scorecardresearch

Stock Market: RIL-TCS ने बिगाड़ा बाजार का मूड, सेंसेक्‍स लाल निशान में बंद, निफ्टी 18691 पर, ये हें ऑप गेनर्स और लूजर्स

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 9 अंकों की कमजोरी रही है और यह 62970 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 26 अंक बढ़कर 18691 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 9 अंकों की कमजोरी रही है और यह 62970 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 26 अंक बढ़कर 18691 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Share Market

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत कमजोर रहे हैं.

Stock Market Update Today: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में दायरे में ट्रेडिंग देखने को मिली. हालांकि सेंसेक्‍स कमजोर होकर बंद हुआ. वहीं निफ्टी हरे निशान में लेकिन 18700 के नीचे बंद हुआ है. आज के कारोबार में पीएसयू बैंक इंडेक्‍स पर दबाव दिखा है. निफ्टी पर यह इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुआ है. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, फार्मा , आईटी, मेटल और रियल्‍टी इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्‍स में 9 अंकों की कमजोरी रही है और यह 62970 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 26 अंक बढ़कर 18691 के लेवल पर बंद हुआ है. आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसेक्‍स 30 के 19 शेयर हरे निशान में हैं. आज के टॉप गेनर्स में MARUTI, TATAMOTORS, TITAN, TATASTEEL, BAJAJFINSV, SBI, M&M शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TCS, RIL, NTPC, Airtel, POWERGRID, LT शामिल हैं.


  • 12:24 (IST) 26 Jun 2023
    सिंगापुर के औद्योगिक उत्पादन में 10.8% की गिरावट

    सिंगापुर के औद्योगिक उत्पादन (Industrial Output) में नवंबर 2019 के बाद सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है. मई 2023 में सिंगापुर का औद्योगिक उत्पादन मई 2022 की तुलना में 10.8% कम रहा है. यह लगातार आठवां महीना है, जब सिंगापुर के औद्योगिक उत्पादन में गिरावट आई है. सबसे ज्यादा 23% की गिरावट इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोडक्शन में देखने को मिली है. सिंगापुर के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में इलेक्ट्रॉनिक्स का वेटेज सबसे ज्यादा है. इसके अलावा केमिकल इंडस्ट्री में भी 9.5% की भारी गिरावट आई है. हालांकि उत्पादन में 4.4% की ग्रोथ के साथ बायोकेमिकल इंडस्ट्री का प्रदर्शन बेहतर रहा है.


  • 12:21 (IST) 26 Jun 2023
    सिंगापुर के औद्योगिक उत्पादन में 10.8% की गिरावट

    सिंगापुर के औद्योगिक उत्पादन (Industrial Output) में नवंबर 2019 के बाद सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है. मई 2023 में सिंगापुर का औद्योगिक उत्पादन मई 2022 की तुलना में 10.8% कम रहा है. यह लगातार आठवां महीना है, जब सिंगापुर के औद्योगिक उत्पादन में गिरावट आई है. सबसे ज्यादा 23% की गिरावट इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोडक्शन में देखने को मिली है. सिंगापुर के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में इलेक्ट्रॉनिक्स का वेटेज सबसे ज्यादा है. इसके अलावा केमिकल इंडस्ट्री में भी 9.5% की भारी गिरावट आई है. हालांकि उत्पादन में 4.4% की ग्रोथ के साथ बायोकेमिकल इंडस्ट्री का प्रदर्शन बेहतर रहा है.


  • 11:56 (IST) 26 Jun 2023
    एसएंडपी: भारत का ग्रोथ अनुमान

    एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने सोमवार को भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट 6 फीसदी रहने का अनुमान बरकरार रखा. रेटिंग एजेंसी ने साथ ही कहा कि एशिया प्रशांत क्षेत्र में भारत की ग्रोथ रेट सबसे अधिक होगी. घरेलू अर्थव्यवस्था की मजबूती के कारण चालू वित्त वर्ष और अगले वित्त वर्ष के ग्रोथ अनुमानों को अपरिवर्तित रखा गया है.


  • 10:41 (IST) 26 Jun 2023
    Kotak Bank News

    कोटक महिंद्रा बैंक ने कहा है कि उसकी दो यूनिट ने रतनइंडिया पावर लिमिटेड (आरआईपीएल) को कर्ज भुगतान लागत में मदद करने के लिए उसमें 732 करोड़ रुपये का निवेश किया है. बैंक के बयान के मुताबिक, कोटक स्ट्रेटजिक सिचुएशंस इंडिया फंड-2 (केएसएसएफ) 582 करोड़ रुपये और कोटक प्राइवेट क्रेडिट फंड (केपीसीएफ) 150 करोड़ रुपये, रतनइंडिया पावर के गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र में निवेश करेंगी.


  • 10:40 (IST) 26 Jun 2023
    Dr Reddy's News

    प्रमुख दवा कंपनी डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड (डॉ. रेड्डीज) ने देश में जेनरिक दवा के व्यवसाय में कदम रखते हुए ‘आरजेनएक्स’ नाम से एक विशेष प्रभाग बनाया है. इसका मकसद मरीजों को किफायती कीमत पर दवा उपलब्ध कराना है. हैदराबाद स्थित कंपनी का लक्ष्य 2030 तक लगभग 1.5 अरब रोगियों तक पहुंच बनाना है.


  • 10:20 (IST) 26 Jun 2023
    Ideaforge Tech IPO Open

    ड्रोन कंपनी आइडियाफोर्ज टेक (Ideaforge Tech) का आईपीओ आज 26 जून को खुल गया है और इसे 29 जून तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. इश्‍यू का साइज 567 करोड़ रुपये है और इसके लिए प्राइस बैंड 638 से 672 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इस आईपीओ में फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाने के अलावा ओएफएस भी होगा. रिटेल निवेशकों के लिए इश्‍यू खुलने से पहले एंकर निवेशकों से कंपनी ने 255 करोड़ रुपये जुटाए हैं.


  • 08:58 (IST) 26 Jun 2023
    BSE डेरिवेटिव सेगमेंट का कारोबार

    S&P BSE Sensex डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स का कारोबार इस शुक्रवार वीकली एक्सपायरी पर 6,06,637 करोड़ रुपये (ऑप्शन में 6,06,576 करोड़ रुपये और फ्यूचर्स में 61 करोड़ रुपये) पर पहुंच गया. यह एक्‍सचेंज पर एक दिन में होने वाला सबसे ज्यादा कारोबार है. वीकली बेसिस पर टर्नओवर बीते शुक्रवार को 77 फीसदी ज्यादा रहा है. एक्सपायरी पर कुल 96.11 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स का कारोबार हुआ. एक्सपायरी से पहले, कुल ओपन इंटरेस्ट 4.93 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स पर पहुंच गया.


  • 08:54 (IST) 26 Jun 2023
    NHPC News

    सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ओडिशा में 2,000 मेगावॉट की पंप भंडारण परियोजनाओं और 1,000 मेगावॉट की अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना करेगी. कंपनी ने इस संबंध में प्रदेश सरकार के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. ऊर्जा मंत्रालय ने बयान में बताया कि एनएचपीसी लिमिटेड ने ग्रिडको लिमिटेड, ओडिशा सरकार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं.


  • 08:53 (IST) 26 Jun 2023
    Vedanta News

    अरबपति कारोबारी अनिल अग्रवाल के खनन समूह वेदांता लिमिटेड ने मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष में चुनावी बांड के जरिए राजनीतिक दलों को 155 करोड़ रुपये का चंदा दिया. कंपनी की ताजा वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. रिपोर्ट में कहा गया कि इससे पहले 2021-22 में कंपनी ने 123 करोड़ रुपये का चंदा दिया था. हालांकि, इसमें लाभ पाने वाले राजनीतिक दलों के नाम नहीं बताए गए. मोदी सरकार ने 2017-18 में चुनावी फंडिंग के लिए चुनावी बॉन्‍ड की व्यवस्था शुरू की थी.


  • 08:53 (IST) 26 Jun 2023
    Yes Bank News

    निजी क्षेत्र के लेंडर को डेट सिक्‍योरिटीज के माध्यम से 2,500 करोड़ रुपये तक भारतीय/विदेशी मुद्रा में धन जुटाने के लिए बोर्ड की मंजूरी मिल गई है.


  • 08:53 (IST) 26 Jun 2023
    Rail Vikas Nigam

    राज्य के स्वामित्व वाली रेलवे कंपनी महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से एलिवेटेड मेट्रो वायाडक्ट के डिजाइन और निर्माण की सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है. परियोजना की लागत 394.9 करोड़ रुपये है और परियोजना 30 महीनों में एग्‍जीक्‍यूट होने की उम्मीद है.


  • 08:52 (IST) 26 Jun 2023
    Coal India News

    कोल इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी अधिकारियों के एक संगठन ने गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के साथ उनके वेतन विवाद का समाधान नहीं होने तक हड़ताल पर जाने की धमकी दी है. इससे पहले कोयला मंत्रालय ने कहा था कि उसने गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के मजदूर संगठनों के साथ हुए वेतन संशोधन समझौते को मंजूरी दे दी है. ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ कोल एक्जीक्यूटिव्स (एआईएसीई) ने कोल इंडिया के चेयरमैन को लिखे पत्र में कहा कि गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के लिए नए वेतन समझौते के चलते कार्यकारी अधिकारियों के साथ वेतन विवाद होगा.


  • 08:52 (IST) 26 Jun 2023
    FII और DII डाटा

    शुक्रवार यानी 23 जून 2023 के कारोबार में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FIIs) नेट सेलर्स रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल डाटा के अनुसार FIIs ने शुक्रवार को 344.81 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DIIs) भी नेट सेलर्स रहे. उन्‍होंने 23 जून 2023 को 684.01 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.


  • 08:52 (IST) 26 Jun 2023
    क्रूड की कीमतों में गिरावट

    क्रूड की कीमतों में पिछले कुछ घंटों में गिरावट देखने को मिली है. ब्रेंट क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में करीब 0.39 फीसदी टूटकर 73.85 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. जबकि अमेरिकी क्रूड (WTI) भी 0.50 फीसदी टूटकर 69.16 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. ट्रेउर्स्‍ को एक बार फिर रेट हाइक की चिंता सता रही है, वहीं डिमांड में भी कमजोरी रहने की आशंका है.


  • 08:52 (IST) 26 Jun 2023
    एशियाई बाजारों में दबाव

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों पर दबाव देखने को मिल रहा है. SGX Nifty फ्लैट दिख रहा है तो निक्‍केई 225 में 0.20 फीसदी और स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.64 फीसदी की बढ़त है. वहीं हैंगसेंग में 0.42 फीसदी गिरावट है तो ताइवान वेटेढ 0.66 फीसदी कमजोर हुआ है. कोस्‍पी में 0.44 फीसदी तेजी है तो शंघाई कंपोजिट 1.42 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहा है.


  • 08:51 (IST) 26 Jun 2023
    Dow Jones 219 अंक टूटकर बंद

    शुक्रवार को कमजोर बंद होने के बाद स्‍टॉक फ्यूचर्स में फ्लैट ट्रेडिंग दिखी है. इसके पहले शुक्रवार को Dow Jones में 219.28 अंकों की कमजोरी रही और यह 33,727.43 के लेवल पर बंद हुआ है. S&P 500 इंडेक्‍स में 34 अंकों की गिरावट रही और यह 4,348.33के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq 138 अंक टूटकर 13,492.52 के लेवल पर बंद हुआ है. पिछले हफ्ते वीकली बेसिस पर भी तीनों इंडेक्‍स कमजोर होकर बंद हुए. Dow में पिछले हफ्ते 1.67 फीसदी, Nasdaq में 1.44 फीसदी और S&P 500 में 1 फीसदी कमजोरी आई.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo