scorecardresearch

Stock Market: बाजार मजबूत, सेंसेक्‍स 721 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 18000 के पार, ये हैं टॉप गेनर्स

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 721 अंकों की तेजी रही है और यह 60,566 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 208 अंक बढ़कर 18015 के लेवल पर बंद हुआ.

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 721 अंकों की तेजी रही है और यह 60,566 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 208 अंक बढ़कर 18015 के लेवल पर बंद हुआ.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: बाजार मजबूत, सेंसेक्‍स 721 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 18000 के पार, ये हैं टॉप गेनर्स

Stock Market: सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में जोरदार रिकवरी देखने को मिली है.

Stock Market Update: शेयर बाजार में आज सैंटा क्‍लॉज रैली देखने को मिली है. कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में जोरदार रिकवरी देखने को मिली है. आज सेंसेक्‍स करीब 750 अंक मजबूत हुआ है. वहीं निफ्टी भी 18000 के पार बंद हुआ. पिछले हफ्ते सेंसेक्‍स करीब 2.43 फीसदी टूटकर बंद हुआ था. निफ्टी भी 17800 के नीचे आ गया था. फिलहाल सेंसेक्‍स में 721 अंकों की तेजी रही है और यह 60,566 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 208 अंक बढ़कर 18015 के लेवल पर बंद हुआ. इस दौरान ज्‍यादातर सेक्‍टर में अच्‍छी खरीदारी देखने को मिली है.

आज के कारोबार में ज्‍यादातर सेक्‍टर में खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी बैंक इंडेक्‍स 2.24 फीसदी मजबूत हुआ. पीएसयू बैंक इंडेक्‍स में 7 फीसदी के करीब तेजी रही है. मेटल इंडेक्‍स 2 फीसदी से ज्‍यादा मजबूत हुआ. रियल्‍टी इंडेक्‍स में 2.5 फीसदी और ऑटो व फाइनेंशियल इंडेक्‍स में 1.5 फीसदी तो ऊएमसीजी इंडेक्‍स में 1 फीसदी तेजी रही. हालांकि फार्मा इंडेक्‍स करीब 1 फीसदी कमजोर हुआ.

Advertisment

आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसेक्‍स 30 के 24 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि 5 लाल निशान में. आज के टॉप गेनर्स में SBI, INDUSINDBK,TATASTEEL, ITC, BAJAJFINSV, AXISBANK, HDFCBANK, TATAMOTORS शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर्स में KOTAKBANK, TITAN, HUL, Sun Pharma शामिल हैं. बाजार की इस तेजी में आज निवेशकों की दौलत में 5.5 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है.


  • 14:48 (IST) 26 Dec 2022
    NDTV के शेयरों में आज तेजी

    NDTV के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली. इंट्राडे में शेयर 356 रुपये तक मजबूत हुआ. जबकि शुक्रवार को यह 341 रुपये पर बंद हुआ था. असल में NDTV के फाउंडर प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने अपनी 27.36 फीसदी हिस्सेदारी अडानी ग्रुप को बेचने का फैसला किया है.ऋ इस खबर के बाद शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. बता दें कि इस साल शेयर में करीब 200 फीसदी तेजी आ चुकी है.


  • 14:10 (IST) 26 Dec 2022
    वीडियोकॉन ग्रुप के प्रमुख वेणुगोपाल धूत गिरफ्तार

    वीडियोकॉन ग्रुप के प्रमुख वेणुगोपाल धूत को आज CBI ने गिरफ्तार कर लिया. धूत को ICICI Bank से जुड़े मनी लॉन्डरिंग और लोन फ्रॉड केस में गिरफ्तार किया गया है. सीबीआई पिछले हफ्ते से इसी मामले में ICICI बैंक की पूर्व सीईओ और एमडी चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को भी गिफ्तार कर चुकी है, जिन्हें अदालत ने तीन दिन के लिए सीबीआई की रिमांड में सौंपा था, जो आज यानी 26 दिसंबर को खत्म हो रही है.


  • 14:09 (IST) 26 Dec 2022
    कोल इंडिया के निदेशक बने मुकेश चौधरी

    सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) में मुकेश चौधरी को निदेशक (मार्केटिंग) नियुक्त किया गया है. कंपनी ने एक बयान में बताया कि चौधरी ने 23 दिसंबर को कार्यभार संभाल लिया. इससे पहले चौधरी रक्षा मंत्रालय में रक्षा उत्पादन विभाग में उप महानिदेशक थे.


  • 12:54 (IST) 26 Dec 2022
    गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 62 एकड़ लैंड खरीदा

    रियल्टी फर्म गोदरेज प्रॉपर्टीज ने भूखंड वाली आवासीय परियोजना के विकास के लिए हरियाणा के कुरुक्षेत्र में करीब 62 एकड़ लैंड खरीदा है. कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी. इसमें उसने बताया कि परियोजना के तहत करीब 14 लाख वर्गफुट क्षेत्र में भूखंड वाला आवासीय विकास किया जाएगा. कंपनी ने सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया है.


  • 10:02 (IST) 26 Dec 2022
    SJVN News

    एसजेवीएन ने 100 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना हासिल की है. कंपनी ने पवन ऊर्जा में अपने फुटप्रिंट का विस्तार किया है क्योंकि इसने ई-रिवर्स नीलामी के माध्यम से बिल्ड-ओन-एंड-ऑपरेट आधार पर 2.90 रुपये प्रति यूनिट पर 100 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना की फुल कोटेड कैपेसिटी हासिल की है.


  • 10:02 (IST) 26 Dec 2022
    Landmark Cars News

    गोल्डमैन सैक्स फंड्स ने Landmark Cars में 1 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. गोल्डमैन सैक्स फंड्स - गोल्डमैन सैक्स इंडिया इक्विटी पोर्टफोलियो ने 466.55 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 3.92 लाख शेयर खरीदे. हालांकि इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रैटेजीज़ एशिया पीटीई लिमिटेड ने 463.82 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 3.82 लाख शेयर बेचे.


  • 10:02 (IST) 26 Dec 2022
    Karnataka Bank News

    Karnataka Bank को अपने कार्यकारी निदेशक के रूप में शेखर राव की नियुक्ति के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से मंजूरी मिल गई है. राव को 3 साल की अवधि के लिए बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है.


  • 10:01 (IST) 26 Dec 2022
    Punjab National Bank News

    पंजाब नेशनल बैंक ने प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर बॉन्ड के जरिए 582 करोड़ रुपए जुटाए हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर 8.4% सालाना कूपन रेट पर 10 निवेशकों को अतिरिक्त टियर -1 बांड के आवंटन के माध्यम से 582 करोड़ रुपये जुटाए हैं.


  • 10:01 (IST) 26 Dec 2022
    Union Bank of India News

    Union Bank of India ने बेसल III अनुपालन अतिरिक्त टियर 1 बॉन्ड के आवंटन के माध्यम से 663 करोड़ रुपये जुटाए हैं.


  • 10:01 (IST) 26 Dec 2022
    Alkem Laboratories News

    कंपनी की सहायक कंपनी Enzene Biosciences में एट रोड वेंचर्स इंडिया हेल्थकेयर IV एलपी और एफ-प्राइम कैपिटल पार्टनर्स लाइफ साइंसेज फंड VI एलपी 8 फीसदी हिस्सेदारी लेने जा रहे हैं. लेन-देन जनवरी 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है और कंपनी को 8 फीसदी हिस्सेदारी के बदले 161.48 करोड़ रुपये मिले.


  • 10:00 (IST) 26 Dec 2022
    Tata Motors

    टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी टीएमएल सीवी मोबिलिटी सॉल्यूशंस को नई दिल्ली में 1,500 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) से अनुबंध मिला है. टीएमएल 12 साल की अवधि के लिए 12-मीटर लो-फ्लोर वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों की 1,500 यूनिट की आपूर्ति, संचालन और रखरखाव करेगी.


  • 10:00 (IST) 26 Dec 2022
    F&O बैन में ये स्‍टॉक

    आज यानी 26 दिसंबर को सिफ्र 1 शेयर F&O बैन में हैं. एनएसई ने इस कैटेगिरी में Indiabulls Housing Finance को रीटेन किया है. जिस कंपनी का डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उनके शेयरों को F&O में रखा जाता है.


  • 10:00 (IST) 26 Dec 2022
    FII और DII डाटा

    23 दिसंबर यानी शुक्रवार की ट्रेडिंग में भारतीय शेयर बाजारों में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) नेट बायर्स रहे. NSE पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 23 दिसंबर को FIIs ने 706.84 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DIIs) नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 3398.98 करोड़ रुपये की खरीदारी की.


  • 10:00 (IST) 26 Dec 2022
    ब्रेंट क्रूड में बढ़त जारी

    ब्रेंट क्रूड में बढ़त जारी है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 84 डॉलर प्रति बैरल पर है. अमेरिकी क्रूड 79 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.751 फीसदी पर है.


  • 09:59 (IST) 26 Dec 2022
    एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.47 फीसदी और निक्‍केई 225 में 0.51 फीसदी की तेजी दिख रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.36 फीसदी तो हैंगसेंग में 0.44 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड फ्लैट है तो कोस्‍पी में करीब 0.16 फीसदी बढ़त है. शंघाई कंपोजिट भी 0.76 फीसदी मजबूत हुआ है.


  • 09:59 (IST) 26 Dec 2022
    अमेरिकी बाजारों में लगातार 3 हफ्ते गिरावट

    बीते शुक्रवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए, लेकिन वीकली बात करें तो लगातार तीसरे हफ्ते गिरावट के साथ बंद हुए हैं. फिलहाल शुक्रवार को S&P 500 इंडेक्‍स 0.6 फीसदी बढ़कर 3,844.82 के लेवल पर बंद हुआ. Nasdaq Composite में 0.2 फीसदी बढ़त रही और यह 10,497.86 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Dow Jones करीब 176 अंक बढ़कर 33,203.93 के लेवल पर बद हुआ.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo