/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/pBCabNOkKOW4JQPFv6LS.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. (pixabay)
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 900 अंकों से ज्यादा गिरावट रही है. जबकि निफ्टी 18850 के करीब आ गया है. आज के कारोबार में निफ्टी पर आटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, रियल्टी इंडेक्स, बैंक, फाइनेंशियल, फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 901 अंकों की गिरावट रही है और यह 63148 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 265 अंकों की कमजोरी रही है और यह 18857 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 26 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में AXISBANK, NTPC, HCLTECH, INDUSINDBK शामिल हैं. जबकि M&M, BAJFINANCE, ASIANPAINT, NESTLEIND, JSWSTEEL, BAJAJFINSV टॉप लूजर्स में हैं.
- 15:16 (IST) 26 Oct 2023पीएनबी का मुनाफा चार गुना
सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ चार गुना होकर 1,756.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. ब्याज आय बढ़ने और फंसे कर्जों के लिए प्रावधान की जरूरत कम होने से उसका लाभ बढ़ा है. पीएनबी ने वित्तीय नतीजों की जानकारी देते हुए कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका मुनाफा 411.27 करोड़ रुपये रहा था. आलोच्य तिमाही में बैंक की ब्याज आय 31 फीसदी बढ़कर 26,355 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 20,154 करोड़ रुपये थी.
- 14:00 (IST) 26 Oct 20236 दिन में निवेशकों के डुबे 19 लाख करोड़
बढ़ रहे जियो पॉलिटिकल टेंशन, यूएस यील्ड में तेजी, दरों में और बढ़ोतरी की संभावना जैसे फैक्टर्स ने शेयर बाजार का माहौल खराब कर दिया है. बाजार में बीते 10 कारोबारी दिनों में 9 बार गिरावट देखने को मिली है. 17 अक्टूबर के बाद से आज छठें कारोबारी दिन में निवेशकों की करीब 19 लाख करोड़ दौलत डूब गई. 17 अक्टूबर को बाजार बंद होने पर बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3,23,82,425.13 करोड़ था, जो आज 26 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे तक घटकर 3,04,76,795.36 करोड़ रह गया.
- 12:09 (IST) 26 Oct 2023एलएंडटी फाइनेंस की boAt के साथ पार्टनरशिप
एलएंडटी फाइनेंस ने वेयरेबल ब्रांड boAt के साथ साझेदारी की है. यह साझेदारी एलएंडटी फाइनेंस से दोपहिया वाहन के लिए लोन लेने वाले हर ग्राहक को मुफ्त स्मार्टवॉच की पेशकश करने के लिए की गई. इस साझेदारी की शर्तों के तहत ग्राहकों को उनके स्वास्थ्य और फिटनेस गतिविधियों की निगरानी के लिए तकनीकी-सक्षम सॉल्यूशन से लाभ होगा, जिसका उद्देश्य उन्हें स्वस्थ जीवन जीने में मदद करना है. इसके अलावा, एलएंडटी फाइनेंस के ग्राहक 4 साल तक की लोन अवधि के साथ 100% तक फंडिंग का लाभ उठा सकते हैं.
- 12:07 (IST) 26 Oct 2023स्टैंडर्ड चार्टर्ड, जुजार टिनवाला सीटीओओ
स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने आज भारत और दक्षिण एशिया के लिए चीफ टेक्नोलॉजी एंड ऑपरेशन ऑफिसर (CTOO) के रूप में जुजार टिनवाला की नियुक्ति की घोषणा की है. जुजार टिनवाला ने सरबजीत आनंद का स्थान लिया है, जिन्होंने बैंक के बाहर अन्य अवसरों को अपनाने का निर्णय लिया है. जुजार, जो पहले चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर थे, 26 साल से बैंक के साथ हैं. उन्होंने ऑपरेशन और टेक्नोलॉजी में अलग अलग टीमों का नेतृत्व किया है.
- 12:06 (IST) 26 Oct 2023RBI लोकपाल की बजाज फाइनेंस और बजाज ऑटो के साथ साझेदारी
भारतीय रिजर्व बैंक लोकपाल कार्यालय मुंबई ने बजाज फाइनेंस और बजाज ऑटो लिमिटेड के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी के तहत 19 और 20 अक्टूबर, 2023 को वालुज (औरंगाबाद) में बजाज ऑटो प्लांट परिसर में रिजर्व बैंक एकीकृत लोकपाल योजना (RBIOS), धोखाधड़ी जागरूकता और वित्तीय साक्षरता पर एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन लोगों को अपने वित्तीय हितों की रक्षा करने और बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र में उनके सामने आने वाले किसी भी मुद्दे का तुरंत समाधान खोजने के लिए सशक्त बनाने में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में काम करता है.
- 11:43 (IST) 26 Oct 2023Mamaearth IPO to Open
मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक खुला रहेगा. मामाअर्थ ने IPO के लिए प्राइस बैंड 308-324 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ का साइज 1701 करोड़ का है. इसमें 365 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, वहीं 4.12 करोड़ शेयरों का OFS होगा.
- 11:06 (IST) 26 Oct 2023IRM Energy Stock Listing
सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन के कारोबार से जुड़ी आईआरएम एनर्जी के स्टॉक की आज शेयर बाजार में सुस्त लिस्टिंग हुई है. आईआरएम एनर्जी का स्टॉक आज बीएसई पर 479 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ और कुछ देर में ही यह 465 रुपये तक टूट गया. जबकि आईपीओ प्राइस 480 रुपये था. यानी आईपीओ में पैसा लगाने वालों को घाटा हुआ है. आईपीओ का साइज 545 करोड़ रुपए था और यह पूरी तरह फ्रेश इश्यू था. कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड 480-505 रुपए प्रति शेयर तय किया था.
- 11:05 (IST) 26 Oct 2023Tech Mahindra News
सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी टेक महिंद्रा का सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का मुनाफा 61 फीसदी घटकर 505.3 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,299.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही में उसकी परिचालन आय 2 फीसदी घटकर 12,864 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 13,129.5 करोड़ रुपये थी.
- 11:04 (IST) 26 Oct 2023Axis Bank news
निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक का चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही का मुनाफा सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 5,864 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. एक्सिस बैंक ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,329 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. दूसरी तिमाही के दौरान उसका डूबे कर्ज के लिए प्रावधान बढ़कर 815 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 550 करोड़ रुपये था. एक्सिस बैंक की कुल आय समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बढ़कर 31,660 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 24,094 करोड़ रुपये थी.
- 11:04 (IST) 26 Oct 2023Infosys News
जेनरेटिव एआई में कंपनियों का निवेश तेजी से बढ़ रहा है और इसका उन्हें फायदा भी मिल रहा है. इंफोसिस की रिसर्च यूनिट आईकेआई ने एक रिपोर्ट में यह बात कही है. आईकेआई ने अनुमान जताया है कि अगले साल जनरेटिव एआई में कंपनियों का निवेश सालाना आधार पर 67 फीसदी बढ़ जाएगा. इसका मतलब यह है कि अगले साल अमेरिका और कनाडा की कंपनियों द्वारा छह अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा.
- 11:04 (IST) 26 Oct 2023Jubilant FoodWorks News
‘डोमिनोज पिज्जा’ और ‘डंकिन डोनट्स’ जैसी फास्ट-फूड श्रृंखला चलाने वाली कंपनी जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड (जेएफएल) का सितंबर तिमाही का मुनाफा 26.1 फीसदी घटकर 97.20 करोड़ रुपये पर आ गया है. कंपनी को एक साल पहले की समान तिमाही में 131.53 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 5.15 फीसदी बढ़कर 1,368.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 1,301.48 करोड़ रुपये थी. सितंबर तिमाही के दौरान जेएफएल का कुल खर्च 11.8 फीसदी बढ़कर 1,290.16 करोड़ रुपये हो गया.
- 09:34 (IST) 26 Oct 2023NSE पर F&O बैन लिस्ट में स्टॉक
एनएसई ने 26 अक्टूबर के लिए अपनी F&O बैन लिस्ट में आज Delta Corp को शामिल किया है. वहीं RBL Bank को लिस्ट में बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- 09:33 (IST) 26 Oct 2023FII और DII डाटा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रोविजनल डाटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) 25 अक्टूबर 2023 को नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 4236.60 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 25 अक्टूबर को 3569.36 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 09:32 (IST) 26 Oct 2023क्रूड 90 डॉलर के करीब
क्रूड की कीमतों में कल की तेजी के बाद आज हल्की गिरावट देखने को मिल रही है. आज इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 0.30 फीसदी फिसलकर 90 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. वहीं अमेरिकी क्रूड यानी WTI भी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 85.20 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. इजरायल और हमास के बीच जंग के चलते क्रूड की कीमतों में उतार चढ़ाव बना हुआ है.
- 09:28 (IST) 26 Oct 2023एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.30 फीसदी और निक्केई 225 में 1.96 फीसदी कमजोरी दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.56 फीसदी और हैंगसेंग में 0.94 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड में 1.47 फीसदी कमजोरी है तो कोस्पी में 2.12 फीसदी व शंघाई कंपोजिट में 0.28 फीसदी गिरावट दिख रही है.
- 09:28 (IST) 26 Oct 2023Dow Jones 105 अंक टूटकर बंद
बुधवार को अमेरिकी बाजार भी कमजोर होकर बंद हुए थे. बुधवार को Dow Jones में 105 अंकों की गिरावट रही और यह 33,035.93 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 319 अंकों की गिरावट रही और यह 12,821.22 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 61 अंक टूटकर 4,186.77 के लेवल पर बंद हुआ है.