/financial-express-hindi/media/post_banners/4juqVHSdO2vJS7B9YFck.jpg)
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार बिकवाली देखने को मिली है.
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में तेज गिरावट रही है. सेंसेक्स 950 अंकों से ज्यादा टूट गया है. जबकि निफ्टी 17000 के करीब आ गया है. बाजार में चौतरफा बिकवाली देखी गई है. बैंक, फाइनेंशियल और ऑटो शेयरों में जमकर बिकवाली रही है. निफ्टी पर ऑटो इंडेक्स 4 फीसदी के करीब कमजोर हुआ है. जबकि बैंक, फाइनेंशियल इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा कमजोरी रही. मेटल और रियल्टी इंडेक्स में 4 फीसदी गिरावट रही. सिर्फ आईटी इंडेक्स ही हरे निशान में बंद हुआ.
फिलहाल सेंसेक्स में 954 अंकों की गिरावट है और यह 57,145 के लेवल पर बंद हुआ है. निफ्टी में 311 अंकों की कमजोरी रही है और यह 17016 के लेवल पर बंद हुआ है. सेंसेक्स 30 के 23 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. आज के टॉप लूजर्स में TATASTEEL, MARUTI, M&M, INDUSINDBK, TITAN, NTPC, SBIN WIPRO शामिल हैं. बाजार की इस गिरावट में बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 6 लाख करोड़ घट गया. यह शुक्रवार के 2,76,64,566.79 करोड़ के मुकाबले आज 2,70,14,910.64 करोड़ रह गया.
- 14:54 (IST) 26 Sep 2022मारुति सुजुकी ने ग्रैंड विटारा पेश की
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपने नए मॉडल ग्रैंड विटारा को पेश किया है. कंपनी ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उसने तेजी से बढ़ते मध्यम आकार के एसयूवी खंड में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए यह मॉडल बाजार में उतारा है.
- 14:53 (IST) 26 Sep 2022अनिल अंबानी को राहत
बांबे हाई कोर्ट ने आयकर विभाग को निर्देश दिया है कि वह रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी के खिलाफ 17 नवंबर तक कोई दंडात्मक कार्रवाई न करे. आयकर विभाग ने अंबानी को काला धन कानून के तहत नोटिस भेजकर पूछा था कि आखिर उन पर मुकदमा क्यों न चलाया जाए. आयकर विभाग ने आठ अगस्त, 2022 को अंबानी को दो स्विस बैंक खातों में रखे 814 करोड़ रुपये से अधिक के अघोषित धन पर नोटिस जारी किया था और आरोप लगाया कि उन्होंने कथित रूप से 420 करोड़ रुपये की कर चोरी की.
- 14:51 (IST) 26 Sep 2022350 करोड़ रुपये का निवेश करेगा PVR
मल्टीप्लेक्स श्रृंखला का संचालन करने वाली पीवीआर सिनेमाज की चालू वित्त वर्ष 2022-23 में 100 नयी स्क्रीन शुरू करने की योजना है. इसके लिये कंपनी 350 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. पीवीआर के मुख्य कार्यकारी गौतम दत्ता ने यह जानकारी दी.
- 14:50 (IST) 26 Sep 2022वैपकॉस में सरकार बेचेगी हिस्सेदारी
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी वैपकॉस लिमिटेड ने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास आवेदन किया है. मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के अनुसार सार्वजनिक निर्गम के तहत कंपनी की प्रवर्तक भारत सरकार द्वारा 32,500,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) करेगी. आईपीओ पूरी तरह ओएफएस के रूप में होगा और इनमें कोई भी ताजा निर्गम शामिल नहीं है.
- 12:19 (IST) 26 Sep 2022भारत की ग्रोथ का अनुमान
एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने सोमवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.3 फीसदी रह सकती है. साथ ही रेटिंग एजेंसी ने कहा कि महंगाई 2022 के अंत तक 6 फीसदी के ऊपर रह सकती है. आरबीआई ने महंगाई की अधिकतम सीमा 6 फीसदी तय की है. हालांकि महंगाई लगातार इस स्तर से ऊपर बनी हुई है.
- 12:18 (IST) 26 Sep 2022भारत में बनेगा ऐपल आईफोन 14
ऐपल का सबसे नया फोन 'आईफोन-14' अब भारत में बनाया जाएगा. कंपनी चीन के बाद दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार में विनिर्माण के लिए बड़ा दांव लगा रही है. ऐपल ने भारत में 2017 में आईफोन एसई के साथ विनिर्माण शुरू किया था. आज कंपनी देश में अपने कुछ सबसे उन्नत आईफोन बनाती है, जिनमें आईफोन एसई, आईफोन 12, आईफोन 13 और अब आईफोन 14 शामिल हैं.
- 12:16 (IST) 26 Sep 2022रुपया 81.52 प्रति डॉलर के पार
अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 43 पैसे टूटकर 81.52 के सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया. इस दौरान निवेशकों के बीच जोखिम से बचने की भावना से भी रुपये पर दबाव बना. आज रुपया डॉलर के मुकाबले 81.47 पर खुला, फिर गिरकर 81.52 पर आ गया. रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले 43 पैसे टूटा है. यह शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 30 पैसे टूटकर 81.09 पर बंद हुआ था.
- 10:13 (IST) 26 Sep 2022Harsha Engineers Share Price
हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल लिमिटेड (Harsha Engineers) के शेयरों की आज स्टॉक मार्केट में मजबूत लिस्टिंग हुई है. IPO के तहत अपर प्राइस बैंड 330 रुपये था, जबकि बीएसई पर यह 425 रुपये पर लिस्ट हुआ है. यानी लिस्टिंग 29 फीसदी के प्रीमियम पर हुई है. हर शेयर पर निवेशकों को एक झटके में ही 95 रुपये का मुनाफा हुआ है.
- 10:12 (IST) 26 Sep 2022RailTel Corporation of India News
सरकार ने रेलटेल कॉर्पोरेशन के सीएमडी के रूप में संजय कुमार की नियुक्ति की. भारत सरकार ने 23 सितंबर से संजय कुमार को कंपनी का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है.
- 10:12 (IST) 26 Sep 2022Suzlon Energy News
राज्य संचालित यूटिलिटी फर्म ने कहा कि उसके बोर्ड ने 240 करोड़ शेयरों के राइट्स इश्यू के जरिए 1,200 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी है.
- 10:12 (IST) 26 Sep 2022Britannia Industries News
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने वरुण बेरी को कार्यकारी उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में पदोन्नत किया गया है. वहीं रजनीत कोहली को तत्काल प्रभाव से कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है. रजनीत कोहली आगे वरुण बेरी को रिपोर्ट करेंगे.
- 10:11 (IST) 26 Sep 2022Coal India News
राज्य के स्वामित्व वाली कोल इंडिया ने चार सरफेस गैसिफिकेशन परियोजनाओं की स्थापना के लिए तीन सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों - भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और गेल (इंडिया) के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर करेगी. सरकार का लक्ष्य अगले 8 साल में कच्चे तेल के आयात को कम करने के लिए 100 मिलियन टन कोयला गैसिफिकेशन हासिल करना है.
- 10:11 (IST) 26 Sep 2022PI Industries
प्रमोटर मयंक सिंघल ने पीआई इंडस्ट्रीज की 0.6 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी. प्रमोटर मयंक सिंघल ने ओपेन मार्केट ट्रांजेक्शन के जरिए कंपनी में 0.6 फीसदी हिस्सेदारी या 10 लाख शेयर बेचे हैं. ये शेयर 3,150 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे गए.
- 10:11 (IST) 26 Sep 2022State Bank of India
बैंक ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर के माध्यम से 4,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
- 10:10 (IST) 26 Sep 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड में भारी गिरावट है. क्रूड 86 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. वहीं अमेरिकी क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.7 फीसदी के पार चला गया है.
- 10:10 (IST) 26 Sep 2022एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.83 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में 2.31 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स करीब 1 फीसदी और हैंगसेंग 0.04 फीसदी कमजोर दिख रहा है. ताइवान वेटेड में 2 फीसदी और कोस्पी में 2.5 फीसदी गिरावट है. जबकि शंघाई कंपोजिट फ्लैट नजर आ रहा है.
- 10:09 (IST) 26 Sep 2022अमेरिकी बाजारों में रही गिरावट
शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली थी. शुक्रवार को Dow Jones में 486.27 अंकों या 1.62 फीसदी गिरावट रही और यह 29,590.41 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 1.72 फीसदी कमजोरी रही और यह 3,693.23 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 1.8 फीसदी गिरावट रही और यह 10,867.93 के लेवल पर बंद हुआ.