scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्‍स 173 अंक मजबूत होकर बंद, निफ्टी 19716 पर; LT-ITC टॉप गेनर्स, TITAN टॉप लूजर

Stock Market News: सेंसेक्स में 173 अंकों की तेजी रही है और यह 66119 के लेवल पर बंद हुआ है. निफ्टी करीब 52 अंक बढ़कर 19,716 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्स में 173 अंकों की तेजी रही है और यह 66119 के लेवल पर बंद हुआ है. निफ्टी करीब 52 अंक बढ़कर 19,716 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Share Market News

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. (pixabay)

Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार मजबूत होकर बंद हुए हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में तेजी रही है. सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा मजबूत होकर हुआ है. वहीं निफ्टी 19700 के पार किल गया. आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी पर सिर्फ बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि आईटी, ऑटो, मेटल, फार्मा और रियल्‍टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 173 अंकों की तेजी रही है और यह 66119 के लेवल पर बंद हुआ है. निफ्टी करीब 52 अंक बढ़कर 19,716 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है और सेंसेक्स 30 के 20 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में LT, ITC, SUNPHARMA, MARUTI, RELIANCE, AXISBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TITAN, SBI, ICICIBANK, HDFCBANK, TATASTEEL शामिल हैं.


  • 14:44 (IST) 27 Sep 2023
    अडानी पोर्ट्स बॉन्ड खरीदेगी वापस

    अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) 19.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर के अन्य बॉन्ड वापस खरीदेगी. अमेरिकी वित्तीय शोध एवं निवेश कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च के गड़बड़ी व धोखाधड़ी के आरोप लगाने के बाद गौतम अडानी ग्रुप निवेशकों के बीच विश्वास बढ़ाने की कोशिश में जुटा है और यह कदम उसी का हिस्सा है. एपीएसईजेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि वह अपने नकदी भंडार का इस्तेमाल करके 2024 में देय 19.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर के बॉन्ड वापस खरीदेगी.


  • 12:55 (IST) 27 Sep 2023
    आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ट्रैवल इंश्योरेंस

    27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने भारतीय यात्रियों के इंटरनेशनल ट्रैवल विहैबियर पर अपने हालिया कंज्यूमर स्टडी के निष्कर्ष प्रकाशित किए हैं. इसमें कंपनी ने पाया कि 76 फीसदी लोगों ने अपनी लेटेस्‍ट यात्रा के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदा है. वहीं इनमें करीब 92 फीसदी लोग ऐसे थे, जो अपनी अगली यात्रा के लिए इसे खरीदने का इरादा रखते हैं. रिसर्च में शामिल 73 फीसदी लोगों को ट्रैवल इंश्योरेंस को लेकर जागरूकता है और वे इसका महत्व अच्छे से समझते हैं. यह इस बात का प्रमाण है कि अब लोगों को अपनी यात्रा अनुभव को सुरक्षित बनाने के प्रति जागरूकता बढ़ रही है. 78 फीसदी भागीदारी के साथ बच्चों वाले मैरिड कपल सबसे अधिक ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदने वाले वर्ग के रूप में उभरे हैं.


  • 12:11 (IST) 27 Sep 2023
    Signature Global (India) Listing

    रियल्टी कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड का स्‍टॉक आज शेयर बाजार में लिस्‍ट हो गया. कंपनी का स्‍टॉक बीएसई पर 445 रुपये पर लिस्‍ट हुआ, जबकि आईपीओ के तहत अपर प्राइस बैंड 385 रुपये था. इस लिहाज से स्‍टॉक ने लिस्टिंग पर करीब 16 फीसदी रिटर्न दिया है. इंट्राडे में यह 452 रुपये तक मजबूत हुआ. सिग्नेचर ग्लोबल का आईपीओ भी 20 सितंबर से 22 सितंबर तक खुला था. आईपीओ का साइज 730 करोड़ रुपये, जबकि प्राइस बैंड 366-385 रुपये प्रति शेयर था.


  • 11:35 (IST) 27 Sep 2023
    Sai Silks Kalamandir News

    एथनिक कपड़ों की बिक्री करने वाली साईं सिल्क (कलामंदिर) (Sai Silks Kalamandir IPO) का स्‍टॉक आज शेयर बाजार में लिस्‍ट हो गया है. हालांकि कंपी की स्‍टॉक मार्केट में लिस्टिंग सुस्‍त रही और यह 222 रुपये इश्‍यू प्राइस की तुलना में 4 फीसदी प्रीमियम के साथ 231 रुपये पर लिस्‍ट हुआ. वहीं इंट्राडे में यह 238 रुपये तक पहुंच गया, यानी इश्‍यू प्राइस से 7 फीसदी मजबूत हुआ. आईपीओ का साइज 1201 करोड़ का था. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 210-222 रुपये प्रति शेयर तय किया था.


  • 11:34 (IST) 27 Sep 2023
    Interglobe Aviation News

    इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने कहा है कि भारत दुनिया के सबसे प्रतिस्पर्धी विमानन बाजारों में से एक है.उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार में काफी प्रतिस्पर्धा है. इंडिगो 63 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी के साथ घरेलू बाजार में सबसे बड़ी विमानन कंपनी है. इसके अलावा एयरलाइन अपने अंतरराष्ट्रीय परिचालन का भी विस्तार कर रही है. एयरलाइन 32 अंतरराष्ट्रीय और 81 घरेलू गंतव्यों को जोड़ती है.


  • 11:33 (IST) 27 Sep 2023
    Cipla News

    औषधि बनाने वाली कंपनी सिप्ला ने हिमाचल प्रदेश के अस्पतालों और दवा दुकानों में महत्वपूर्ण दवाएं तुरंत पहुंचाने के लिये ड्रोन आधारित डिलिवरी सेवा शुरू की है. इसके लिए कंपनी ने स्काई एयर मोबिलिटी के साथ भागीदारी की है. मुंबई की कंपनी का लक्ष्य इस पहल के तहत हृदय, श्वसन और अन्य गंभीर बीमारियों के उपचार के लिये दवाओं की डिलिवरी करना है. सिप्ला ने कहा कि ड्रोन के इस्तेमाल से दूरदराज के इलाकों में दवा दुकादनदारों और क्लीनिक को दवाओं की समय पर डिलिवरी में मदद मिलेगी.


  • 11:17 (IST) 27 Sep 2023
    Tata Steel News

    टाटा स्टील के सीईओ और प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन ने कहा कि भारत में ईंधन के रूप में हरित हाइड्रोजन की उपलब्धता से इस्पात विनिर्माण के लिए कोयले पर निर्भरता कम करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस्पात बनाने का तरीका बदल रहा है और आगे भी बदलता रहेगा, क्योंकि उद्योग नए संयंत्र लगा रहे हैं. ईंधन के रूप में हाइड्रोजन की उपलब्धता कोयले पर निर्भरता कम करने के लिहाज से महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में मुख्य कच्चे माल के रूप में लौह अयस्क की जगह ‘स्क्रैप’ ले लेगा.


  • 11:16 (IST) 27 Sep 2023
    Shree Renuka Sugars News

    श्री रेणुका शुगर्स ने कहा कि उसने 235.5 करोड़ रुपये में अनामिका शुगर मिल्स में 100 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक समझौता किया है. श्री रेणुका शुगर्स ने शेयर बाजार को बताया कि अनामिका शुगर मिल्स प्राइवेट लिमिटेड के 100 फीसदी इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण के लिए उसके साथ 26 सितंबर 2023 को एक बाध्यकारी समझौता यानी शेयर खरीद समझौता किया गया. कंपनी का इरादा सबसे बड़े चीनी उत्पादक राज्यों में से एक उत्तर प्रदेश में उपस्थिति को मजबूत करना और उत्तर तथा पूर्वी भारत के बाजारों की जरूरत को पूरा करना है.


  • 11:16 (IST) 27 Sep 2023
    Infosys News

    देश के दूसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज प्रोवाइडर ने संयुक्त रूप से उद्योग-अग्रणी समाधान विकसित करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ सहयोग की घोषणा की है. ये समाधान इंफोसिस के टोपाज और अमेरिकी टेक दिग्गज की एज्‍योर ओपेनएआई सर्विसेज और एज्‍योर कॉग्निटिव सर्विसेज का लाभ उठाएंगे. दोनों संगठन कई उद्योगों में एआई-सक्षम समाधानों के साथ एंटरप्राइजेज फंक्‍शन को बढ़ाने के लिए अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) क्षमताओं को एक साथ ला रहे हैं.


  • 11:15 (IST) 27 Sep 2023
    NSE पर F&O के तहत बैन

    NSE पर 26 सितंबर को F&O के तहत 6 शेयरों में ट्रेडिंग बैन रहेगी. NSE ने अपने बैन लिस्ट में आज Delta Corp और India Cements को जोड़ा है. जबकि Balrampur Chini Mills, Canara Bank, Hindustan Copper और Indiabulls Housing Finance को बरकरार रखा है. वहीं Granules India को लिस्‍ट से बाहर किया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल हैं जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर गए हैं.


  • 11:14 (IST) 27 Sep 2023
    FIIs और DIIs डाटा

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रोविजनल डाटा के अनुसार 26 सितंबर को फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. FII ने 26 सितंबर को 693.47 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्होंने मंगलवार को 714.75 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.


  • 10:12 (IST) 27 Sep 2023
    क्रूड में फ्लैट ट्रेडिंग

    बीते 3 दिनों से क्रूड एक दायरे में कारोबार कर रहा है. क्रूड 93 से 94 डॉलर प्रति बैरल के दायरे में बना हुआ है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 11 सेंटी कमजोर होकर 93.18 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड यानी WTI फ्लैट 89.67 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. यूएस फेड ने हाल ही में संकेत दिए हैं कि ब्‍याज दरों में एक और बढ़ोतरी इस साल हो सकती है. जिससे संकेत हैं कि महंगाई अभी एक इश्‍यू बना हुआ है और इकोनॉमी पर दबाव दिख सगकता है. इससे क्रूड की डिमांड में कुछ नरमी आई है.


  • 10:08 (IST) 27 Sep 2023
    एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.06 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 में 0.53 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स 0.76 फीसदी कमजोर हुआ है तो हैंगसेंग में 0.84 फीसदी की बढ़त है. ताइवान वेटेड फ्लैट है तो कोस्पी में 0.53 फीसदी गिरावट है. शंघाई कंपोजिट में 0.29 फीसदी बढ़त है.


  • 10:08 (IST) 27 Sep 2023
    अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद

    मंगलवार को अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए. मंगलवार को Dow Jones में 388 अंकों की गिरावट रही और यह 33,618.88 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 208 अंकों की कमजोरी रही और यह 13,063.61 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 64 अंक टूटकर 4273.53 के लेवल पर बंद हुआ है.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo