/financial-express-hindi/media/media_files/1LKfXRRx8wPWFYXK7w5X.jpg)
Stock Market News: सेंसेक्स में 353 अंकों की कमजोरी रही है और यह 72790 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 350 अंकों से ज्यादा कमजोरी रही है तो निफ्टी 22150 के नीचे बंद हुआ है. आज ट्रेडिंग में ज्यादातर सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली है. आज निफ्टी पर आटो, रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, मेटल, फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 353 अंकों की कमजोरी रही है और यह 72790 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 91 अंक टूटकर 22122 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में LT, POWERGRID, HINDUNILVR, HDFCBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ASIANPAINT, TATASTEEL, TECHM, TITAN, BHARTIARTL, TCS शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे कमजोर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में कुछ प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 62 अंकों की बढ़त रही और यह 39131.53 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 45 अंकों की कमजोरी रही और यह 15996.82 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 2 अंकों की हल्की बढ़त रही और यह 5088.80 के लेवल पर बंद हुआ. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड हल्की नरमी के साथ 4.24 फीसदी पर आ गई है. डॉलर इंडेक्स भी हल्का कमजोर होकर 104 डॉलर के नीचे आ गया है.
- Feb 26, 2024 14:35 IST
मुक्का प्रोटीन्स आईपीओ प्राइस बैंड
मछली से बनने वाले उत्पाद बनाने वाली मुक्का प्रोटीन्स का 224 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 29 फरवरी को खुलेगा. इसका प्राइस बैंड 26 -28 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ चार मार्च को बंद होगा. मंगलुरु की कंपनी ने बताया कि आईपीओ के तहत आठ करोड़ शेयर बिक्री के लिए जारी किए जाएंगे.
- Feb 26, 2024 14:34 IST
भारतीय होटल इंडस्ट्री ग्रोथ
भारतीय होटल इंडस्ट्री को अगले वित्त वर्ष (2024-25) में 7 से 9 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज करने की उम्मीद है. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इक्रा की एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है. इक्रा ने कहा कि घरेलू अवकाश यात्रा का निर्वाह, बैठकों, प्रोत्साहनों, सम्मेलन और प्रदर्शनियों (एमआईसीई) की मांग ऐसे कारक हैं जो आगामी आम चुनावों के दौरान अस्थायी शांति के बावजूद अगले वित्त वर्ष में मांग को बढ़ाएंगे.
- Feb 26, 2024 12:32 IST
जेनसोल इंजीनियरिंग को नए ऑर्डर
जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड को राजस्थान और महाराष्ट्र में 337 करोड़ रुपये की दो नई सौर परियोजनाओं के ऑर्डर मिले हैं. कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इन ऑर्डर में डिजाइन, इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण और कमीशनिंग सेवाएं शामिल हैं. जेनसोल इंजीनियरिंग ने कहा कि पहला ऑर्डर राजस्थान में 250 मेगावाट/350 मेगावाट आईएसटीएस (अंतरराज्यीय पारेषण प्रणाली) सौर ऊर्जा परियोजना के लिए है, जबकि दूसरी परियोजना महाराष्ट्र में 50 मेगावाट/72.5 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना के लिए है.
- Feb 26, 2024 12:31 IST
पेटीएम के शेयर में 5 फीसदी उछाल
ऑनलाइन रिटेल पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर में सोमवार को शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी उछाल आया. इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के उन ग्राहकों को अन्य बैंकों में स्थानांतरित करने की संभावना तलाशने के लिए कहा था, जो ‘@पेटीएम’ यूपीआई हैंडल का उपयोग करते हैं.
- Feb 26, 2024 09:45 IST
Biocon Penalty
बायोकॉन पर जीएसटी से संबंधित मुद्दों को लेकर तीन करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है. बायोकॉन लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि कंपनी को 22 फरवरी 2024 को संभागीय जीएसटी कार्यालय (बैंगलोर) के वाणिज्यिक कर उप आयुक्त के कार्यालय से 3,03,78,465 रुपये के जुर्माना से जुड़ा नोटिस मिला है. कंपनी के अनुसार, वह इस मामले में उचित कदम उठाने की तैयारी कर रही है. इसमें अपीलीय न्यायाधिकरण में आवश्यक अपील दाखिल करना आदि शामिल है.
- Feb 26, 2024 09:44 IST
Rain Industries Loss
कैलक्लाइंड पेट्रोलियम कोक प्रोड्यूसर ने दिसंबर 2023 (Q4CY23) को समाप्त तिमाही के लिए 107.9 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है, जबकि एक साल पहले की अवधि में 12.6 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था. लोअर टॉपलाइन, इम्पेयरमेंट लॉस और हायर फाइनेंस कास्ट के चलते घाटा हुआ. इस तिमाही में परिचालन से समेकित रेवेन्यू साल-दर-साल 25 फीसदी गिरकर 410 करोड़ रुपये रहा.
- Feb 26, 2024 09:44 IST
LIC Housing Board Meeting
FY25 के उधार बजट पर विचार करने के लिए LIC Housing बोर्ड की बैठक 7 मार्च को होगी. वहीं बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की हाउसिंग लोन यूनिट को कर्ज की मजबूत मांग और गैर-प्रमुख व्यवसाय में विस्तार के कारण चालू वित्त वर्ष में 5,000 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ की उम्मीद है. कंपनी का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष (2022-23) में 2891 करोड़ रुपये रहा था.
- Feb 26, 2024 09:43 IST
Tata Motors PV Growth
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स ने संकेत दिए हैं कि घरेलू यात्रा वाहन इंडस्ट्री की ग्रोथ अगले वित्त वर्ष में घटकर 5 फीसदी से नीचे आने की संभावना है. हालांकि, कंपनी को भरोसा है कि देश में चार्जिंग बुनियादी ढांचे के विकास की धीमी गति के बावजूद इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ेगी. कंपनी के अनुसार 2024-25 कुछ अधिक चुनौतीपूर्ण होगा.
- Feb 26, 2024 09:43 IST
ONGC, IOC, GAIL News
सार्वजनिक क्षेत्र की दिग्गज तेल और गैस कंपनियों- इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), ओएनजीसी और गेल (इंडिया) पर उनके निदेशक मंडल में निदेशकों की अनिवार्य संख्या रखने के मानदंड को पूरा नहीं करने के चलते लगातार तीसरी तिमाही में जुर्माना लगाया गया है. शेयर बाजार पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इन पर कुल 32.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
- Feb 26, 2024 09:42 IST
NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
एनएसई ने Canara Bank को 26 फरवरी के लिए F&O बैन लिस्ट में शामिल किया है, जबकि Aditya Birla Fashion & Retail, Ashok Leyland, Balrampur Chini Mills, Biocon, GMR Airports Infrastructure, GNFC, Hindustan Copper, Piramal Enterprises, PVR INOX, RBL Bank, SAIL और Zee Entertainment Enterprises को इस लिस्ट में बरकरार रखा है। वहीं, Bandhan Bank, Indus Towers और National Aluminium Company को इस लिस्ट से हटा दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- Feb 26, 2024 09:09 IST
FII और DII डाटा
एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) 23 फरवरी 2024 को नेट बायर्स रहे और उन्होंने 1276.09 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) भी नेट बायर्स रहे और उन्ळोंने 23 फरवरी को 176.68 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Feb 26, 2024 09:07 IST
क्रूड में नरमी
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में नरमी देखने को मिली है. ब्रेंट क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में करीब 2.5 फीसदी फिसकर 81 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गया है. डिमांड को लेकर अनिश्चिचतता की वजह से कीमतों में कमजोरी आई है. वहीं, WTI क्रूड 76 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है.
- Feb 26, 2024 09:07 IST
यूएस Q4 GDP डाटा
अमेरिकी बाजारों के लिए ये हफ्ता काफी अहम है, क्योंकि इसी हफ्ते Q4 GDP के डेटा आएंगे, जो कि ब्याज दरों में कटौती की दिशा को तय कर सकते है. डॉलर इंडेक्स में 2 महीने बाद सबसे बड़ी वीकली गिरावट देखने को मिली है और यह 104 के लेवल के नीचे 103.98 पर आ चुका है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड हल्की नरमी के साथ 4.24 फीसदी पर आ गई है.
- Feb 26, 2024 09:07 IST
एशियन मार्केट में बिकवाली
आज के कारोबार में कुछ प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.06 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में 0.54 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.82 फीसदी और हैंगसेंग में 0.56 फीसदी कमजोरी दिख रही है. ताइवान वेटेड में 0.17 फीसदी बढ़त है तो कोस्पी में 0.61 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.53 फीसदी गिरावट देखने को मिल रही है.
- Feb 26, 2024 09:06 IST
Dow Jones 62 अंक बढ़कर बंद
शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला था. शुक्रवार को Dow Jones Industrial तमें 62 अंकों की बढ़त रही और यह 39131.53 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 45 अंकों की कमजोरी रही और यह 15996.82 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 2 अंकों की हल्की बढ़त रही और यह 5088.80 के लेवल पर बंद हुआ. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड हल्की नरमी के साथ 4.24 फीसदी पर आ गई है. डॉलर इंडेक्स भी हल्का कमजोर होकर 104 डॉलर के नीचे आ गया है.