJAJFINSV, TECHM, JSWSTEEL, TITAN शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में KOTAKBANK, INDUSINDBK, MARUTI, HINDUNILVR, SUNPHARMA शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे मिले जुले
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला ट्रेंड देखने को मिला है. वहीं इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. आज स्टॉक फ्यूचर्स में भी तेजी है. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 462 अंकों की तेजी रही और यह 41175.08 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 258 अंकों की बढ़त रही और यह 17877.79 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 64 अंकों की तेजी रही और यह 5634.61 के लेवल पर बंद हुआ.
एशिया की बातकरें तो GIFT NIFTY में 0.02 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 में 1.11 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में फ्लैट ट्रेडिंग है तो हैंगसेंग में 0.86 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.69 फीसदी तेजी है तो कोस्पी करीब 0.21 फीसदी कमजोर हुआ है. शंघाई कंपोजिट में भी 0.27 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है.
- Aug 26, 2024 13:34 IST
Premier Energies IPO GMP
Premier Energies का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 330 रुपये के प्रीमियम पर दिख रहा है, जो अपर प्राइस बैंड 450 रुपये के लिहाज से 73 फीसदी है. यह आईपीओ मंगलवार यानी 27 अगस्त 2024 को खुल रहा है, 29 अगस्त को बंद होगा. ईपीओ के लिए 427-450 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है. सोलर सेल और मॉड्यूल मैन्युफैक्चरर कंपनी प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड के आईपीओ का साइज 2830 करोड़ रुपये है.
- Aug 26, 2024 13:32 IST
अनिल अंबानी की कंपनियों के शेयर टूटे
अनिल अंबानी की अगुवाई वाली समूह कंपनियों रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड, रिलायंस पावर और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर सोमवार को निचली सर्किट सीमा में पहुंच गए. बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के उद्योगपति और 24 अन्य को रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड से धन के हेर-फेर के आरोप में पांच साल के लिए प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित करने के बाद से इन कंपनियों के शेयर में गिरावट जारी है.
- Aug 26, 2024 13:30 IST
एकम्स का मुनाफा 60 करोड़ रुपये
एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में मुनाफा 60 करोड़ रुपये रहा. कंपनी को पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में 182 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. एकम्स ड्रग्स ने एक बयान में कहा, समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय बढ़कर 1,026 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 978 करोड़ रुपये थी.
- Aug 26, 2024 10:56 IST
Zydus Lifesciences News
जायडस लाइफसाइंसेज ने स्टर्लिंग बायोटेक में 50 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए परफेक्ट डे इंक के साथ समझौता किया है. इस सौदे के तहत टेमासेक पोर्टफोलियो कंपनी परफेक्ट डे इंक, स्टर्लिंग बायोटेक में अपनी 50 फीसदी हिस्सेदारी अज्ञात राशि में बेचेगी. जायडस लाइफसाइंसेज ने बयान में कहा कि इस सौदे के बाद स्टर्लिंग बायोटेक 50-50 का ज्वॉइंट वेंचर बन जाएगी और निदेशक मंडल में इसका प्रतिनिधित्व बराबर होगा.
- Aug 26, 2024 10:55 IST
Interarch Building IPO Listing
प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग डिजाइन, निर्माण और बिक्री में लगी कंपनी इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड का आईपीओ साल 2024 के सबसे सफल आईपीओ की लिस्ट में आ गया है. कंपनी के स्टॉक की आज 26 अगस्त 2024 को बाजार में मजबूत लिस्टिंग हुई. यह स्टाक बीएसई पर 1291 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 900 रुपये था. यानी लिस्टिंग पर 43 फीसदी रिटर्न मिला. वहीं इंट्राडे में शेयर आईपीओ प्राइस से 46 फीसदी मजबूत होकर 1316 रुपये पर पहुंच गया.
- Aug 26, 2024 10:17 IST
Infosys News
प्रमुख आईटी कंपनी कॉग्निजेंट की सब्सिडियरी कंपनी ट्राइजेटो ने एक अमेरिकी संघीय अदालत में इंफोसिस के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. ट्राइजेटो ने बेंगलुरू स्थित कंपनी पर कारोबारी रहस्य और स्वास्थ्य बीमा सॉफ्टवेयर से संबंधित जानकारी चुराने का आरोप लगाया है. हालांकि, इंफोसिस ने एक बयान जारी कर सभी आरोपों को खारिज किया है. कंपनी ने कहा कि उसे मुकदमे की जानकारी है और वह अदालत में अपना पक्ष रखेगी.
- Aug 26, 2024 10:17 IST
ONGC News
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ने कहा कि उसने बंगाल की खाड़ी में कृष्णा गोदावरी बेसिन में अपनी प्रमुख गहरे समुद्र की परियोजना का एक और कुआं खोला है. कंपनी ने कहा कि इससे उसे कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस का उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी. इस साल जनवरी में, ओएनजीसी ने केजी-डीडब्ल्यूएन-98/2 या केजी-डी5 ब्लॉक से तेल का उत्पादन शुरू किया था.। इसे रिफाइनरियों में पेट्रोल और डीजल जैसे ईंधन में परिवर्तित किया जाता है.
- Aug 26, 2024 10:16 IST
Ashoka Buildcon News
अशोक बिल्डकॉन कंपनी मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमएमआरडीए) की 478 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है. इस परियोजना में कल्याण-मुरबाड रोड से बदलापुर रोड से पुणे लिंक रोड तक वाल्डुनी नदी के समानांतर, कर्जत-कसारा रेलवे लाइन को पार करते हुए एक स्लिप रोड सहित एक एलिवेटेड रोड का डिजाइन और निर्माण शामिल है.
- Aug 26, 2024 10:16 IST
Nykaa News
सौंदर्य और पर्सनल केयर ब्रांड नायका का संचालन करने वाली कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड के एक सार्वजनिक शेयरधारक ने खुले बाजार में लेनदेन के जरिये 1.43 फीसदी हिस्सेदारी 851 करोड़ रुपये में बेच दी. बीएसई पर थोक सौदों के बारे में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, हरिंदरपाल सिंह बंगा ने नायका में चार करोड़ से अधिक शेयर यानी 1.43 फीसदी हिस्सेदारी 208.30 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बेची. इस तरह लेनदेन का कुल मूल्य 851.50 करोड़ रुपये रहा. नायका में बंगा की हिस्सेदारी 6.40 फीसदी से घटकर 4.97 फीसदी रह गई है.
- Aug 26, 2024 09:17 IST
क्रूड 79 डॉलर के नीचे
मिडिल ईस्ट में तनाव के चलते ब्रेंट क्रूड को सपोर्ट मिला है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 78.50 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी 75.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. डॉलर इंडेक्स एक साल के निचले स्तर पर है और यह 101 के लेवल के नीचे है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.8 फीसदी के नीचे आ गई है.
- Aug 26, 2024 09:14 IST
एनएसई पर F&O के तहत बैन स्टॉक
आज 26 अगस्त 2024 को एनएसई पर F&O के तहत बैन स्टॉक में Balrampur Chini Mills, Aarti Industries, Aditya Birla Fashion and Retail, Birlasoft, Chambal Fertilisers and Chemicals, GNFC, Granules India, Hindustan Copper, Indian Energy Exchange, India Cements, NALCO, RBL Bank और Sun TV Network शामिल हैं.
- Aug 26, 2024 09:14 IST
FII और DII डाटा
NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार शुक्रवार 23 अगस्त 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FII) नेट बायर्स रहे और उन्होंने 1944.48 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) भी नेट बायर्स रहे और उन्होंने 23 अगस्त 2024 को 2896.02 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Aug 26, 2024 09:11 IST
एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बातकरें तो GIFT NIFTY में 0.02 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 में 1.11 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में फ्लैट ट्रेडिंग है तो हैंगसेंग में 0.86 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.69 फीसदी तेजी है तो कोस्पी करीब 0.21 फीसदी कमजोर हुआ है. शंघाई कंपोजिट में भी 0.27 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है.
- Aug 26, 2024 09:11 IST
Dow Jones 462 अंक बढ़कर बंद
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. आज स्टॉक फ्यूचर्स में भी तेजी है. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 462 अंकों की तेजी रही और यह 41175.08 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 258 अंकों की बढ़त रही और यह 17877.79 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 64 अंकों की तेजी रही और यह 5634.61 के लेवल पर बंद हुआ.