scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स 362 अंक गिरकर बंद, निफ्टी 22005 पर, BAJFINANCE टॉप गेनर, BHARTIARTL टॉप लूजर

Share Market Today: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में कमजोरी देखने को मिली है.

Share Market Today: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में कमजोरी देखने को मिली है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Share Market News Updates Today

Stock Market News: सेंसेक्स में 362 अंकों की गिरावट रही है और यह 72470 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)

Stock Market Update Today: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में कमजोरी देखने को मिली है. सेंसेक्स में करीब 350 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. वहीं निफ्टी भी 22000 के करीब बंद हुआ है. आज के कारोबार मेंतकरीबन हर सेक्टर पर दबाव देखने को मिला है. निफ्टी पर सिर्फ मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 362 अंकों की गिरावट रही है और यह 72470 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 92 अंक टूटकर 22005 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में BAJFINANCE, NTPC, LT, AXISBANK, TATAMOTORS, INDUSINDBK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में POWERGRID, BHARTIARTL, WIPRO, HDFCBANK, KOTAKBANK, ULTRACEMCO शामिल हैं.

ग्लोबल संकेत रहे कमजोर

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones Industrial में 162 अंकों की गिरावट रही और यह 39,313.64 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 44 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 16,384.47 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 16 अंकों की गिरावट रही और यह 5,218.19 के लेवल पर बंद हुआ.

Advertisment
  • Mar 26, 2024 14:00 IST

    विप्रो जीई हेल्थकेयर निवेश

    विप्रो जीई हेल्थकेयर ने स्थानीय विनिर्माण और अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) को बढ़ाने के लिए अगले 5 साल में भारत में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की जानकारी दी. अग्रणी वैश्विक मेडटेक (चिकित्सकीय प्रौद्योगिकी), फार्मास्युटिकल डायग्नोस्टिक्स और डिजिटल समाधान प्रदाता कंपनी ने कहा कि निवेश के एक हिस्से के रूप में इसका 'मेड इन इंडिया' पीईटी सीटी डिस्कवरी आईक्यू स्कैनर 15 देशों में निर्यात किया जाएगा.



  • Mar 26, 2024 13:59 IST

    एक्सिस बैंक अमेरिकी डॉलर एफडी

    एक्सिस बैंक ने गुजरात के गिफ्ट सिटी स्थित आईएफएससी बैंकिंग यूनिट (आईबीयू) में एनआरआई ग्राहकों के लिए डिजिटल अमेरिकी डॉलर सावधि जमा (एफडी) शुरू करने की घोषणा की. बैंक ने एक बयान में कहा कि इसके साथ एक्सिस बैंक गिफ्ट सिटी डिपॉजिट के लिए डिजिटल यात्रा की पेशकश करने वाला पहला बैंक बन गया है.



  • Mar 26, 2024 13:57 IST

    फेडरल बैंक नई ब्रॉन्च

    निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक ने मलप्पुरम जिले के तनूर में राज्य की अपनी 600वीं शाखा खोली है. फेडरल बैंक की कार्यकारी निदेशक शालिनी वारियर ने इस मौके पर कहा कि प्रबंधन को केरल में 600 शाखाओं की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने की खुशी है. उन्होंने कहा कि तनूर की शाखा फेड-ई-स्टूडियो के जरिए प्रदान की जाने वाली हमारी प्रमुख डिजिटल क्षमताओं से लैस है.



  • Mar 26, 2024 11:33 IST

    एसएंडपी भारत की ग्रोथ

    एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने अगले वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत की ग्रोथ रेट का अनुमान बढ़ाकर 6.8 फीसदी कर दिया है. अमेरिका स्थित एजेंसी ने पिछले साल नवंबर में मजबूत घरेलू गति के बीच वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की ग्रोथ 6.4 फीसदी होने का अनुमान लगाया था. चालू वित्त वर्ष 2023-24 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 7.6 फीसदी की गोथ होने का अनुमान है.



  • Mar 26, 2024 10:33 IST

    SRM Contractors IPO Open

    इंजीनियरिंग कंस्‍ट्रक्‍शन एंड डेवलपमेंट कंपनी एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स (SRM Contractors) का आईपीओ आज 26 मार्च को निवेश के लिए खुल गया है. इसमें 28 मार्च तक सब्‍सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ का साइज 130 करोड़ रुपये है. इसमें पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 200-210 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी का स्‍टॉक 3 अप्रैल को शेयर बाजार में लिस्‍ट कराने की योजना है.



  • Mar 26, 2024 09:54 IST

    NSE पर F&O के तहत बैन

    एनएसई ने 26 मार्च के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में Biocon, SAIL, Tata Chemicals और Zee Entertainment Enterprises को बरकरार रखा है. जबकि Balrampur Chini Mills, Indus Towers और Piramal Enterprises को इस लिस्ट से हटा दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.



  • Mar 26, 2024 09:52 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 22 मार्च को शुद्ध रूप से 3,309.76 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 3,764.87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Mar 26, 2024 09:50 IST

    ब्रेंट क्रूड 86 डॉलर के पार

    ब्रेंट क्रूड 86.36 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 82.23 डॉलर प्रति बैरल के आस पास है. वहीं अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.3 फीसदी के आस पास बनी हुई है. जबकि डॉलर इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ 104.19 के लेवल पर है. 



  • Mar 26, 2024 09:50 IST

    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.07 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 में 0.13 फीसदी की गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.85 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग में करीब 0.03 फीसदी की मामूली तेजी है. ताइवान वेटेड में 0.58 फीसदी गिरावट है तो कोस्पी करीब 0.76 फीसदी मजबूत हुआ है. शंघाई कंपोजिट में 0.38 फीसदी कमजोरी है.



  • Mar 26, 2024 09:50 IST

    Dow Jones 162 अंक गिरकर बंद

    सोमवार को अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones Industrial में 162 अंकों की गिरावट रही और यह 39,313.64 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 44 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 16,384.47 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 16 अंकों की गिरावट रही और यह 5,218.19 के लेवल पर बंद हुआ.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex